WWE इतिहास की टॉप पांच सबसे बढ़िया स्टोरीलाइन

इस सूची में मौजूद सभी स्टोरी लाइन रेसलिंग इतिहास के सबसे महान कहानियों में से एक हैं।
WWE दुनिया का सबसे बड़ा रेसलिंग शो है, जिसका एक बड़ा फैन फॉलोइंग आधार है। ये कंपनी अपने शानदार इवेंट, रोमांचक रेसलिंग मैच और आकर्षक स्टोरी लाइन के लिए जानी जाती है। इस कंपनी के इतने लंबे इतिहास में कई रोचक और मनोरंजक स्टोरी लाइन और राइवलरी ने फैंस को काफी प्रभावित किया है। आपको बता दें रचनात्मक स्टोरी ने कुछ सुपरस्टार्स को कंपनी का महान रेसलर बना दिया था और कुछ को कंपनी से दरकिनार कर दिया था।
प्रशंसकों को हमेशा WWE की स्टोरी लाइन बयां करने की शैली काफी अच्छी लगती है, क्योंकि कभी भी कुछ घटित हो जाता है जिसका किसी ने अनुमान नहीं लगाया होता। तो चलिए आज हम आपको WWE इतिहास की सर्वश्रेष्ठ स्टोरी लाइन के बारे में बताते हैं।
Also Read: आठ कारण क्यों Bloodline WWE के इतिहास की सबसे बड़ी स्टोरीलाइन है
WWE इतिहास की टॉप पांच सर्वश्रेष्ठ स्टोरी लाइन
5. The Undertaker के प्रति Shawn Michaels का जुनून

शॉन माइकल्स और द अंडरटेकर के बीच राइवलरी 2007 रॉयल रंबल में शुरू हुई, जहां अंत में शॉन माइकल्स को हटाकर अंडरटेकर ने जीत हासिल की। 2008 में इन दोनों ने रॉयल रंबल की शुरुआत की लेकिन दोनों ही बाहर हो गए।
2009 में, शॉन माइकल्स ने WrestleMania 25 में द अंडरटेकर का सामना करने के लिए अपने पूर्व साथी जेबीएल के खिलाफ एक मैच में भाग लिया और जीत हासिल की। इसके बाद उन्होंने व्लादिमीर कोज्लोव का सामना किया और जीत हासिल की, जिससे उन्हें अंडरटेकर को चुनौती देने का मौका मिला, ताकि वो उनकी WrestleMania अनडिफीटेड स्ट्रीक को तोड़ सकें, उस समय अंडरटेकर का WrestleMania में 16-0 का रिकॉर्ड था। उनके बीच मैच से पहले रॉ के एक एपिसोड में, शॉन माइकल्स और द अंडरटेकर ने मिलकर एक टैग टीम मैच में जेबीएल और कोजलोव का सामना किया, जहां उन्होंने जीत हासिल की।
उस मैच के बाद शॉन माइकल्स ने राइवलरी शुरू करने के लिए द अंडरटेकर पर स्वीट चिन म्यूजिक मूव से हमला कर दिया। माइकल्स ने द फिनोम की तरह सफेद कपड़े पहनकर उनके साथ माइंड गेम खेला और द डार्क बनाम द लाइट की स्टोरी शुरू हुई। आखिरकार रेसलमेनिया 25 में उनका मैच हुआ, जहां माइकल्स लगभग जीत के करीब आ गए थे, लेकिन अंत में अंडरटेकर ने टॉम्बस्टोन पाइल ड्राइवर मूव दे दिया और मैच जीत लिया, जिससे उनकी स्ट्रीक 17-0 तक जारी रही।
अगले साल, शॉन माइकल्स ने फिर एक बार जीत दर्ज करने के लिए एक और मौके के लिए द अंडरटेकर के खिलाफ मैच की मांग की क्योंकि पिछले साल वह ऐसा करने से कुछ इंच दूर रह गए थे। लेकिन उस समय टेकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन थे, रेसलमेनिया में उनका सामना करने के लिए माइकल्स को रॉयल रंबल जीतना था और द टेकर को मेनिया के लिए सही चुनौती देनी थी।
माइकल्स ने मैच जीतने की उम्मीद के साथ रंबल में प्रवेश किया, लेकिन अंतिम कुछ मिनटों में बतिस्ता ने उन्हें बाहर कर दिया। बाहर होने के बाद माइकल्स ने अपना दिमागी संतुलन खो दिया और स्वीट चिन म्यूजिक के साथ हर दूसरे रेसलर और रेफरी को मारना शुरू कर दिया।
