देखिए: WWE WrestleMania 40 के खूबसूरत स्टेज की तस्वीरें आई सामने, देखते ही खुशी से भर जाएगा आपका दिल

फैंस इस इवेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
WWE ने WrestleMania 40 को यादगार बनाने की फुल तैयारी की हुई है। कई धमाकेदार मुकाबलों का ऐलान किया जा चुका है, कई चैंपियनशिप बेल्ट दांव पर लगी होंगी और कई स्टोरीलाइंस में दुश्मनी का एंगल फैंस का भरपूर मनोरंजन करने के लिए तैयार है। इस बीच WWE ने स्टेडियम में चकाचौंध से भी लोगों का दिल जीतने का प्लान बनाया है क्योंकि WrestleMania 40 के सेट की ऑफिशियल तस्वीरें सामने आ गई हैं, जो बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
WWE WrestleMania 40 के स्टेज का लुक सामने आया
आपको बता दें कि WrestleMania 40 को ‘WrestleMania XL’ के रूप में प्रोमोट किया जा रहा है। अब WWE ने यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर WrestleMania 40 के स्टेज का वीडियो शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टेज के ऊपर बड़े-बड़े अक्षरों में ‘WRESTLEMANIA‘ बना हुआ है और एंट्रेंस रैम्प के दोनों साइड बड़े-बड़े अक्षरों में ‘XL’ लिखा हुआ है। वीडियो को देख पता चल रहा है कि इस बार पाइरो वर्क भी लाजवाब रह सकता है और आसमान में फूट रहे पटाखे क्राउड का मन मोह रहे होंगे।
पिछले साल की बात करें तो रेसलमेनिया का आयोजन लॉस एंजेलिस में हुआ था, इसलिए WrestleMania 39 के स्टेज को हॉलीवुड की तरह सिनेमैटिक लुक दिया गया था। मगर WrestleMania 40 में स्टेज पर हर एक चीज को काफी बड़े साइज में प्रदर्शित किया गया है, जिससे संकेत मिल रहे हैं कि इस बार WWE बहुत ग्रैंड तरीके से इस इवेंट का आयोजन करने वाली है।
WrestleMania 40 में कई बड़े सेलिब्रिटी शिरकत कर सकते हैं
WrestleMania 40 केवल अपने शानदार स्टेज के लिए नहीं बल्कि धमाकेदार मैचों के लिए भी यादगार बनने वाला है। इसके अलावा शो में कई दिग्गज सुपरस्टार्स और सेलिब्रिटी भी अपीयरेंस दे सकते हैं। स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन, द अंडरटेकर जैसे दिग्गज रेसलर्स के अलावा अमेरिकी रैपर लिल वेन, NFL के स्टार खिलाड़ी जेसन केल्सी और ट्रेविस केल्सी भी इस शो में शिरकत कर सकते हैं। यहां तक कि काफी लोगों का मानना है कि टेलर स्विफ्ट भी रेसलमेनिया 40 में आकर धमाल मचा सकती हैं।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- पांच क्रिकेटर्स जिन्होंने 2025 में कमाए हैं सबसे ज्यादा पैसे
- WWE के पांच सबसे युवा यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन
- WWE इतिहास के पांच सबसे चौंकाने वाले रिटर्न
- अदार पूनावाला बनेंगे RCB के नए मालिक? IPL 2026 से पहले मची हलचल
- सुरजीत सिंह और पूजा काजला को कबड्डी में शानदार प्रदर्शन का मिलेगा इनाम, दोनों सितारों का अर्जुन अवार्ड से किया जाएगा सम्मान