IPL में इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन बनने वाले सभी खिलाड़ियों की लिस्ट
इस लीग के 16वें सीजन Rajasthan Royals के धुआंधार ओपनिंग बल्लेबाज ने इस खिताब को किया है अपने नाम।
IPL में इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन (Emerging Player of the Season) का खिताब हर सीजन सबसे प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी को प्रदान किया जाता है, जिस खिलाड़ी ने पूरे सीजन में अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता हो वो इस खिताब का दावेदार बनता है। इस लीग के हर सीजन में कुछ युवा खिलाड़ी ऐसे होते हैं जो अपने शानदार प्रदर्शन से अनुभवी खिलाड़ियों को पछाड़ देते हैं जिस वजह से उन्हें अनदेखा करना मुश्किल हो जाता है। उनके इस प्रदर्शन को बढ़ावा देने के लिए इस खिताब को सम्मान के तौर पर उन्हें दिया जाता है।
इस खिताब को जीतने के लिए कुछ नियम होते हैं-
1. IPL में डेब्यू करते समय उस खिलाड़ी की आयु 25 वर्ष या उससे कम होनी चाहिए।
2. IPL में 25 से अधिक मैच न खेला हो।
3. वो खिलाड़ी 20 से अधिक वनडे और 5 टेस्ट मैच नहीं खेला होने चाहिए।
4. हर खिलाड़ी सिर्फ एक बार ही इमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ द सीजन (Emerging Player of the Season) का खिताब जीत सकता है।
Emerging Player of the Season अवॉर्ड के अब तक के विजेता (2008 से 2023 तक)
2008: Shreevats Goswami (Kolkata Knight Riders)
IPL के पहले ही सीजन यानी 2008 में Shreevats Goswami इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन का खिताब जीतने वाले पहले खिलाड़ी थे। उन्होंने Kolkata Knight Riders की तरफ से खेलते हुए पूरे सीजन में 155 रन बनाए थे और एक युवा बल्लेबाज के होते हुए अच्छा प्रदर्शन किया था।
2009: Rohit Sharma (Deccan Chargers)
IPL के दूसरे सबसे सफल कप्तान Rohit Sharma ने इस लीग के दूसरे ही सीजन अपने प्रदर्शन से एक युवा बल्लेबाज के तौर पर काफी छाप छोड़ा था। उन्होंने Deccan Chargers की तरफ से खेलते हुए उस सीजन में 362 रन बनाए थे और टीम को IPL का खिताब जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
2010: Saurabh Tiwary (Mumbai Indians)
IPL 2010 में Mumbai Indians के युवा खिलाड़ी Saurabh Tiwary ने एक युवा बल्लेबाज होने के बावजूद पूरे सीजन में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने पूरे सीजन में 419 रन बनाए थे और पूरे सीजन अच्छी बल्लेबाजी करते हुए मुंबई को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी।
2011: Iqbal Abdulla (Kolkata Knight Riders)
IPL 2011 में Kolkata Knight Riders के लिए खेलते हुए Iqbal Abdulla ने उस सीजन इस खिताब को अपने नाम किया था। उन्होंने पूरे सीजन में एक युवा गेंदबाज होने के बाद भी अपनी फिरकी से कई बड़े बल्लेबाजों को परेशान किया था, और उस सीजन 16 विकेट अपने नाम किए थे।
2012: Mandeep Singh (Kings XI Punjab)
Mandeep Singh ने 2012 में Kings XI Punjab की तरफ से खेलते हुए इस खिताब को जीता था। उन्होंने पूरे सीजन में 432 रन बनाए और टीम के लिए कई मैच में अहम भूमिका निभाई थी।
2013: Sanju Samson (Rajasthan Royals)
Rajasthan Royals के वर्तमान कप्तान Sanju Samson ने 2013 में इस खिताब को अपने नाम किया था। उस सीजन उन्होंने बल्ले से 206 रन बनाए थे, और राजस्थान के बल्लेबाजी क्रम को कई मैचों में काफी अच्छे से संभाला था।
2014: Axar Patel (Kings XI Punjab)
IPL 2014 में भारतीय टीम के धुआंधार ऑलराउंडर Axar Patel ने Kings XI Punjab के तरफ से खेलते हुए इस खिताब को अपने नाम किया था। उस सीजन बतौर गेंदबाज उनका प्रदर्शन बहुत अच्छा था, उन्होंने न सिर्फ 17 विकेट हासिल किए थे बल्कि टीम को फाइनल तक पहुंचाने में भी बड़ी भूमिका निभाई थी।
2015: Shreyas Iyer (Delhi Daredevils)
Shreyas Iyer ने 2015 में Delhi Daredevils के लिए खेलते हुए यह खिताब जीता था। उन्होंने उस सीजन 439 रन बनाए थे और एक युवा बल्लेबाज होते हुए बेहद शानदार प्रदर्शन किया था और कई अनुभवी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी।
2016: Mustafizur Rahman (Sunrisers Hyderabad)
बांग्लादेश के तेज गेंदबाज Mustafizur Rahman ने 2016 में Sunrisers Hyderabad के तरफ से खेलते हुए इस खिताब पर अपना कब्जा किया था। Mustafizur ने उस सीजन अपना पहला IPL खेलते हुए 17 विकेट चटकाए थे। इसके अलावा वो इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन का खिताब जीतने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी भी बने थे।
2017: Basil Thampi (Gujarat Lions)
Basil Thampi ने 2017 में Gujarat Lions के लिए खेलते हुए इस खिताब को जीता था। Thampi ने उस सीजन 11 विकेट झटके थे और अपनी अच्छी गेंदबाजी से सभी को काफी प्रभावित भी किया था।
2018: Rishabh Pant (Delhi Daredevils)
2018 में Rishabh Pant ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया था, उन्होंने पूरे सीजन में 684 रन बनाए थे और पूरे सीजन दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी थे। जिस वजह से उस सीजन ये खिताब उन्हें मिला था।
2019: Shubman Gill (Kolkata Knight Riders)
Shubman Gill ने Kolkata Knight Riders के लिए खेलते हुए 2019 में इमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ द सीजन का खिताब जीता था। उन्होंने उस सीजन 296 रन बनाए थे और अपने बल्लेबाजी कौशल से सभी को प्रभावित किया था।
2020: Devdutt Padikkal (Royal Challengers Bangalore)
Devdutt Padikkal ने 2020 में Royal Challengers Bangalore की तरफ से अपना पहला ही IPL खेलते हुए बेहद शानदार प्रदर्शन किया था और पहले ही सीजन एक शतक भी जड़ दिया था। उन्होंने पूरे सीजन में 473 रन बनाए और हर मैच में गेंदबाजों पर जमकर बरसे। जिसके चलते उस सीजन ये खिताब उन्हें दिया गया।
2021: Ruturaj Gaikwad (Chennai Super Kings)
Ruturaj Gaikwad ने आईपीएल 2021 में बतौर सलामी बल्लेबाज Chennai Super Kings की तरफ से खेलते हुए पूरे सीजन गेंदबाजों को हर एक मैच में धोया। इस ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के चलते उन्होंने उस सीजन 16 मैचों में 635 रन बनाए। इसके साथ ही ऑरेंज कैप भी जीता, जिस वजह से उस सीजन इमर्जिंग प्लेयर का खिताब उन्हें मिला।
2022: Umran Malik (Sunrisers Hyderabad)
2022 में Sunrisers Hyderabad के तेज गेंदबाज Umran Malik ने इस खिताब को जीता था। उन्होंने उस सीजन 22 विकेट निकाले थे और अपनी गति से सभी को काफी प्रभावित किया था।
2023: Yashasvi Jaiswal (Rajasthan Royals)
Rajasthan Royals के ओपनिंग बल्लेबाज Yashasvi Jaiswal 16वें सीजन एक उभरते हुए सितारे हैं। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से न सिर्फ सभी का दिल जीता, बल्कि अपनी काबिलियत का एक नमूना भी पेश किया। Jaiswal ने इस सीजन खेले 14 मैचों में 163.61 के बढ़िया स्ट्राइक रेट के साथ कुल 625 रन बनाए। वहीं पूरे सीजन 48.08 का उनका बेहतरीन औसत भी था जिस वजह से उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए इमर्जिंग प्लेयर का खिताब उन्हें दिया गया।
2024: Nitish Kumar Reddy (Sunrisers Hyderabad)
2024 संस्करण इस अवॉर्ड को उभरते हुए युवा खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी ने जीता। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए खेलते हुए, इस युवा खिलाड़ी ने 15 मैचों में 33.67 की औसत से 303 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने गेंद के साथ भी योगदान दिया और तीन विकेट लिए। नीतीश ने छह साल के बाद SRH को फाइनल तक पहुंचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
For more updates, follow Khel Now Cricket for IPL 2024 Live Score & IPL Points Table, on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 126 तक
- PKL 11: हरियाणा स्टीलर्स vs यू मुम्बा मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs बेंगलुरु बुल्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11 के प्लेऑफ का पूरा समीकरण, एक स्पॉट के लिए दो टीमों के बीच लड़ाई
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11 के प्लेऑफ का पूरा समीकरण, एक स्पॉट के लिए दो टीमों के बीच लड़ाई
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: टॉप तीन खिलाड़ी जो MVP अवॉर्ड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11: देवांक ने हरियाणा स्टीलर्स को दी खुली चुनौती, अंपायरों के ऊपर भी साधा निशाना [Exclusive]