वहीं पर सब कुछ खत्म नहीं हुआ, उसके बाद एलिमिनेशन चैंबर पे-पर-व्यू में अंडरटेकर ने एलिमिनेशन चैंबर मैच में 5 अन्य सुपरस्टार्स के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप का बचाव किया। जब अंडरटेकर अपनी चैंपियनशिप बरकरार रखने वाले थे, माइकल्स ने एक वीडियोग्राफर के रूप में चैंबर तोड़कर रिंग में प्रवेश किया और अंडरटेकर का ध्यान भंग किया। उनके इस हरकत से अंडरटेकर चैंपियनशिप हार गए।
जिसके बाद अंडरटेकर माइकल्स से काफी नाराज थे और उन्होंने उन्हें मेनिया में मैच दे दिया, लेकिन उन्होंने माइकल्स से नो डिसक्वालीफिकेशन मैच में अपना करियर दांव पर लगाने की मांग की। माइकल्स ने उनकी चुनौती स्वीकार की और उस मैच को स्ट्रीक बनाम करियर मैच का नाम दिया गया। द अंडरटेकर ने कब्रिस्तान से प्रोमो काटकर माइकल्स के साथ माइंड गेम खेला और माइकल्स को दफनाने की बात कही।
WrestleMania में आखिरकार एक बार फिर उन दोनों के बीच मैच हुआ जहां दोनों एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे थे। लेकिन अंत में अंडरटेकर ने गति पकड़ी और लगातार दो टॉम्बस्टोन पाइल ड्राइवर मुव शॉन माइकल को दे दिए। जिससे उनकी जीत हो गई, और दूसरी तरफ माइकल्स का करियर समाप्त हो गया। मैच के बाद, दोनों ने एक दूसरे के साथ हाथ मिलाया और माइकल्स ने प्रशंसकों को संबोधित किया।
4. CM Punk बनाम The Authority

2011 में, सीएम पंक ने दावा किया कि वह WWE चैम्पियनशिप के लिए सही चैलेंजर हैं क्योंकि उन्होंने चैंपियन जॉन सीना को हराया था। लेकिन Raw के जनरल मैनेजर ने उन्हें रे मिस्टीरियो और अल्बर्टो डेल रियो के साथ नंबर 1 कंटेंडर ट्रिपल थ्रेट मैच के माध्यम से अवसर अर्जित करने के लिए मजबूर किया। जिसमें पंक ने जीत हासिल की और चैंपियनशिप मैच के लिए नंबर 1 कंटेंडर बने।
इसके बाद उन्होंने WWE छोड़ने की बात छेड़ी क्योंकि कहा जाता है कि उनका अनुबंध मनी इन द बैंक पे पर व्यू पर समाप्त हो रहा था और उन्हें किसी अन्य अनुबंध पर दोबारा हस्ताक्षर करने में कोई दिलचस्पी नहीं थी। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि वह WWE चैंपियनशिप अपने साथ ले जाएंगे।
यही नहीं पंक ने कई मौकों पर मैकमैहन के संदर्भ में कंपनी के कुछ अनकहे मिथकों के बारे में बात की, जिसके परिणामस्वरूप पंक को WWE से निकाल दिया गया। जिसके बाद जॉन सीना ने मैकमैहन को धमकी दी कि वह पंक को WWE में बहाल करें और उसे वह चैंपियनशिप मैच दें जिसके वह हकदार हैं, यदि नहीं तो सीना चैंपियनशिप गंवाकर बाहर चले जाएंगे। मैकमैहन ने सीना के WWE छोड़ने के डर से उनका प्रस्ताव स्वीकार कर लिया, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि अगर सीना नहीं जीते तो उन्हें निलंबित कर दिया जाएगा।
मनी इन द बैंक में, सीएम पंक ने चैंपियनशिप जीती और मैकमैहन को अलविदा कहकर चैंपियनशिप अपने नाम कर ली। इसके बाद सीएम पंक सैन डिएगो प्रेस कॉन्फ्रेंस में गए और नए सीईओ ट्रिपल एच को चिढ़ाते हुए कहा कि जब तक उनका अपने होम टाउन शिकागो में मैच नहीं होगा तब तक वह कंपनी को चैंपियनशिप बेल्ट नहीं देंगे।
क्योंकि सीना अपना मैच पंक से हार गए थे, इसलिए प्रस्ताव के अनुसार उन्हें कंपनी से निकाल दिया गया और मैकमैहन ने चैंपियनशिप टूर्नामेंट के माध्यम से नए WWE चैंपियन का ताज पहनने का फैसला किया, जिसमें रे मिस्टीरियो जीत गए और WWE चैंपियन बन गए। लेकिन कुछ समय बाद सीना ने रॉ में वापसी की और चैंपियनशिप के लिए दोबारा मैच का दावा किया, जहां सीना ने जीत हासिल की।
सीना की जीत के बाद, सीएम पंक ने वापसी की और खुद को मूल WWE चैंपियन होने का दावा किया। सीना और पंक दोनों के बीच में रियल चैंपियन साबित करने के लिए जुबानी बहस होने लगी। जिसके बाद ट्रिपल एच ने WWE चैंपियन का पता लगाने के लिए SummerSlam में उनके बीच एक मैच बुक किया। जिसमें पंक जीत गए लेकिन कुछ मिनटों के बाद वो हार गए, क्योंकि मैच के तुरंत बाद केविन नैश ने पंक पर हमला कर दिया और उस मौके का फायदा उठाकर अल्बर्टो डेल रियो ने अपना मनी इन द बैंक उन पर कैश इन कर लिया।
Also Read: WWE कंपनी के टॉप पांच सबसे बड़े प्रतिस्पर्धी
3. Daniel Bryan बनाम The Authority
The Bloodline से पहले ये WWE की सबसे अच्छी कहानी में से एक थी, क्योंकि इस कहानी में फैंस का जुडाव भारी संख्या में था और लोगों ने इस कहानी के मुख्य कैरेक्टर डेनियल ब्रायन (Daniel Bryan) को बहुत प्यार दिया। इस कहानी की शुरुआत 2013 में हुई जब टैग टीम चैंपियनशिप हारने के बाद Kane और Daniel Bryan दोनों ने अपने रास्ते अलग-अलग कर लिए और सिंगल्स में लड़ने लगे। उसके बाद The Authority पर्दे के पीछे डेनियल ब्रायन को चेहरे के रूप में स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं थी वो चाहती थी कि ब्रायन हील कैरेक्टर बन जाए।
लेकिन उनका ये फैसला न ही ब्रायन को और न ही उनके फैंस को पसंद आया, जिस वजह से ब्रायन ने उनके इस फैसले को अपनाने से अस्वीकार कर दिया। जिसके बाद Authority ने उनके खिलाफ साजिश रचना शुरू किया, और वहां से ‘Yes Movement’ की शुरुआत हुई जिसे फैंस द्वारा काफी पसंद किया गया और लोगों ने डेनियल ब्रायन का भरपूर समर्थन किया। उस मूवमेंट और प्रशंसकों के बीच उनकी बढ़ती लोकप्रियता के आगे WWE ने घुटने टेक दिए और अंत में उन्हें ब्रायन को चैंपियनशिप मैच देना पड़ा।
लेकिन उस मैच से पहले Triple H ने ब्रायन के सामने उन्हें हराने की चुनौती रखी, ब्रायन ने चुनौती का स्वीकार किया और Triple H को हराकर WrestleMania 30 में Randy Orton और Batista के खिलाफ एक ट्रिपल थ्रेट मैच में अपनी जगह बनाई।
लेकिन उस मैच से पहले Triple H, Randy Orton और Batista ने मिलकर डेनियल ब्रायन (Daniel Bryan) को बुरी तरह घायल कर दिया, ताकि वो मैच न लड़ सके। इसके बावजूद उन्होंने मैच में भाग लिया और घायल होने के बाद भी Orton और Batista को हराकर WWE चैंपियन बन गए। इतने कठिन मेहनत से जीती हुई टाइटल का बचाव ब्रायन ज्यादा समय तक नहीं कर पाए और उन्हें Money In the Bank में चैंपियनशिप को गंवाना पड़ा।
2. Stone Cold बनाम Vince McMahon
स्टीव ऑस्टिन (‘Stone Cold’ Steve Austin) बनाम विंस मैकमैहन (Vince McMahon) की स्टोरी लाइन WWE इतिहास की सर्वश्रेष्ठ कहानियों में से एक है। इस प्रतिद्वंद्विता को अब तक की सबसे महान प्रतिद्वंद्विता माना जाता है और यह सब एक बढ़िया स्टोरी लाइन को अच्छे अंदाज में बयां करने के कारण है।
बता दें इस कहानी को कुछ इस तरह पेश किया गया था कि ऑस्टिन आम लोगों का चेहरा थे जो अपने अभिमानी बॉस विंस मैकमैहन के खिलाफ जाते थे और उनके साथ सम्मान से व्यवहार नहीं करते थे। ऑस्टिन के अंदाज के कारण प्रशंसक उनके साथ थे। हालांकि इस कहानी में मैकमैहन का रोल भी काफी अहम था, क्योंकि उन्होंने अब तक के सर्वश्रेष्ठ हील कैरेक्टर के रूप में काम किया था जोकि फैंस को काफी ज्यादा पसंद आया था।
इस कहानी में विंस, ऑस्टिन को परेशान करने के लिए कुछ भी करते थे, जिसके बाद ऑस्टिन भी उनसे अपना बदला लेते थे और उन्हें उनकी गलती की सजा देते थे, ऑस्टिन द्वारा ऐसा करने के बाद फैंस को काफी ज्यादा खुशी मिलती थी, उनके बीच ये स्टोरी लाइन एक लंबे समय तक चली। जिसमें हमें विंस द्वारा ऑस्टिन को हराने और उन्हें नीचा दिखाने की बेकार हरकते करते हुए देखा गया, विंस की साजिशे कई बार सफल हुई तो वहीं कई बार उन्हें ऑस्टिन के खिलाफ मुंह की खानी पड़ी।
1. The Bloodline स्टोरी लाइन

WWE इतिहास की सबसे बढ़िया और रोमांचक स्टोरी लाइन में सबसे टॉप पर मौजूदा समय में चल रही द ब्लडलाइन (The Bloodline) की स्टोरी है, इस इंडस्ट्री में आज तक इस कहानी से बेहतर और अधिक स्तर वाली कोई कहानी देखने को नहीं मिली है। इसके बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि यह कहानी अभी तक समाप्त नहीं हुई है और पिछले 3 सालों से यह बिल्कुल उत्कृष्ट रही है। आपको बता दें इस स्टोरी लाइन की शुरुआत कोरोना महामारी के दौरान हुई थी और तब से अभी तक इस कहानी को फैंस से बहुत ज्यादा प्यार मिला है।
The Bloodline की शुरुआत तब हुई जब Roman Reigns और Paul Heyman इस गठबंधन को बनाने के लिए एक साथ आए थे और फिर धीरे-धीरे ब्लडलाइन का गठन हुआ। सबसे पहले Jey Uso खुद को रोमन रेंस के साथ जोड़ने के लिए तैयार नहीं थे, जिसके बाद उन दोनों के बीच में 2 क्लासिक मैच हुए और उसके बाद जे उसो ब्लडलाइन में शामिल हुए। उनके शामिल होने के बाद Jimmy Uso, Bloodline का हिस्सा बने। पिछले साल Sami Zayn के शामिल होने से यह कहानी अगले स्तर पर पहुंच गई, वहीं Solo Sikoa का रोल भी सभी को काफी पसंद आया।
इन छह लोगों से मिलकर बना ये ग्रुप काफी तेजी से WWE का सर्वश्रेष्ठ ग्रुप बन गया था, लेकिन Sami Zayn द्वारा ये ग्रुप छोड़ने के बाद से धीरे-धीरे Roman Reigns का बुरा दौर शुरू हुआ और उन्हें कई बड़े झटके लगे। Sami के बाद उनके भाई The Usos भी उन्हें छोड़ कर चले गए और उनके बीच राइवलरी शुरु हो गई। फिलहाल, Roman के साथ Heyman और Solo Sikoa हैं और Usos के साथ उनकी राइवलरी चल रही है। आपको बता दें अभी तक इस स्टोरी लाइन का अंत नहीं हुआ है अब आगे इन भाईयों के बीच और क्या-क्या होता है ये देखना काफी रोचक होगा।
- भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, ईशान किशन और रिंकू सिंह को मिला इनाम
- क्या WWE से होने वाली है Triple H की छुट्टी? John Cena के रिटायरमेंट मैच के बाद कंपनी में चल रही है गर्मा गर्मी
- टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी