Solo Sikoa को लेकर सामने आई बड़ी खबर, बहुत जल्द बन सकते हैं चैंपियन

सोलो सिकोआ का प्रदर्शन WWE में अब तक काफी अच्छा रहा है।
सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) सितंबर 2022 से WWE मेन रोस्टर में हैं, वह NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन बनकर द ब्लडलाइन (The Bloodline) का हिस्सा बने थे। लेकिन उस समय चैंपियनशिप ब्रांड एक्सक्लूसिव होने के कारण उन्हें इसे छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा था। तब से सोलो को किसी चैम्पियनशिप मैच में शामिल नहीं किया गया और वह कभी भी टाइटल को हासिल करने में सफल नहीं हुए।
जब ब्लडलाइन के बाकी सुपरस्टार्स के पास दो-दो टाइटल थे, उस समय सोलो के पास कोई टाइटल नहीं था। लेकिन आपको बता दें अभी हाल ही में एक रिपोर्ट के अनुसार पता चला है कि सोलो सिकोआ बहुत जल्द चैंपियन बन सकते हैं, इस समय ब्लडलाइन में दरार है ऐसे में सोलो के पास चैंपियन बनने का अच्छा मौका है।
सोलो सिकोआ एक चैंपियन के रूप में?
कहा जा रहा है कि ब्लडलाइन के सदस्य कुछ समय के लिए टेलीविजन से दूर हैं, जहां जे उसो ने दो हफ्ते पहले WWE छोड़ दिया था और रोमन रेंस के भी कुछ समय के लिए टेलीविजन से दूर रहने की खबर है, क्योंकि उनकी पीठ में चोट लग गई है। इस समय, सोलो सिकोआ द ब्लडलाइन का कार्यभार संभालने वाले एकमात्र सदस्य हो सकते हैं और ऐसे में वो चैंपियन बनने के बढ़िया दावेदार हो सकते हैं।
बता दें इस समय अनुमान है कि सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) को रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) को हराकर यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप को द ब्लडलाइन में लाने का निर्देश दिया जा सकता है। अफवाहों के अनुसार, रे द्वारा थ्योरी से यूएस खिताब जीतने का मतलब केवल सोलो को रे मिस्टीरियो को हराकर चैंपियन बनाना है। क्योंकि थ्योरी बनाम सोलो के मैच का कोई मतलब नहीं बनता, जिसकी वजह है दोनों ही हील रेसलर हैं। सोलो सिकोआ अगले कुछ हफ्तों में रे के साथ झगड़ा शुरू कर सकता है और चैंपियनशिप के लिए पेबैक में उसे चुनौती दे सकता है।
एक साल पुराने इंटरव्यू पर Solo Sikoa ने दिया था बयान
2022 में स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ एक साक्षात्कार में, सोलो सिकोआ ने अपने चैंपियनशिप सपनों और उन विरोधियों के बारे में बात की, जिनका सामना वह चैंपियन बनने के लिए करना चाहेंगे।
जिसमें सोलो ने कहा, “मैं वास्तव में रे मिस्टीरियो के साथ आमने-सामने का मैच चाहूंगा। यह अच्छा होगा, अगर मुझे सैथ रॉलिन्स के खिलाफ भी मैच मिले, लेकिन रे मिस्टीरियो मेरी सूची में सबसे ऊपर हैं। उनसे में सबसे पहले एक चैंपियनशिप मैच लड़ना चाहूंगा।
अब देखना ये दिलचस्प होगा कि क्या सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) बनाम रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) का मैच भविष्य में होता है और अगर होता है तो क्या सोलो उन्हें हराकर चैंपियन बनते हैं।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram and join our community on Telegram.
- अदार पूनावाला बनेंगे RCB के नए मालिक? IPL 2026 से पहले मची हलचल
- सुरजीत सिंह और पूजा काजला को कबड्डी में शानदार प्रदर्शन का मिलेगा इनाम, दोनों सितारों का अर्जुन अवार्ड से किया जाएगा सम्मान
- साल 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल
- WWE के तीन मौजूदा सबसे बढ़िया बेबीफेस सुपरस्टार्स
- साल 2025 में भारतीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल