AFG vs IND के मैच में इन खिलाड़ियों के बीच होगा घमासान, T20 World Cup 2024
AFG vs IND का मुकाबला 20 जून को बारबाडोस के ब्रिजटाउन में खेला जाएगा।
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) का सुपर 8 स्टेज शुरू होने के लिए तैयार है और आने वाले दिनों में कुछ बड़े मैच होने वाले हैं। इस स्टेज में भारत अपना पहला मैच 20 जून (गुरुवार) को बारबाडोस स्थित ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन में अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगा।
बता दें कि, भारत इस टूर्नामेंट में अब तक अजेय रहा है। उनके पास जीत की लय है, जबकि अफगानिस्तान ने भी अच्छे मैच खेले हैं लेकिन वह वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना आखिरी ग्रुप मैच हारकर आ रहे हैं। इस मैच में भारत की बल्लेबाजी और अफगानिस्तान की गेंदबाजी के बीच प्रतियोगिता देखने को मिलेगी, जो इस मैच को और भी रोमांचक बना देगी।
1. रोहित शर्मा बनाम फजलहक फारूकी
इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एक बड़े विकट होंगे क्योंकि अफगानिस्तान के खिलाफ T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके आंकड़े काफी अच्छे हैं। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ अपने पिछले T20 और वनडे मुकाबले में शक भी लगाया था। वह इस मुकाबले में पावर प्ले में भारत को तेज शुरुआत दिलाना चाहेंगे, लेकिन अफगानिस्तान के प्रमुख तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी उनके खिलाफ खतरनाक साबित हो सकते हैं। फारूकी इस समय अच्छे फॉर्म में हैं और इस टूर्नामेंट में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
2. विराट कोहली बनाम राशिद खान
विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अब तक बल्ले से संघर्ष किया है, लेकिन वह इस मैच में बड़ी पारी खेल सकते हैं और शानदार तरीके से वापसी कर सकते हैं। यहाँ की परिस्थितियां उनके बल्लेबाजी के लायक भी रहेंगी, लेकिन अफगानिस्तान के राशिद खान उनके लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं।
राशिद ने विराट को आईपीएल में दो बार आउट कर चुके हैं, लेकिन वह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्हें अब तक आउट नहीं कर सके हैं। लेकिन वह गुरुवार को ऐसा करने की कोशिश करेंगे और यह मैचअप इस मुकाबले के लिए बहुत महत्वपूर्ण होगा।
3. रहमानुल्लाह गुरबाज बनाम जसप्रीत बुमराह
रहमानुल्लाह गुरबाज ने मौजूदा टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। वह इस समय जबरदस्त फॉर्म में है और अपने टीम को पावरप्ले में अच्छी शुरुआत भी दिला रहे हैं। भारत जैसी टीम को हराने के लिए उन्हें एक बार फिर अच्छी शुरुआत देने की जरूरत होगी। इसीलिए, हम गुरबाज को अपना स्वाभाविक खेल खेलते हुए देख सकते हैं।
लेकिन इस मैच में उनका सामना भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से होगा। बुमराह ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गुरबाज़ के खिलाफ 12 गेंदें फेंकी हैं और केवल 4 रन खर्च किए हैं।
4. इब्राहिम जादरान बनाम अर्शदीप सिंह
इब्राहिम जादरान अफगानिस्तान के एक ऐसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं, जो विपक्षी टीम से मुकाबला करना पसंद करते हैं। उन्होंने अपनी पावर हिटिंग में सुधार किया है और अपनी बल्लेबाजी में कुछ शॉट्स भी जोड़े हैं। इसीलिए, इस मैच में उनका विकेट भी महत्वपूर्ण होगा। हालांकि, शुरुआती ओवरों में उनका सामना अर्शदीप सिंह से होगा, जो अच्छे फॉर्म में हैं। वह इस टूर्नामेंट में 7 विकेटों के साथ भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं।
5. हार्दिक पांड्या बनाम अजमतुल्लाह उमरजई
हार्दिक पांड्या इस मैच में भारत के लिए अहम खिलाड़ी होंगे। वह अच्छे फॉर्म में हैं और वह अफगान खिलाड़ियों के साथ खेल भी चुके हैं, इसीलिए वह उनके खेल के बारे में जानता है। पांड्या बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में योगदान दे सकते हैं। यही कारण है कि वह भारत के लिए एक प्रमुख खिलाड़ी होंगे, लेकिन इस मैच मेंउनका मुकाबला अफगान ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई से होगा, जो अफगानिस्तान के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। बल्ले और गेंद दोनों से इन खिलाड़ियों का घमासान देखने लायक रहेगा।
For more updates, follow Khel Now Cricket for IPL 2024 Live Score & IPL Points Table, on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- UP vs BEN Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 108, PKL 11
- DEL vs TEL Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 107, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 106 तक
- PKL 11: यूपी योद्धा vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs तेलुगु टाइटंस मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 94 तक
- PKL 11: मनिंदर सिंह बंगाल वॉरियर्स के रीढ़ की हड्डी हैं, शानदार जीत के बाद फजल अत्राचली ने कही बड़ी बात