Khel Now logo
HomeSportsIPL 2025Live Score

क्रिकेट न्यूज

भारतीय खिलाड़ी जो साल 2024 में टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लेंगे संन्यास

Neetish has been part of Khel Now since March 2023, covering Hindi Sports articles on the Cricket desk.
Published at :May 30, 2024 at 11:53 PM
Modified at :May 30, 2024 at 11:53 PM
Post Featured

ये साल कई खिलाड़ियों का भारतीय टी20 टीम में आखिरी साल हो सकता है।

वर्तमान समय में बीसीसीआई ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नए खिलाड़ियों को मौका देने का और एक युवा टीम तैयार करने का पूरा मन बना लिया है। इस बात की पुष्टि इससे होती है कि पिछले कुछ सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को भारतीय टी20 टीम में जगह दी गई है।

वर्तमान समय में भारतीय टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो उम्र दराज हो चुके हैं और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिहाज से उनका प्रदर्शन ज्यादा बेहतर नहीं है। हालांकि, इसी साल वेस्ट इंडीज और अमेरिका में आयोजित होने वाले टी20 वर्ल्ड कप तक वह खिलाड़ी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हुए नजर आ सकते हैं। यहां पर हम आपको उन 6 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जो शायद 2024 में टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं।

ये भारतीय खिलाड़ी इस साल टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कह सकते हैं अलविदा:

1. दिनेश कार्तिक:

Dinesh Kartik
Dinesh Kartik. (Image Source: Twitter)

कमेंट्री में अपना हाथ आजमाने के बाद दिनेश कार्तिक अपना कोचिंग करियर भी शुरू कर चुके हैं। हाल ही में उन्हें इंग्लैंड लायंस के कोच के रूप में देखा गया था। टी20 वर्ल्ड कप 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले कार्तिक कमेंट्री और कोचिंग को वरीयता देते हुए 2024 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। कार्तिक ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में अब तक कल 60 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 686 रन बनाए हैं।

2. रोहित शर्मा:

Rohit Sharma
Rohit Sharma. (Image Source: ICC)

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में हार झेलने के बाद भारत के कप्तान रोहित शर्मा को अफगानिस्तान के खिलाफ हाल ही में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने और कप्तानी करने का मौका मिला है। इससे यह उम्मीद जताई जा रही है कि रोहित शर्मा आगामी टी20 वर्ल्ड कप में भी भारत का नेतृत्व करते हुए दिखेंगे। यह भी संभावना है कि यह उनका आखिरी टी20 वर्ल्ड कप होगा और वह इसके बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। रोहित ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में अब तक 149 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 3853 रन बनाए हैं।

3. रविचंद्रन अश्विन:

Ravi Ashwin
Ravi Ashwin. (Image Source: ICC)

भारत के अनुभवी स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन को 2017 के बाद से टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने का अधिक मौका नहीं मिला है। हालांकि, उन्हें 2021 और 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में भारत की स्क्वाड में शामिल किया गया था। यदि बीसीसीआई उन्हें 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में मौका देती है या फिर नहीं देती है तो उसके बाद उनका टी20 इंटरनेशनल करियर समाप्त हो जाएगा और वह इस फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा भी कर सकते हैं।

4. विराट कोहली:

Virat Kohli celebrates his 50th ODI century
Virat Kohli. (Image Source: ICC)

भारत की अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली इस समय टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पहले स्थान पर आते हैं। वह इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने इस फॉर्मेट में 4000 से अधिक (4008) रन बनाए हैं। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में भारत की हार के बाद उन्हें हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की घरेलू टी20 सीरीज में एक बार फिर से इस फॉर्मेट में वापसी करने का मौका मिला है। लेकिन यह संभावना जताई जा रही है कि वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास ले लेंगे।

5. रविंद्र जडेजा:

Ravindra Jadeja in ICC Cricket World Cup 2023
Ravindra Jadeja. (Image Source: ICC)

भारत के अनुभवी ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में कई सारे मैचों में भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। यह भी संभावना है कि बीसीसीआई उन्हें वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले आगामी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में मौका दे। लेकिन इस टूर्नामेंट के बाद शायद वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे, क्योंकि उनकी जगह लेने के लिए अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ी तैयार बैठे हैं।

6. शिखर धवन:

Shikhar Dhawan
Shikhar Dhawan. (Image Source: AFP)

भारत के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन लंबे समय में भारत की टी20 सेट-अप का हिस्सा नहीं है। उन्होंने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच जुलाई 2021 में खेला था, जिसमें उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ भारत की कप्तानी भी की थी। साथ ही साथ वह लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से भी दूर हैं, जिसको देखते हुए यह कहना बिल्कुल भी मुश्किल नहीं है कि वह इस साल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं।

For more updates, follow Khel Now Cricket for IPL 2024 Live Score & IPL Points Table,  on FacebookTwitterInstagramYoutube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on WhatsappTelegram.

Neetish Kumar Mishra
Neetish Kumar Mishra

Neetish Kumar Mishra started content writing in 2018 due to his interest in cricket. He has experience writing and editing work for more than 10 sports websites to date.

Latest News
Advertisement