RR vs MI: Yuzvendra Chahal ने आईपीएल में रचा इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाले बने पहले गेंदबाज

युजवेंद्र चहल ने मोहम्मद नबी को आउट कर अपना 200वां आईपीएल विकेट हासिल किया।
राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस (RR vs MI) के बीच खेले जा रहे आईपीएल 2024 के 38वें मैच में दिग्गज भारतीय गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने इतिहास रच दिया। बता दें लेग स्पिन किंग ने इस मैच में अपना 200वां विकेट हासिल किया, उन्होंने ये कारनामा मोहम्मद नबी को अपने पहले ही ओवर में आउट करके किया। इस विकेट के साथ ही चहल इस लीग के इतिहास में 200वां विकेट हासिल करने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं, उनके अलावा ये काम अब तक कोई भी गेंदबाज नहीं कर पाया है।
IPL में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने Yuzvendra Chahal
इस सीजन पर्पल कैप की दौड़ में शामिल चहल का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है और इस मैच में उन्होंने नबी का शिकार करते ही एक और बड़ी उपलब्धि भी अपने नाम कर ली। आईपीएल के इतिहास में 200वां विकेट हासिल करने वाले वह पहले गेंदबाज बन गए। इसके अलावा वह इस लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं। बता दें युजी के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो का नाम आता है, उन्होंने अपने पूरे आईपीएल करियर के दौरान कुल 183 विकेट हासिल किए थे।
युजवेंद्र चहल – 200 विकेट*
ड्वेन ब्रावो – 183 विकेट
पीयूष चावला – 181 विकेट
भुवनेश्वर कुमार – 174 विकेट
अमित मिश्रा – 173 विकेट
आईपीएल में 50 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज थे आरपी सिंह
अगर हम आईपीएल में सबसे पहले 50 विकेट की बात करें तो वो कारनामा आरपी सिंह के नाम है। वहीं 100 विकेट सबसे पहले पूरे करने का रिकॉर्ड दिग्गज गेंदबाज लसिथ मलिंगा के नाम दर्ज हैं। इसके अलावा उनके नाम ही सबसे पहले 150 विकेट पूरे करने का रिकॉर्ड भी दर्ज है।
50 विकेट: आरपी सिंह (12 अप्रैल 2010)
100 विकेट: लसिथ मलिंगा (18 मई 2013)
150 विकेट: लसिथ मलिंगा (6 मई 2017)
200 विकेट: युजवेंद्र चहल (22 अप्रैल 2024)
युजवेंद्र चहल ने अपना आईपीएल डेब्यू साल 2013 में किया था और उसके बाद से अब तक वह 153 मैच खेल चुके हैं। इनकी 152 पारियों में उन्होंने 200 विकेट हासिल किए हैं और इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 40 रन देकर पांच विकेट लेना रहा। चहल इस लीग के सबसे बढ़िया गेंदबाजों में से एक हैं और ये उनके आंकड़े ही बताते हैं।
For more updates, follow Khel Now Cricket for IPL 2024 Live Score & IPL Points Table, on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- पांच क्रिकेटर्स जिन्होंने 2025 में कमाए हैं सबसे ज्यादा पैसे
- WWE के पांच सबसे युवा यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन
- WWE इतिहास के पांच सबसे चौंकाने वाले रिटर्न
- अदार पूनावाला बनेंगे RCB के नए मालिक? IPL 2026 से पहले मची हलचल
- सुरजीत सिंह और पूजा काजला को कबड्डी में शानदार प्रदर्शन का मिलेगा इनाम, दोनों सितारों का अर्जुन अवार्ड से किया जाएगा सम्मान