Khel Now logo
HomeSportsICC Women's World CupLive Cricket Score
Advertisement

क्रिकेट न्यूज

IPL इतिहास में बनाए गए पांच सबसे बड़े स्कोर

Subhajit has been with Khel Now since 2023, working on the Olympics, Kabaddi, and Hindi desks.
Published at :April 21, 2024 at 12:41 PM
Modified at :April 21, 2024 at 12:43 PM
IPL इतिहास में बनाए गए पांच सबसे बड़े स्कोर

आईपीएल इतिहास में अब तक केवल सात बार 250+ का स्कोर बना है।

आईपीएल (IPL) की शुरुआत साल 2008 में हुई और उसके कुछ ही समय में यह विश्व की सबसे लोकप्रिय लीग बन गई। आज इस लीग के 15 सीजन पूरे हो चुके है और 16वां सीजन चल रहा है लेकिन इस लीग के प्रति लोगों का प्यार कभी कम नहीं हुआ, बल्कि साल दर साल बढ़ता ही गया है। इस लीग में क्रिकेट जगत के सारे बड़े सितारे भाग लेते है जो इस लीग की लोकप्रियता का एक बड़ा कारण है। इन खिलाड़ियों की वजह से टी20 क्रिकेट का रंग रूप ही बदल गया है। 

आज के समय में आक्रामक बल्लेबाजी ही क्रिकेट की पहचान बन गई है, फैंस को हर एक मुकाबले में हाई स्कोरिंग मैच देखने का इंतजार रहता है। आज टी20 फॉर्मेट की बल्लेबाजी इतनी ताबड़तोड़ हो गई है कि 200 रन भी किसी मैच में विनिंग स्कोर नहीं कहा जा सकता।

IPL में वैसे तो कई बड़े स्कोर बने है लेकिन कुछ ऐसे स्कोर है, जिन्हें तोड़ पाना किसी टीम के लिए उतना भी आसान नहीं है। IPL के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर Royal Challengers Bangalore के नाम है, उन्होंने 2013 में Pune Warriors India के खिलाफ 263-5 का स्कोर खड़ा किया था, जो कि अभी तक का IPL का सबसे बड़ा टीम स्कोर है और यह रिकॉर्ड अब तक कोई भी टीम तोड़ नहीं पाया है।

IPL में इन टीमों के नाम दर्ज है सर्वाधिक स्कोर:

5. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) – 263/5 बनाम PWI, IPL 2013:

Chris Gayle
Chris Gayle. (Image source: Twitter)

इस लिस्ट में पहले और अंतिम स्थान में Royal Challengers Bangalore का नाम आता है। RCB ने 23 अप्रैल 2013 को Pune Warriors के खिलाफ एक पारी में सर्वाधिक 263/5 रन बनाए थे। जो कि IPL के इतिहास में एक पारी का सबसे बड़ा स्कोर है, जिसे अभी तक कोई नहीं तोड़ पाया है।

इस मैच में RCB की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 263 रन बनाए थे, जिसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुणे की टीम 9 विकेट पर सिर्फ 133 रन ही बना पाई। जिसके चलते RCB ने यह मैच 130 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया था।

इसी मैच में यूनिवर्स बॉस Chris Gayle ने सिर्फ 66 गेंदों में 17 छक्के और 13 चौकें की मदद से 175 रन बनाए थे, जो IPL के इतिहास में किसी बल्लेबाज द्वारा एक पारी में बनाया गया सबसे बड़ा निजि स्कोर भी था। इन दोनों ही रिकॉर्ड को तोड़ने में अभी तक किसी को कामयाबी नहीं मिली है।

4. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) – 266/7 बनाम DC, IPL 2024:

Abhishek Sharma, Travis Head, Sunrisers Hyderabad, IPL 2024

20 अप्रैल, 2024 को, सनराइजर्स हैदराबाद ने एक बार फिर आईपीएल 2024 में अपनी बल्लेबाजी का कौशल दिखाया और टूर्नामेंट का अपना तीसरा 250+ स्कोर बनाया। इस मैच में, SRH ने धमाकेदार शुरुआत की और पहले छह ओवरों में 125 रन बनाकर आईपीएल में अब तक का सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर दर्ज किया। हैदराबाद की तरफ से इस मैच में ट्रैविस हेड ने 89, शाहबाज अहमद, 59 और अभिषेक शर्मा ने 46 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और टीम के स्कोर को 266 तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

3. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) – 272/7 बनाम DC, IPL 2024:

Kolkata Knight Riders vs DC, IPL 2024
Kolkata Knight Riders vs DC, IPL 2024. (Image Source: BCCI)

3 अप्रैल, 2024 को, कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 272/7 का स्कोर बनाया और आईपीएल इतिहास में अपना अब तक का सर्वोच्च स्कोर दर्ज कर दिया। सुनील नरेन (85), अंगकृष रघुवंशी (54), आंद्रे रसेल (41) और रिंकू सिंह (26) के योगदान के साथ, केकेआर ने न केवल अपना सर्वोच्च स्कोर दर्ज किया, बल्कि आईपीएल के इतिहास में अब तक का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर भी बनाया।

2. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) – 277/3 बनाम MI, IPL 2024:

Heinrich Klaasen, Abhishek Sharma, SRH, IPL 2024
Heinrich Klaasen, Abhishek Sharma. (Image Source: BCCI)

27 मार्च, 2024 को सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया और बेंगलुरु के 11 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया। इस मैच में हैदराबाद की तरफ से ट्रेविस हेड (24 गेंदों में 62 रन), अभिषेक शर्मा (23 गेंदों में 63 रन) के जबरदस्त अर्धशतक और हेनरिक क्लासेन की 34 गेंदों में 80 रन की पावर-पैक पारी देखने को मिली। इन तीनों की पावर हिटिंग के चलते मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों को संभलने का जरा भी मौका नहीं मिला और मुंबई के खिलाफ इस टीम ने आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बना दिया।

1. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) – 287/3 बनाम RCB, IPL 2024

SRH smashed 287 against RCB

आईपीएल का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर दर्ज करने के सिर्फ 19 दिन बाद, सनराइजर्स हैदराबाद ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 15 अप्रैल, 2024 को, SRH ने चिन्नास्वामी के मैदान पर RCB के खिलाफ 287/3 का स्कोर बनाया और आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर एक बार फिर अपने नाम कर लिया। इससे पहले भी उन्होंने इसी सीजन मुंबई के खिलाफ इस रिकॉर्ड को अपने नाम किया था और अब उन्होंने अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।

हैदराबाद के पारी की शुरुआत सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड के बीच 108 रन की साझेदारी से हुई। हेड ने बाद में 39 गेंदों में इस लीग के इतिहास का चौथा सबसे तेज शतक लगाया। वहीं हेनरिक क्लासेन, एडेन मार्कराम और अब्दुल समद के तेज-तर्रार पारियों के चलते SRH ने 20 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 287 रन बना दिए।

नोट: ये सभी आंकड़े 21 अप्रैल, 2024 तक अपडेटेड हैं।

For more updates, follow Khel Now Cricket for IPL 2024 Live Score & IPL Points Table,  on FacebookTwitterInstagramYoutube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on WhatsappTelegram.

Subhajit Chakraborty
Subhajit Chakraborty

Subhajit Chakraborty is a sports journalist and Content Associate at Khel Now. A graduate of Dr. Bhim Rao Ambedkar College, Delhi University, he pursues his passion for sports through writing, editing, and on-camera work. A devoted cricket fan, he admires Virat Kohli and passionately supports RCB.

Latest News
Advertisement