पांच खिलाड़ी जिन्होंने RCB छोड़ने के बाद किया जबरदस्त प्रदर्शन

टीम बदलते ही इन खिलाड़ियों का बदला खेलने का अंदाज।
Royal Challengers Bangalore (RCB) IPL की सबसे चर्चित टीमों में से एक है, लेकिन यह आज तक कभी भी खिताब नहीं जीत सकी है। हालांकि, उन्होंने 2009 में केविन पीटरसन की कप्तानी में, 2011 में डेनियल विटोरी की कप्तानी में और 2016 में Virat Kohli की कप्तानी में फाइनल तक का सफर जरूर तय किया है। हालांकि, 2009 में RCB के शुरुआती कप्तान अनिल कुंबले थे, जिन्होंने अपनी टीम को प्लेऑफ में पहुंचाने में बड़ा योगदान निभाया था, लेकिन अंतिम 6 मैचों में पीटरसन ने RCB का नेतृत्व किया था।
2008 से लेकर अब तक कई सारे चर्चित खिलाड़ी Royal Challengers Bangalore की ओर से खेल चुके हैं, लेकिन खराब प्रदर्शन के चलते या किसी अन्य कारण से उन्हें बाद में रिलीज कर दिया गया है। हालांकि, RCB द्वारा रिलीज करने के बाद कई सारे खिलाड़ियों ने अलग-अलग टीमों में जाकर अच्छा प्रदर्शन किया।
नीचे हम आपको उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने Royal Challengers Bangalore टीम छोड़ने के बाद IPL में खतरनाक प्रदर्शन किया।
इस लिस्ट में तीन भारतीयों के साथ दो विदेशी खिलाड़ी भी शामिल
1. केएल राहुल (KL Rahul):
वर्तमान समय में LSG टीम के कप्तान KL Rahul ने अपना IPL करियर Royal Challengers Bangalore के साथ 2013 में शुरू किया था। उस सीजन उन्होंने 5 मैचों में मात्र 20 रन बनाए थे। इस खराब प्रदर्शन के चलते फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया और वह 2014 में सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा खरीदे गए।
Rahul ने 2014 और 2015 में सनराइजर्स हैदराबाद टीम की ओर से IPL खेला और उनके लिए 20 मैचों में 328 रन बनाए। फिर SRH ने भी उन्हें रिलीज कर दिया और वह 2016 में एक बार फिर RCB का हिस्सा बने। उस सीजन उन्होंने 14 मैचों में 397 रन बनाए। लेकिन 2017 के सीजन में चोटिल रहने के चलते वह पूरे टूर्नामेंट से बाहर रहे, लेकिन अगले सीजन यानी 2018 में उन्हें फ्रेंचाइजी द्वारा रिटेन नहीं किया गया।
उस सीजन मेगा ऑक्शन में केएल राहुल को Kings XI Punjab (अब Punjab Kings) द्वारा 11.5 करोड़ रुपये की बड़ी कीमत पर खरीदा गया। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने 2018 में 659 रन, 2019 में 593 रन, 2020 में 670 रन और 2021 में 626 रन बनाए।
IPL 2022 के मेगा ऑक्शन में राहुल को Lucknow Super Giants ने 17 करोड़ रुपये की बड़ी कीमत देकर ड्राफ्ट में शामिल किया और अपनी टीम का कप्तान भी नियुक्त किया। उन्होंने उस सीजन 15 मैचों में 616 रन बनाए। 2023 में भी उन्होंने 9 मैचों में 274 रन बनाए हैं। RCB को छोड़ने के बाद Rahul लगातार हर सीजन में 500 से अधिक रन बनाते आ रहे हैं।
2. शिवम दुबे (Shivam Dube):
Shivam Dube जो इस समय Chennai Super Kings के साथ हैं, वो एक समय तक Royal Challengers Bangalore के दल का हिस्सा हुआ करते थे। RCB में रहते हुए यह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाएं। लेकिन बैंगलोर से निकलते ही इन्होंने न सिर्फ अच्छा प्रदर्शन किया, बल्कि जरुरत के समय एक मैच फिनिशर की भूमिका भी निभाई। RCB छोड़ने के बाद उनका सफर RR के साथ शुरु हुआ था और वहां भी इन्होंने काफी शानदार प्रदर्शन किया।
फिलहाल वो CSK के साथ है और वो अपनी पावर हिटिंग क्षमता का प्रदर्शन कर रहे हैं। इस सीजन RCB के साथ हुए मैच में इन्होंने अपनी पूर्व टीम के खिलाफ 27 गेंदों में 53 रनों की शानदार पारी खेली। इस पारी के चलते उस मैच में चेन्नई एक बड़ा टोटल हासिल कर RCB को मात देने में कामयाब हुई थी।
3. क्विंटन डी कॉक (Quinton De Kock):
Quinton De Kock ने अपना IPL करियर 2013 में Sunrisers Hyderabad की ओर से शुरू किया था। इसके बाद 2014 से 2016 तक वह Delhi Daredevills (अब Delhi Capitals) का हिस्सा रहे। 2017 में अनुपस्थित रहने के बाद उन्हें 2018 में Royal Challengers Bangalore ने खरीदा, लेकिन उस सीजन उन्होंने 8 मैचों में मात्र 201 रन ही बनाए। इस खराब प्रदर्शन के चलते RCB ने उन्हें अगले सीजन रिलीज कर दिया।
हालांकि, 2019 के ऑक्शन में उन्हें Mumbai Indians द्वारा खरीदा गया। यहीं से उनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार हो गया। उन्होंने 2019 में 16 मैचों में 529 और 2020 में 16 मैचों में 503 रन बनाकर दोनों बार MI को चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके बाद 2021 में उनका प्रदर्शन थोड़ा खराब रहा। वह 11 मैचों में सिर्फ 297 रन ही बना सके, जिसके बाद वह MI द्वारा रिलीज कर दिए गए।
IPL 2022 के मेगा ऑक्शन में उन्हें Lucknow Super Giants द्वारा खरीदा गया। उस सीजन उन्होंने 15 मैचों में 140 रनों की एक सर्वश्रेष्ठ नाबाद पारी के साथ 508 रन बनाए। RCB छोड़ने के बाद De Kock ने हर सीजन अच्छा प्रदर्शन किया है। हालांकि, 2023 में वह अभी तक LSG की ओर से एक भी मैच नहीं खेल सके हैं।
4. शेन वॉटसन (Shane Watson):
Shane Watson ने अपना IPL करियर 2008 में Rajasthan Royals की ओर से शुरू किया था और 2015 तक इसी टीम का हिस्सा रहे। इसके बाद RR पर प्रतिबंध लग जाने के बाद उन्हें 2016 और 2017 में Royal Challengers Bangalore का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला।
2016 में वह 16 मैचों में 179 रन बना सके और 20 विकेट चटका सके और 2017 में वह 8 मैचों में 71 रन बना सके और 5 विकेट हासिल कर सके। ये दोनों सीजन उनके लिए भुलाने वाले रहे, क्योंकि उनका प्रदर्शन बल्ले से तो बेहद ही खराब रहा। इसके बाद 2018 के मेगा ऑक्शन में उन्हें CSK द्वारा खरीदा गया।
2018 में उन्होंने CSK के लिए 15 मैचों में 555 रन बनाए और उनकी टीम को चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके बाद 2019 में उन्होंने 398 रन बनाए और अपनी टीम को फाइनल में पहुँचाने में अहम भूमिका निभाई। फाइनल में उन्होंने शानदार पारी भी खेली, लेकिन CSK को 1 रन से हार झेलनी पड़ी थी। यानी Watson RCB छोड़ने के बाद अलग ही अंदाज में नजर आए थे।
5. राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid):
पूर्व भारतीय बल्लेबाज Rahul Dravid ने अपना IPL करियर 2008 में Royal Challengers Bangalore की ओर से शुरू किया था। उन्होंने पहले सीजन RCB की कप्तानी भी की और 2010 तक इसी टीम का हिस्सा रहे। लेकिन बल्लेबाजी के लिहाज से उनका प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा, जिसके चलते उन्हें RCB द्वारा रिलीज कर दिया गया।
इसके बाद, Dravid 2011 में Rajasthan Royals टीम का हिस्सा बने और इसके बाद उन्होंने बल्लेबाजी में भी शानदार प्रदर्शन करके दिखाया। 2011 में उन्होंने 12 मैचों में 343 रन 2012 में 16 मैचों में 462 रन और 2013 में 18 मैचों में 471 रन बनाए। Dravid के इस प्रदर्शन को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि उन्होंने Royal Challengers Bangalore छोड़ने के बाद IPL में अच्छा प्रदर्शन किया था।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube and join our community on Telegram.
- KKR vs PBKS Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 44, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 42वें मैच के बाद, RCB vs RR
- CHE vs SRH Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 43, IPL 2025 (Indian T20 League)
- CSK vs SRH Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 43, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 41वें मैच के बाद, SRH vs MI