Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

IPL 2023: RCB के खिलाफ 29 गेंदों पर 68 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर Shardul Thakur ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड

Published at :April 7, 2023 at 8:39 AM
Modified at :April 7, 2023 at 10:40 AM
Post Featured Image

Neetish Kumar Mishra


कोलकाता ने मैच 81 रनों से जीता।

कोलकाता में खेले जा रहे आईपीएल 2023 का 9वें मुकाबले में KKR के बल्लेबाज Shardul Thakur ने RCB के खिलाफ 29 गेंदों में 68 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इसी के साथ उन्होंने एक ऐसे रिकॉर्ड लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा लिया है, जिसमें आंद्रे रसेल और ड्वेन ब्रावो जैसे विस्फोटक बल्लेबाजों का नाम पहले से ही शुमार था।

दरअसल, Shardul Thakur इस मैच में आंद्रे रसेल के शून्य पर आउट होने के बाद 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे। क्रीज पर आते ही पहली गेंद पर चौका लगाने के बाद उन्होंने RCB के गेंदबाजों को आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया। शार्दुल ने 29 गेंदों पर 68 रनों की विस्फोटक पारी के बीच 20 गेंदों पर अपना अर्धशतक भी पूरा किया।

शार्दुल द्वारा खेली गई 68 रनों की यह पारी आईपीएल में नंबर 7 पर बल्लेबाजी करते हुए किसी भी बल्लेबाज द्वारा खेली गई दूसरी सबसे बड़ी पारी है। ठाकुर ने इस मामले में ड्वेन ब्रावो की बराबरी की है, जिन्होंने 2018 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 30 गेंदों पर 68 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर CSK को 1 विकेट से जीत दिलाई थी।

Shardul Thakur नहीं तोड़ सके आंद्रे रसेल का रिकॉर्ड:

हालांकि, अंतिम ओवर में आउट होने के चलते वह अपने ही टीममेट आंद्रे रसेल का रिकॉर्ड नहीं तोड़ सके। दरअसल, आईपीएल में नंबर 7 पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड रसेल के नाम दर्ज है। उन्होंने 2018 में हुए चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 36 गेंदों पर 88* रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी।

नंबर 7 पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाजों की सूची में चौथा नाम दिनेश कार्तिक का है। कार्तिक ने पिछले ही सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 34 गेंदों पर 66* रनों की पारी खेलकर इस सूची में अपना नाम दर्ज कराया था और अपनी टीम को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका भी निभाई थी।

आईपीएल में नंबर 7 बल्लेबाजी करते हुए खेली गई 5 सबसे बड़ी पारियाँ:

  1. 88* (36) - आंद्रे रसेल बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, 2018
  2. 68 (29) - Shardul Thakur vs Royal Challengers Bangalore, 2023*
  3. 68 (30) - ड्वेन ब्रावो बनाम मुंबई इंडियंस, 2018
  4. 66 (34) * - दिनेश कार्तिक बनाम दिल्ली कैपिटल्स, 2022
  5. 66 (36) - आंद्रे रसेल बनाम पंजाब किंग्स, 2015

For more updates, follow Khel Now Cricket on FacebookTwitterInstagramYoutube and join our community on Telegram.

Latest News
Advertisement