PKL: टॉप पांच कोच जिन्होंने प्रो कबड्डी लीग में जीते हैं सबसे ज्यादा मैच

PKL में मनप्रीत सिंह 100 जीत हासिल करने वाले पहले कोच बने।
प्रो कबड्डी लीग का 12वां सीजन (PKL 12) अपने चरम पर है और सभी टीमें एक-दूसरे को जबरदस्त टक्कर दे रही हैं। हालांकि, कुछ टीमों का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है और कुछ टीमों ने अपने प्रदर्शन से चौंकाया है। PKL के इस सीजन में रेडर्स के साथ-साथ डिफेंडर्स का भी बोलबाला देखने को मिला है।
इसके अलावा PKL टीमों के प्रदर्शन में एक चीज और है जो काफी ज्यादा प्रभाव डालती है, वो हैं उनके कोच। मैच में कौन सी टीम किस तरह की प्लानिंग और स्ट्रेटेजी के साथ उतरेगी, ये सोच पूरी तरह से कोच के ऊपर निर्भर करती है। कोच के मास्टरमाइंड होने का प्रभाव काफी हद तक टीमों के प्रदर्शन में दिखता है।
PKL के इतिहास में अभी तक कई दिग्गज कोच देखने को मिले हैं, लेकिन उनमें से कुछ ही ऐसे हैं जिनके नाम सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड दर्ज है। हाल ही में हरियाणा स्टीलर्स के मौजूदा कोच मनप्रीत सिंह PKL में 100 जीत हासिल करने वाले पहले कोच बने।
तो चलिए इस आर्टिकल में हम आपको प्रो कबड्डी लीग (PKL) के इतिहास में सबसे ज्यादा जीत हासिल करने वाले टॉप पांच कोचों के बारे में बताते हैं।
5. संजीव बालियान – 83 जीत
तमिल थलाइवाज के मौजूदा कोच और कबड्डी के दिग्गज खिलाड़ियों में शुमार संजीव बालियान का कोचिंग करियर काफी अच्छा रहा है। संजीव ने कोच के तौर पटना पाइरेट्स को तीसरे और जयपुर पिंक पैंथर्स को नौवें सीजन में चैंपियन बनाया था। तमिल थलाइवाज के मौजूदा कप्तान अर्जुन देशवाल के इस स्तर तक पहुंचने में संजीव का कोच के तौर पर बड़ा हाथ है।
संजीव बालियान सातवें सीजन में यू मुम्बा के कोच भी थे और उन्होंने टीम को प्लेऑफ तक पहुंचाया था। संजीव की कोचिंग की सबसे बड़ी खूबी है कि वह टीम में रेडिंग और डिफेंस का बढ़िया मिश्रण लेकर चलते हैं। मौजूदा सीजन में तमिल थलाइवाज का प्रदर्शन अभी तक उतना ख़ास नहीं रहा, लेकिन उनके 3 जीत से संजीव के PKL की कुल जीत 83 हो चुकी है।
4. राम मेहर सिंह – 85 जीत
भारतीय कबड्डी में राम मेहर सिंह का नाम काफी ज्यादा प्रभावशाली रहा है। पटना पाइरेट्स को उन्होंने सीजन 5 में चैंपियन बनाया था और उससे पहले सीजन 3 में पटना पाइरेट्स के पहली बार चैंपियन बनते वक्त वह असिस्टेंट कोच भी थे।
उसके बाद 10वें सीजन में उन्होंने गुजरात जायंट्स को प्लेऑफ में पहुंचाया था। मौजूदा सीजन में राम मेहर सिंह किसी भी टीम के साथ नहीं जुड़े हैं और PKL में उनकी कुल जीत की संख्या 85 है।
राम मेहर सिंह 2009 से 2014 तक भारतीय कबड्डी टीम के कोच भी थे और उस दौरान उन्होंने कई युवा खिलाड़ियों को तराशा। PKL में भी उनकी ही कोचिंग में परदीप नरवाल जैसे खिलाड़ी दिग्गज बने और लीग के सबसे सफल रेडर भी बने।
3. बीसी रमेश – 87 जीत
PKL के दिग्गज कोचों की लिस्ट में बीसी रमेश का नाम भी शामिल है। सीजन 6 में असिस्टेंट कोच के तौर पर बेंगलुरु बुल्स को चैंपियन बनाने के बाद रमेश ने सीजन 7 में हेड कोच के तौर पर बंगाल वॉरियर्स को भी चैंपियन बनाया। इसके बाद रमेश ने PKL के 10वें सीजन में पुनेरी पलटन को भी चैंपियन बनाया।
कोच के तौर पर बीसी रमेश के नाम फिलहाल 87 जीत दर्ज हैं और PKL में उन्होंने कोच के तौर पर अपने करियर की शुरुआत सीजन 5 में की थी जब वह पुनेरी पलटन के कोच बने थे।
नौवें सीजन में वह पुनेरी पलटन के ही कोच थे और उनकी टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रही थी। मौजूदा सीजन में रमेश बेंगलुरु बुल्स के कोच हैं जिनका प्रदर्शन अभी तक मिला-जुला रहा है।
2. रणधीर सहरावत – 96 जीत
PKL में अगर कोचों की किसी उपलब्धि का जिक्र करें और उसमें रणधीर सहरावत का नाम न आये, ऐसे हो ही नहीं सकता। एक दशक से ज्यादा समय तक उन्होंने बेंगलुरु बुल्स के कोचिंग की जिम्मेदारी संभाली और किसी एक फ्रैंचाइजी का सबसे लंबे समय तक कोच बने रहने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।
रणधीर ने प्रो कबड्डी लीग के छठे सीजन में बेंगलुरु बुल्स को अपनी कोचिंग में पहली बार चैंपियन बनाया था। इसके अलावा उनकी कोचिंग में बुल्स की टीम 6 बार प्लेऑफ भी पहुंची। सीजन 12 में रणधीर किसी भी टीम के साथ नहीं जुड़े हैं और PKL में उनके नाम 96 जीत हैं। उम्मीद है कि अगले सीजन वह किसी टीम के कोच बनेंगे और जीत का अपना शतक पूरा करेंगे।
1. मनप्रीत सिंह – 100 जीत
प्रो कबड्डी लीग के सबसे सफल कोच होने का गौरव मनप्रीत सिंह के नाम दर्ज है। PKL में सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड उनके ही नाम है और साथ ही 100 जीत हासिल करने वाले पहले कोच भी वही बने हैं। एक बेहतरीन खिलाड़ी से एक बेहतरीन कोच बनने तक का मनप्रीत का सफर काफी शानदार रहा है।
मनप्रीत ने खिलाड़ी के तौर पर सबसे पहले सीजन 3 में पटना पाइरेट्स को अपनी कप्तानी में चैंपियन बनाया था। इसके बाद उनके कोचिंग का कार्यकाल शुरु हुआ, और उन्होंने सीजन 5 और 6 में लगातार दो बार गुजरात जायंट्स को फाइनल में पहुंचाया था।
PKL 11 में उनकी कोचिंग में हरियाणा स्टीलर्स की टीम पहली बार चैंपियन बनी और सीजन 12 में भी उनका प्रदर्शन अभी तक अच्छा रहा है।
पीकेएल इतिहास में किस कोच ने सबसे ज्यादा जीत हासिल की है?
पीकेएल इतिहास में सबसे ज्यादा जीत मनप्रीत सिंह के नाम है।
मनप्रीत सिंह ने अब तक पीकेएल में कितने मैच जीते हैं?
अब तक मनप्रीत सिंह ने पीकेएल में 100 मैच जीते हैं।
For more updates, follow Khel Now Kabaddi on Facebook, Twitter, Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- IND vs SA 2025: सबसे ज्यादा रन और विकेट, तीसरे वनडे के बाद
- IND vs SA Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, तीसरा वनडे मैच
- John Cena को सबसे ज्यादा बार हराने वाले टॉप 10 WWE सुपरस्टार्स
- IPL 2026 के ऑक्शन से बाहर होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट
- IND vs SA Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, दूसरा वनडे मैच
- John Cena को सबसे ज्यादा बार हराने वाले टॉप 10 WWE सुपरस्टार्स
- IPL 2026 के ऑक्शन से बाहर होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट
- WPL 2026 के ऑक्शन में अनसोल्ड हुए पांच चौंकाने वाले नाम
- WPL 2026 के ऑक्शन में बिके पांच सबसे महंगे खिलाड़ी
- महिला कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट