Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

BAN vs NED Dream11 Prediction, कप्तान किसे चुनें, Dream11 प्लेइंग 11, मैच 27, ICC T20 World Cup 2024

Published at :June 13, 2024 at 8:00 AM
Modified at :June 13, 2024 at 8:00 AM
Post Featured Image

Neetish Kumar Mishra


BAN vs NED के मैच में इन खिलाडियों को अपनी फैंटसी टीम में शामिल करके आप बन सकते हैं Dream11 के विजेता।

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) का 27वां मुकाबला बांग्लादेश और नीदरलैंड्स (BAN vs NED) के बीच 13 जून को भारतीय समयानुसार रात 08:00 बजे से सेंट विंसेंट स्थित किंग्सटाउन के अर्नोस वेल ग्राउंड में खेला जाएगा। ग्रुप D में शामिल बांग्लादेश और नीदरलैंड्स दोनों टीमें इस टूर्नामेंट में अपना तीसरा मुकाबला खेलने जा रहीं हैं। यदि आप BAN vs NED मुकाबले में Dream11 पर टीम बनाकर बड़ी रकम जीतना चाहते हैं तो यहां दिए गए सुझाव आपके लिए बहुत ही काम आएंगे।

BAN vs NED: मैच डिटेल्स

मैच: बांग्लादेश बनाम नीदरलैंड्स, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 27वां मैच

मैच की तारीख: 13 जून 2024 (गुरूवार)

समय: भारतीय समयानुसार रात 08:00 बजे से

स्थान: अर्नोस वेल ग्राउंड, किंग्सटाउन, सेंट विंसेंट

BAN vs NED पिच रिपोर्ट

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इस मैदान पर पहला मैच खेला जाने वाला है। ऐतिहासिक रूप से, अर्नोस वेल की पिच खासकर शुरुआती ओवरों के दौरान बल्लेबाजी के लिए अनुकूल रही है। बल्लेबाज लगातार उछाल और समान गति का फायदा उठाकर आसानी से अपने शॉट खेल सकते हैं।

हालांकि, जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, पिच में और अधिक चुनौतियां आने की संभावना है, जिससे बल्लेबाजों के लिए खुलकर शॉट खेलना मुश्किल हो जाएगा। तेज गेंदबाजों को सीम मूवमेंट के साथ कुछ शुरुआती सहायता की उम्मीद हो सकती है। इसके अलावा, जैसे-जैसे पिच खराब होती जाएगी, स्पिनरों के प्रभावशाली होने की उम्मीद है, क्योंकि दूसरी पारी तक सतह पर काफी टर्न और बाउंस मिलेगा।

BAN vs NED फैंटेसी टिप्स

बांग्लादेश की ओर से कप्तान नजमुल हुसैन शंतो, लिटन दास, सौम्य सरकार और मुस्तफिजुर रहमान किसी भी Dream11 टीम के लिए सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित होंगे। इसके अलावा, आप अपनी टीम में महमुदुल्लाह, तौहीद हृदोय और मेहदी हसन जैसे खिलाड़ियों को अपनी फैंटेसी टीम में शामिल कर सकते हैं।

दूसरी ओर नीदरलैंड्स की ओर से कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स, बैस डी लीड, लोगन वान बीक और साइब्रांड एंगलब्रेक्ट किसी भी Dream11 टीम के लिए सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित होंगे। इसके अलावा, आप अपनी फैंटेसी टीम में मैक्स ओ’डॉउड, माइकल लेविट और पॉल वान मीकेरन जैसे खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल कर सकते हैं।।

BAN vs NED: संभावित प्लेइंग इलेवन

बांग्लादेश संभावित प्लेइंग 11: लिटन दास, नजमुल हुसैन शंतो (कप्तान), सौम्य सरकार, शाकिब अल हसन, तौहीद हृदोय, महमूदुल्लाह, जाकिर अली (विकेटकीपर), महेदी हसन, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, शोरीफुल इस्लाम।

नीदरलैंड्स संभावित प्लेइंग 11: मैक्स ओ’डॉउड, माइकल लेविट, बैस डी लीड, तेजा निदामनुरू, लोगन वान बीक, वेस्ले बार्रेसी, साकिब जुल्फिकार, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान एवं विकेटकीपर), विक्रमजीत सिंह, साइब्रांड एंगलब्रेक्ट, पॉल वान मीकेरन।

BAN vs NED मैच की Dream11 (Team 1):

विकेटकीपर – Litton Das

बल्लेबाज – Towhid Hridoy

ऑलराउंडर – Shakib Al Hasan, Logan Van Beek, Bas De Leede, Rishad Hossain

गेंदबाज – Taskin Ahmed, Paul Van Meekeren, Vivian Kingma, Mustafizur Rahman, Tanzim Hasan Shakib

कप्तान की पहली पसंद: Logan Van Beek || कप्तान की दूसरी पसंद: Shakib Al Hasan

उप-कप्तान पहली पसंद: Bas De Leede || उप-कप्तान दूसरी पसंद: Mustafizur Rahman

BAN vs NED मैच की Dream11 (Team 2):

विकेटकीपर – Litton Das, Scott Edwards

बल्लेबाज – Towhid Hridoy, Nazmul Hussain Shanto

ऑलराउंडर – Shakib Al Hasan, Logan Van Beek, Bas De Leede

गेंदबाज – Taskin Ahmed, Paul Van Meekeren, Mustafizur Rahman, Tanzim Hasan Shakib

कप्तान की पहली पसंद: Shakib Al Hasan || कप्तान की दूसरी पसंद: Bas De Leede

कप्तान की पहली पसंद: Logan Van Beek || उप-कप्तान की दूसरी पसंद: Paul Van Meekeren

For more updates, follow Khel Now Cricket for IPL 2024 Live Score & IPL Points Table,  on FacebookTwitterInstagramYoutube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on WhatsappTelegram.

Latest News
Advertisement