WWE के इन दिग्गज सुपरस्टार्स ने सबसे ज्यादा बार लिया है SummerSlam इवेंट में हिस्सा
WWE के इस दूसरे सबसे बड़े इवेंट को कुछ दिग्गज सुपरस्टार्स ने अपने यादगार मैचों और उपस्थितियों से और अधिक लोकप्रिय बना दिया है।
WWE का एक बड़ा इवेंट WrestleMania है जिसके खत्म होते ही, सभी रेसलिंग फैंस को दूसरे सबसे बड़े इवेंट समरस्लैम (SummerSlam) का बेसब्री से इंतजार रहता है। यह इवेंट गर्मियों के समय आता है, इस वजह से इसे SummerSlam कहा जाता है। WWE के इतिहास में इस इवेंट में कई शानदार मैचों का आयोजन हुआ है और कई ऐसे पल भी आए हैं जब फैंस के आंखों में आंसू आ गए हो। इस इवेंट के इतिहास में, कई प्रतिष्ठित सुपरस्टार्स ने अपने शानदार प्रदर्शन से न सिर्फ इस मंच की बल्कि इस इवेंट की भी शोभा बढ़ाई है। इसके साथ ही WWE के इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया है।
इन महान रेसलर्स में से, कुछ चुनिंदा लोगों ने इस प्रतिष्ठित पे-पर-व्यू कार्यक्रम में अपनी बड़ी संख्या में उपस्थिति के माध्यम से एक उल्लेखनीय विरासत स्थापित की है। इस सूची में मौजूद हर एक सुपरस्टार फैंस के बीच आज भी लोकप्रिय है, जिसकी वजह है उनका रिंग कौशल और शानदार कैरक्टर। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं उन सुपरस्टार्स के बारे में जिनके नाम इस इवेंट में सबसे ज्यादा उपस्थिति दर्ज है।
Also Read: WWE द्वारा लिए गए छह सबसे खराब फैसले
ये छह सुपरस्टार्स सबसे ज्यादा बार SummerSlam मैचों का रहे हैं हिस्सा
5. Bret Hart: 11 बार उपस्थिति
WWE के दिग्गज सुपरस्टार ब्रेट “द हिटमैन” हार्ट, समरस्लैम में 11 उपस्थितियों के साथ शीर्ष पांच में शामिल हो गए हैं। अपने तकनीकी और बेजोड़ इन-रिंग कौशल के लिए जाने जाने वाले हार्ट के मैचों ने लगातार रेसलिंग खेल और स्टोरी लाइन कहने के स्तर को ऊपर उठाया है। चाहे अपनी चैंपियनशिप का बचाव करना हो या ओवेन हार्ट, द ब्रिटिश बुलडॉग और द अंडरटेकर जैसे रेसलर्स के साथ क्लासिक मुकाबलों में शामिल होना हो, ब्रेट हार्ट की समरस्लैम विरासत इस आयोजन के इतिहास का एक अभिन्न अंग बनी हुई है।
4. Triple H: 13 बार उपस्थिति
WWE के मौजूदा चीफ कंटेंट ऑफिसर ट्रिपल एच (Triple H), इस इवेंट के इतिहास में एक बड़ा नाम रहा है। जिन्होंने 13 उपस्थितियों की प्रभावशाली संख्या अर्जित की है। WWE के इतिहास में सबसे प्रभावशाली शख्सियतों में से एक के रूप में, इस इवेंट में ट्रिपल एच के सभी मुकाबले किसी महाकाव्य से कम नहीं है। शॉन माइकल्स, द रॉक और ब्रॉक लेसनर के साथ उनकी प्रतिद्वंद्विता ने समरस्लैम के कुछ सबसे यादगार क्षणों का निर्माण किया है, “द गेम” के इन सभी मैचों ने उन्हें एक सच्चे समरस्लैम आइकन के रूप में मजबूत किया है।
3. Edge: 14 बार उपस्थिति
रेटेड-आर सुपरस्टार यानी की, एज (Edge) ने समरस्लैम में लगातार हाई-ऑक्टेन प्रदर्शन किया है, और प्रभावशाली 14 उपस्थिति दर्ज की है। कई वर्षों के करियर के दौरान, एक कलाकार के रूप में एज की शानदार प्रतिभा का नमूना द अंडरटेकर, जॉन सीना और एडी ग्युरेरो जैसे रेसलर्स के खिलाफ उनके रोमांचक मैचों में देखने को मिला है। टैग टीम चैंपियनशिप से लेकर काफी लोकप्रिय सिंगल्स स्टोरी लाइन, समरस्लैम में एज के अद्भुत करियर का गवाह रहा है। जिस वजह से आज भी वो फैंस के पसंदीदा है।
2. John Cena: 15 बार उपस्थिति
रेसलिंग जगत के मशहूर रेसलर और एक दशक से अधिक समय से WWE का चेहरा, जॉन सीना (John Cena) ने समरस्लैम पर एक स्थायी प्रभाव छोड़ा है। 15 उपस्थितियों के साथ, इस इवेंट में सीना की तमाम लड़ाइयां किसी पौराणिक कथा से कम नहीं हैं। ड्वेन “द रॉक” जॉनसन, सीएम पंक और ब्रॉक लेसनर के खिलाफ उनका मुकाबला समरस्लैम इतिहास के कुछ सबसे चर्चित मुकाबलों में से एक रहा है। WWE फैंस के बीच उनकी लोकप्रियता और अपनी कला के प्रति उनके अटूट समर्पण ने उन्हें इस प्रमुख आयोजन का बड़ा नाम बना दिया है।
1. Randy Orton और The Undertaker: 16 बार उपस्थिति
रैंडी ऑर्टन, “द वाइपर,” और द अंडरटेकर, “द फिनोम”, SummerSlam प्रदर्शनों के शिखर पर खड़े हैं, इन दोनों ने ही इस इवेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा 16 मैचों में भाग लिया है। इन दोनों सुपरस्टार्स का करियर यादगार पलों से भरा रहा है, वहीं समरस्लैम उनके कुछ सबसे यादगार मुकाबलों का मंच रहा है। जॉन सीना, डेनियल ब्रायन और ब्रॉक लेसनर जैसे रेसलर्स के खिलाफ Randy Orton की लड़ाई से लेकर, स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन, एज और ब्रॉक लेसनर के साथ The Undertaker की प्रतिष्ठित भिड़ंत तक, इन दो दिग्गजों ने निस्संदेह इस विशाल इतिहास पर एक अमिट छाप छोड़ी है। जिसे फैंस द्वारा हमेशा याद रखा जाएगा।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram and join our community on Telegram.
- DEL vs HAR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 112, PKL 11
- TEL vs GUJ Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 111, PKL 11
- PUN vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 110, PKL 11
- TAM vs PAT Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 109, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 108 तक
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार