Edge और Sheamus के बीच SmackDown में होने वाले मैच के एंडिंग का हुआ खुलासा
रेटेड ‘आर’ सुपरस्टार अब तक के सबसे प्रतिष्ठित WWE रेसलर्स में से एक हैं।
पिछले हफ्ते फ्राइडे नाइट स्मैकडाउन (SmackDown) में जैसे ही एज बनाम शेमस (Edge vs Sheamus) मैच की घोषणा हुई, वैसे ही फैंस खुशी से झूम उठे। इस समय दुनिया भर के रेसलिंग फैंस इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, हर एक फैंस उनके बीच पहली बार का क्लैश देखना चाहती है। वहीं कुछ रिपोर्ट्स में अभी से ही उनके बीच होने वाले मैच की प्रिडिक्शन करना शुरू हो गया है। तो चलिए आज हम आपको इस बड़े मैच में होने वाले कुछ संभावित चीजों के बारे में बताते हैं, जिनके चलते मैच समाप्त हो सकता है।
Edge vs Sheamus के बीच संभावित मैच अंत:
5. पेबैक में दोनों सुपरस्टार्स के बीच रीमैच:
रेसलिंग का इतिहास विवादों से अछूता नहीं है, बड़े मैचों में अक्सर हमें कई विवाद और बेकार मैच अंत देखने को मिले हैं। एज बनाम शेमस का मैच भी कई मायनों में काफी बड़ा है, और उनके बीच केवल एक साधारण सा मैच शायद WWE नहीं कराना चाहेगी। इसलिए संभावना ये भी है कि उनके बीच इस मैच का कोई नतीजा नहीं निकलेगा, जिसके बाद WWE पेबैक में उनके बीच रीमैच बुक करेगी।
4. शेमस को जीत हासिल होती है:
WWE शुरु से ही फैंस को आश्चर्यजनक अंत देने के लिए मशहूर रहा है, यानी की फैंस सोचते कुछ हैं और आखिर में हो कुछ और जाता है। ज्यादातर फैंस इस समय सोच रहे हैं कि 25वीं वर्षगांठ के मौके पर एज को WWE ये मैच जीताना चाहेंगी, लेकिन अनुमान ये भी है कि WWE एक बड़ा दांव खेले और एज की जगह शेमस को मैच जीताकर फैंस को आश्चर्यचकित कर दें। हालांकि इसकी संभावना कम है मगर ऐसा हो सकता है।
3. एक नई स्टोरीलाइन की शुरुआत हो सकती है:
कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार कयास ये लगाए जा रहे हैं कि एज और शेमस के बीच जब मुकाबला अपने चरम पर होगा। उस समय मैच के बीच में कोई सुपरस्टार WWE में वापसी करेगा और एज पर हमला कर देगा। जिससे एज और उस सुपरस्टार के बीच एक नया स्टोरीलाइन क्रिएट होगा और उनके बीच पेबैक में आमना-सामना होगा।
2. हार के बाद शेमस हील कैरेक्टर अपना लेंगे:
रेसलिंग मैच हमेशा भावनाओं का खेल होता है, एक हार और जीत से हर रेसलर्स की ना जाने कितनी भावनाएं जुड़ी होती है। इसलिए कई बार हार के बाद रेसलर खुद पर काबू नहीं रख पाते और अपने सामने जो भी आता है उस पर हमला कर देते हैं। ऐसा ही कुछ इस हफ्ते भी हो सकता है अगर शेमस, एज के खिलाफ हार जाते हैं तो वो हील कैरेक्टर अपना सकते हैं। उनका ये हील कैरेक्टर उनके हार के सिलसिले को शायद खत्म कर दें, मगर इस समय अनुमान है कि वो हील टर्न लेकर एज पर हमला कर देंगे।
1. एज आधिकारिक तौर पर रिटायरमेंट ले लेंगे:
रेसलिंग जगत में हर एक मैच एक सुपरस्टार के करियर की दिशा बदलने की क्षमता रखता है। शायद ऐसा ही कुछ हमें इस हफ्ते के SmackDown एपिसोड में देखने को मिले, कयास ये लगाए जा रहे हैं कि अपनी 25वीं वर्षगांठ के मौके पर एज, शेमस के खिलाफ WWE में अपना आखिरी मैच खेलेंगे। बता दें शेमस वही रेसलर हैं जिन्होंने एज के इन रिंग वापसी में अहम भूमिका निभाई है, इस वजह से एज अपने करियर का आखिरी मैच भी उनके खिलाफ ही लड़ना चाहते हैं।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram and join our community on Telegram.
- PKL 11: यू मुम्बा vs यूपी योद्धा मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs जयपुर पिंक पैंथर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- DEL vs HAR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 112, PKL 11
- TEL vs GUJ Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 111, PKL 11
- PUN vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 110, PKL 11
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार