Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

AFG vs PNG Dream11 Prediction, कप्तान किसे चुनें, Dream11 प्लेइंग 11, मैच 29, ICC T20 World Cup 2024

Published at :June 13, 2024 at 9:37 PM
Modified at :June 13, 2024 at 9:37 PM
Post Featured Image

Neetish Kumar Mishra


AFG vs PNG के मैच में इन खिलाडियों को अपनी फैंटसी टीम में शामिल करके आप बन सकते हैं Dream11 के विजेता।

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) का 29वां मुकाबला अफगानिस्तान और पापुआ न्यू गिनी (AFG vs PNG) के बीच 14 जून को भारतीय समयानुसार सुबह 06:00 बजे से त्रिनिदाद के टरौबा स्थित ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा। ग्रुप C में शामिल अफगानिस्तान और पापुआ न्यू गिनी इस टूर्नामेंट में अपना तीसरा मुकाबला खेलने जा रही है।

यदि आप AFG vs PNG मुकाबले में Dream11 पर टीम बनाकर बड़ी रकम जीतना चाहते हैं तो यहां दिए गए सुझाव आपके लिए बहुत ही काम आएंगे।

AFG vs PNG: मैच डिटेल्स

मैच: अफगानिस्तान बनाम पापुआ न्यू गिनी, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 29वां मैच

मैच की तारीख: 14 जून 2024 (शुक्रवार)

समय: भारतीय समयानुसार सुबह 06:00 बजे से

स्थान: ब्रायन लारा स्टेडियम, टरौबा, त्रिनिदाद

AFG vs PNG पिच रिपोर्ट

ब्रायन लारा स्टेडियम की पिच आम तौर पर धीमी गति वाली है। शुरुआत में बल्लेबाजों को अपने शॉट्स को सही समय पर खेलना आसान लगता है, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, यहाँ की परिस्थितियाँ और भी कठिन होती जाती हैं। खासकर दूसरी पारी में यह पिच स्पिनरों को मदद कर सकती है। यहाँ पर हमें एक हाई-स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है।

AFG vs PNG फैंटेसी टिप्स

अफगानिस्तान की ओर से कप्तान राशिद खान, राहमानुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम जादरान और मोहम्मद नबी किसी भी Dream11 टीम के लिए सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित होंगे। इसके अलावा, आप अपनी टीम में गुलबदीन नाइब, करीम जनत और अज़मतुल्लाह उमरजाई जैसे खिलाड़ियों को अपनी फैंटेसी टीम में शामिल कर सकते हैं।

दूसरी ओर पापुआ न्यू गिनी की ओर से कप्तान असद वाला, सेसे बाऊ, टोनी उरा और नॉर्मन वनुआ किसी भी Dream11 टीम के लिए सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित होंगे। इसके अलावा, आप अपनी फैंटेसी टीम में चाड सोपर, ऐली नाओ और चार्ल्स अमिनी जैसे खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल कर सकते हैं।।

AFG vs PNG: संभावित प्लेइंग इलेवन

अफगानिस्तान संभावित प्लेइंग 11: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, अज़मतुल्लाह उमरजाई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, राशिद खान (कप्तान), करीम जनत, गुलबदीन नाइब, नूर अहमद, नवीन-उल-हक़, फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी।

पापुआ न्यू गिनी संभावित प्लेइंग 11: असद वाला (कप्तान), टोनी उरा, सेसे बाऊ, लेगा सियाका, हिरी हिरी, चार्ल्स अमिनी, किप्लिन डोरिगा (विकेटकीपर), चाड सोपर, नॉर्मन वनुआ, ऐली नाओ, जॉन करिको।

AFG vs PNG मैच की Dream11 (Team 1):

विकेटकीपर – Rahmanullah Gurbaz

बल्लेबाज – Ibrahim Zadran

ऑलराउंडर – Mohammad Nabi, Charles Amini, Sese Bau, Asad Vala, Azmatullah Omarzai

गेंदबाज – Alie Nao, Rashid Khan, Naveen-Ul-Haq

कप्तान की पहली पसंद: Rahmanullah Gurbaz || कप्तान की दूसरी पसंद: Mohammad Nabi

उप-कप्तान पहली पसंद: Ibrahim Zadran || उप-कप्तान दूसरी पसंद: Azmatullah Omarzai

AFG vs PNG मैच की Dream11 (Team 2):

विकेटकीपर – Rahmanullah Gurbaz

बल्लेबाज – Ibrahim Zadran, Tony Ura

ऑलराउंडर – Mohammad Nabi, Sese Bau, Asad Vala, Azmatullah Omarzai

गेंदबाज – Alie Nao, Rashid Khan, Fazalhaq Farooqi, Noor Ahmad

कप्तान की पहली पसंद: Fazalhaq Farooqi || कप्तान की दूसरी पसंद: Ibrahim Zadran

कप्तान की पहली पसंद: Rashid Khan || उप-कप्तान की दूसरी पसंद: Rahmanullah Gurbaz

For more updates, follow Khel Now Cricket for IPL 2024 Live Score & IPL Points Table,  on FacebookTwitterInstagramYoutube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on WhatsappTelegram.

Latest News
Advertisement