IND vs SL: Shreyas Iyer की फिटनेस ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन, BCCI ने टीम में वापसी को लेकर दिया बड़ा अपडेट

पीठ में ऐंठन के कारण श्रेयस अय्यर IND vs PAK एशिया कप 2023 सुपर फोर मैच भी नहीं खेल पाए थे।
एशिया कप (Asia Cup 2023) के सुपर फोर में आज यानी मंगलवार 12 सितंबर को भारत बनाम श्रीलंका (IND vs SL) के बीच एक महत्वपूर्ण मुकाबला होने वाला है, दोनों ही टीमें एक-दूसरे के खिलाफ भिड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह मैच तय करेगा कि टूर्नामेंट के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली संभवतः पहली टीम कौन होगी। सुपर फोर में केवल तीन मैच बचे हैं और इस समय तीन टीमें 2-2 अंक पर हैं।
भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका तीनों ही टीम इस समय फाइनल की दौड़ में हैं। जिस वजह से IND-SL मैच कई मायनों में काफी अहम और रोमांचक होने वाला है। आज का मैच जीतने वाली टीम को दो महत्वपूर्ण अंक मिलेंगे और तालिका में उसके चार अंक हो जाएंगे। खैर, कल रात पाकिस्तान पर धमाकेदार जीत के बाद भारतीय टीम आत्मविश्वास से भरी होगी। भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों के प्रभावशाली अंतर से हराया और श्रीलंका को उस खतरे का अंदाजा होगा।
IND vs SL मैच से Shreyas Iyer हुए बाहर
टीम इंडिया मंगलवार को मौजूदा चैंपियन से भिड़ने के लिए तैयार होगी, क्योंकि पिछले संस्करण में श्रीलंका ने उसे सुपर फोर में हराया था, जो टी20 प्रारूप में खेला गया था। हालांकि यह बदला लेने का बहुत अच्छा समय होगा, लेकिन भारतीय खेमे से ज्यादा अच्छी खबर नहीं आ रही है। स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने पूरी फिटनेस नहीं दिखाई है।
बीसीसीआई के अनुसार, श्रेयस अय्यर मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ मैच के लिए चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं और टीम के साथ स्टेडियम में भी नहीं गए हैं। इसका मतलब है कि अय्यर एशिया कप 2023 के सुपर फोर में लगातार दो मैच मिस करने वाले हैं। यह भारत के लिए एक बड़ा झटका होगा, क्योंकि अय्यर लंबी चोट से उबर कर वापस आए हैं और उनकी फिटनेस के कारण टीम को अपनी योजनाओं में बदलाव करना पड़ेगा। श्रेयस अय्यर वनडे क्रिकेट में भारतीय मध्यक्रम के अहम सदस्य रहे हैं। बीसीसीआई ने ट्विटर (एक्स) पर एक पोस्ट के जरिए अय्यर की अनुपलब्धता की पुष्टि की।
बीसीसीआई ने ट्विटर (अब एक्स) पर जानकारी दी, “अपडेट- श्रेयस अय्यर बेहतर महसूस कर रहे हैं लेकिन अभी भी पीठ की ऐंठन से पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं। बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है और वह आज श्रीलंका के खिलाफ भारत के सुपर 4 मैच के लिए टीम के साथ स्टेडियम नहीं गए हैं।'
पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले नेट सत्र के दौरान अय्यर की पीठ में ऐंठन हो गई, जिसके कारण उन्हें मैच से बाहर होना पड़ा और अंतिम समय में केएल राहुल ने उनकी जगह ली। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के समय बताया कि अय्यर के खेलने की उम्मीद थी, लेकिन वार्म-अप के दौरान उन्हें पता चला। बाद में रोहित ने यह भी खुलासा किया कि राहुल को उनके चयन के बारे में मैच की शुरुआत से सिर्फ पांच मिनट पहले बताया गया था।
ऐसी अटकलें थीं कि भारत लगातार तीन दिनों के क्रिकेट के कारण अपने कुछ खिलाड़ियों को आराम दे सकता है, लेकिन अय्यर के अब उपलब्ध नहीं होने के कारण, हमें शायद अधिक बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे।
- भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, ईशान किशन और रिंकू सिंह को मिला इनाम
- क्या WWE से होने वाली है Triple H की छुट्टी? John Cena के रिटायरमेंट मैच के बाद कंपनी में चल रही है गर्मा गर्मी
- टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी