WWE Wrestlepalooza 2025 रिजल्ट्स और विजेता: ब्रॉक लैसनर ने जॉन सीना को दी मात, कोडी रोड्स का दबदबा बरकरार

WWE Wrestlepalooza 2025 में एक से बढ़कर एक जबरदस्त मैच हुए।
WWE Wrestlepalooza 2025 की शुरुआत ब्रॉक लैसनर और जॉन सीना के धमाकेदार मैच से हुई, जिसमें पॉल हेमन ने लैसनर को दोबारा जॉइन किया। स्टैफनी वैकर नई वीमेंस वर्ल्ड चैंपियन बन गई हैं, वहीं एजे ली ने साल 2015 के बाद WWE में अपनी पहली जीत दर्ज की। कोडी रोड्स ने भी अपने टाइटल को डिफेंड किया।
WWE Wrestlepalooza 2025 की शुरुआत ट्रिपल एच ने की, जहां उन्होंने एक नए दौर की शुरुआत की बात कही। उनके सैगमेंट के बाद पैट मैकेफी को एंट्री पर ओवेशन दिया गया। क्राउड ने भी पैट मैकेफी को जबरदस्त अंदाज में चीयर किया।
Wrestlepalooza 2025 फुल रिजल्ट्स-
ब्रॉक लैसनर vs जॉन सीना
पॉल हेमन, एक बार फिर ब्रॉक लैसनर के साथ आ गए हैं। लैसनर ने शुरुआत में ही आक्रामक रुख अपनाया और जॉन सीना को रिंग में इधर से उधर पटकते हुए उनका बुरा हाल करने की कोशिश की। लैसनर ने पहले रनिंग पावरस्लैम और फिर मैच का पहला जर्मन सुपलेक्स लगाया।
जॉन सीना वापसी का प्रयास कर रहे थे, लेकिन ‘द बीस्ट’ ने एक और जर्मन सुपलेक्स लगा दिया। जॉन ने लगातार 3 शोल्डर टैकल लगाए, लेकिन लैसनर गिरने को तैयार नहीं थे। एटीट्यूड एडजस्टमेंट लगाया, लेकिन लैसनर ने किकआउट कर दिया।
लैसनर ने अचानक खड़े होकर एफ5 लगाया, लेकिन अगले ही पल लगड़ाते दिखे। लैसनर ने मैच का चौथा एफ5 लगाया, वहीं जॉन सीना जैसे रिंग में रेंग रहे थे। तभी ब्रॉक लैसनर ने मैच का 5वां और आखिरी एफ5 लगाने के बाद जॉन सीना को पिन करके जीत दर्ज की।
विजेता: ब्रॉक लैसनर
मैच के बाद लैसनर दोबारा रिंग में गए और रेफरी को एफ5 लगा दिया। उसके बाद उन्होंने जॉन सीना को भी एफ5 लगा दिया। जॉन सीना की ऐसी हालत देख क्राउड में एक बच्चा रोने लगा था।
द उसोज vs द विजन (गेस्ट रेफरी – एलए नाइट)
मैच शुरू होने से पहले जो जे उसो और ब्रॉन ब्रेकर की झड़प हुई। एलए नाइट ने आकर बीच बचाव किया। जे उसो और ब्रॉन्सन रीड ने मैच की शुरुआत की। जबरदस्त टक्कर के बीच द उसोज एक साथ आए और रीड को डबल सुपरकिक और उसके तुरंत बाद डबल अपरकट लगाया। ब्रॉन ब्रेकर को टैग मिला और आते ही जिमी उसो को लगातार कई सारे पंच जड़ दिए।
रेफरी एलए नाइट की नजरों से बचकर ब्रॉन्सन रीड ने रिंग के नीचे से स्टील चेयर निकाली, लेकिन नाइट ने उन्हें देख लिया। रीड ने एलए नाइट की आंखों के सामने जिमी उसो पर स्टील चेयर से वार किया, लेकिन नाइट ने उन्हें डिसक्वालीफाई नहीं किया। रीड रिंग में टेबल भी ले आए, वहीं टैग मिलने के बाद ब्रेकर ने फिर जिमी उसो का बुरा हाल कर दिया। बुरा हाल होने के बाद जिमी ने आखिरकार जे उसो को टैग दिया था।
द उसोज ने रिंग में टेबल सेट की, लेकिन द विजन ने पीछे से उनपर अटैक कर दिया। उसोज ने रीड और ब्रेकर को लगातार अंतराल में सुपरकिक्स लगाईं। जे उसो ने स्पीयर लगाया, लेकिन ब्रेकर ने किकआउट कर दिया। एलए नाइट की जे उसो के साथ बहस हो गई, तभी रिंगसाइड से पॉल हेमन ने ब्रेकर को स्टील चेयर दी।
जे उसो ने ब्रेकर को सुपरकिक लगाने के बाद चेयर से वार करना चाहा, लेकिन ब्रेकर हट गए। जे उसो ने करीब-करीब नाइट को स्टील चेयर से हिट कर ही दिया था। ब्रेकर ने द उसोज को कॉर्नर पर रखी टेबल पर स्पीयर लगाया। इसके बाद ब्रॉन्सन रीड ने टैग लेने के बाद जे उसो को सुनामी लगाने के बाद पिन करके जीत दर्ज की।
विजेता: द विजन
इयो स्काई vs स्टैफनी वैकर (वैकेंट वीमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप)
मैच से पहले टिफनी स्ट्रैटन को रिंगसाइड पर दिखाया गया। स्काई और वैकर ने शुरुआत में शानदार टेक्निकल रेसलिंग स्किल्स दिखाई, उनके बीच मैट रेसलिंग भी देखी गई। इसी शानदार टेक्निकल रेसलिंग के लिए फैंस ने दोनों रेसलर्स के लिए तालियां बजाईं।
स्काई ने सनसेट फ्लिप लगाया, लेकिन वैकर ने उसे काउंटर कर दिया। कुछ देर बाद स्काई ने एप्रन पर वैकर को फिर से सनसेट फ्लिप पावरबॉम्ब लगा दिया। पहले स्काई ने जर्मन सुपलेक्स लगाया, तभी वैकर ने एक मूव को काउंटर करके अपना जर्मन सुपलेक्स लगा दिया।
दोनों रेसलर थकी हुई नजर आने लगी थीं और क्राउड ने भी ‘This is Awesome’ के चैंट किए। इसी बीच स्काई ने मूनसॉल्ट लगाने की कोशिश की, लेकिन वैकर नीचे से हट गईं और स्काई घुटनों के बल मैट पर लैंड हुईं। मौके का फायदा उठाकर वैकर ने वाइल्ड स्पायरल स्प्लैश लगाया और पिन करके मैच जीता।
विजेता: स्टैफनी वैकर
मैच के बाद स्टैफनी वैकर विमेंस वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद इमोशनल हो गईं और स्काई के सामने झुककर उनका भी धन्यवाद किया। स्टैफनी क्राउड में बैठे अपने पिता से भी मिलीं, दोनों की आंखों में आंसू थे।
सैथ रॉलिंस-बैकी लिंच vs सीएम पंक-एजे ली
एजे ली मैच शुरू करना चाहती थीं, लेकिन बैकी लिंच ने कोई भाव नहीं दिया। सीएम पंक और सैथ रॉलिंस ने मैच की शुरुआत की, लेकिन कुछ ही पलों बाद बैकी ने ब्लाइंड टैग ले लिया। क्राउड चाहता था कि पंक, बैकी को GTS लगाएं। लिंच ने पंक को थप्पड़ लगाया, वहीं एजे ली ने लिंच को पकड़ने के लिए दौड़ लगा दी। दूसरी ओर रिंग में पंक ने रॉलिंस को पीटना शुरू कर दिया।
रॉलिंस ने पेडिग्री का प्रयास किया, लेकिन पंक उससे बच निकले। वहीं रिंग कॉर्नर पर खड़े रहकर एजे ली और बैकी लिंच विरोधी रेसलर पर हमला करने में कसर नहीं छोड़ रही थीं। लिंच ने सीएम पंक पर चीप शॉट लगाया, इस कारण रेफरी ने रॉलिंस को भी चेतावनी दी। पंक फ्रंट फेसलॉक से निकल कर एजे ली को टैग देना चाहते थे, लेकिन बैकी लिंच ने रेफरी का ध्यान भटका दिया। रॉलिंस और बैकी ने मिलकर पंक पर हमला कर दिया।
सीएम पंक ने एजे ली को टैग दिया और अब सामने थीं बैकी लिंच। ली ने बैकी के बाल पकड़ कर उन्हें मैट पर पटक दिया, और उन्हें सेकेंड रोप से 10 पंच भी लगाए। जबरदस्त अटैक के बाद ली ने पिन का प्रयास किया, लेकिन बैकी लिंच ने किकआउट कर दिया। बैकी ने थप्पड़ लगाया, ली ने भी जवाब में थप्पड़ जड़ दिया। पंक और ली ने सैथ और बैकी को डबल रनिंग नी लगाया।
ली ने हेड सिजर लगाया, वहीं बैकी ने काउंटर करके डिस आर्म हर मूव लगा दिया। बैकी और सैथ ने डबल पेडिग्री लगाया, लेकिन पंक और ली ने किकआउट कर दिया। पंक ने रॉलिंस को पंच लगाए, वहीं बैकी ने पंक को थप्पड़ लगा दिया। बैकी लिंच ने सीएम पंक को शार्पशूटर लगाया, लेकिन पंक ने उसे काउंटर करके बैकी को ही शार्पशूटर लगा दिया।
एक तरफ ली और लिंच, वहीं पंक और रॉलिंस रिंग में ही आपस में भिड़ गए। लिंच ने ली को मैनहैंडल स्लैम लगाने का प्रयास किया, लेकिन ली ने काउंटर करके ब्लैक विडो लगा दिया, जिसके कारण दर्द में आकर बैकी लिंच ने टैप आउट कर दिया।
विजेता: सीएम पंक और एजे ली
द अंडरटेकर का सैगमेंट
द अंडरटेकर ने मोटरसाइकिल पर एंट्री ली। वो स्टैफनी मैकमैहन और WWE प्रेसिडेंट निक खान के समक्ष खड़े हुए। अंडरटेकर ने बताया कि वो यहां एक चेक लेने आए हैं। अंडरटेकर ने घोषणा करके बताया कि स्टैफनी मैकमैहन 2026 क्लास की WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाली हैं।
कोडी रोड्स vs ड्रू मैकइंटायर – अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप
मेन इवेंट मैच की शुरुआत में कोडी रोड्स ने ड्रू मैकइंटायर को थप्पड़ लगाया, लेकिन वो हंसने लगे। दोनों ने एक-दूसरे पर पंचों की बरसात की, तभी रोड्स ने कोडी कटर लगा दिया, लेकिन मैकइंटायर ने किकआउट कर दिया। रोड्स ने एप्रन पर मैकइंटायर के सिर पर स्प्रिंगबोर्ड किक लगा दी। रोड्स ने सुसाइड डाइव लगाने का प्रयास किया, लेकिन मैकइंटायर ने उन्हें कैच करके कमेंट्री टेबल पर पटक दिया।
मैकइंटायर ने बैली तो बैली सुपलेक्स लगाया। उन्होंने रोड्स के पैर को निशाना बनाया स्टील स्टेप्स पर रखकर एलाबामा स्लैम लगा दिया। रोड्स ने भी वापसी करके जबरदस्त पावरस्लैम लगाया। मैकइंटायर ने व्हाइट नॉइज एवलांच लगाया, लेकिन रोड्स ने किकआउट कर दिया। वहीं रोड्स ने क्लेमोर किक को काउंटर करके पावरबॉम्ब लगाया, लेकिन मैकइंटायर ने किक आउट कर दिया। मैकइंटायर ने फिर क्लेमोर किक लगाई, लेकिन रोड्स ने फिर से उसे काउंटर करके फिगर 4 लॉक लगा दिया।
मैकइंटायर ने पहले सोमरसॉल्ट सेंटन लगाया और फिर क्लेमोर किक लगाई, लेकिन रोड्स भी हार मानने को तैयार नहीं थे और किकआउट कर दिया। मैकइंटायर रिंग के बाहर क्लेमोर किक लगाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन रोड्स के हट जाने के कारण मैकइंटायर का पैर कमेंट्री टेबल को फाड़कर उसके पार चला गया।
मैकइंटायर को खड़े होने में दिक्कत हो रही थी। रोड्स ने इसी मौके का फायदा उठाकर रोड्स ने कोडी कटर लगाने का प्रयास किया, लेकिन मैकइंटायर ने उन्हें हवा में ग्लास्गो किस लगा दी। मैकइंटायर क्लेमोर किक लगाने गए, लेकिन पैर में दर्द के कारण ऐसा नहीं कर पाए। रोड्स ने पहले कोडी कटर और फिर क्रॉस रोड्स लगाकर पिन के जरिए जीत दर्ज की।
विजेता: कोडी रोड्स
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, ईशान किशन और रिंकू सिंह को मिला इनाम
- क्या WWE से होने वाली है Triple H की छुट्टी? John Cena के रिटायरमेंट मैच के बाद कंपनी में चल रही है गर्मा गर्मी
- टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी