David Warner लेंगे संन्यास से यू-टर्न? चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलने की जताई इच्छा

David Warner ने 112 टेस्ट, 161 वनडे और 110 टी20 में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया।
ICC T20 विश्व कप 2024 का समापन कुछ दिग्गज खिलाड़ियों के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के साथ हुआ। अगर टीम इंडिया की बात करें तो, कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने टी20 क्रिकेट को अलविदा कहा। वहीं ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने भी टी20 से संन्यास का ऐलान किया। इससे पहले वॉर्नर, वनडे और टेस्ट को भी अलविदा कह चुके थे।
बता दें डैरेन सैमी स्टेडियम में भारत के खिलाफ मैच हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया को सुपर 8 से बाहर होना पड़ा। इस मैच के साथ ही 37 वर्षीय, डेविड वॉर्नर का भी टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर समाप्त हुआ। वार्नर ने जनवरी 2009 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी। वह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। वॉर्नर ने 15 वर्षों तक ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया और इस दौरान कुल 383 मैच खेले। इस दौरान उन्होंने सभी प्रारूपों को मिलाकर 49 शतकों और 98 अर्धशतकों की मदद से 18,995 रन बनाए।
डेविड वॉर्नर ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलने की जताई इच्छा
सोमवार (8 जुलाई) को डेविड वॉर्नर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए आधिकारिक तौर पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अपने रिटायरमेंट की घोषणा की। लेकिन उन्होंने पाकिस्तान में होने वाले आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करने की इच्छा भी व्यक्त की। जैस की आप जानते होंगे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच पाकिस्तान में किया जाएगा।
उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, “चैप्टर क्लोज!! वॉर्नर ने अपने इस बयान में बताया कि वह क्रिकेट के इतने उच्च स्तर पर खेलकर और लंबे समय तक ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करके काफी खुश हैं। वॉर्नर ने कहा कि वह तीनों फॉर्मेट को अलविदा कह रहे हैं। उन्होंने अपने शानदार करियर के लिए फैंस, परिवार को शुक्रिया कहा। वहीं उन्होंने ये भी कहा कि वह फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे और अगर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उनका चयन होता है तो वह उसमें खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार होंगे।
वॉर्नर ने लिखा, “मैं फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलना जारी रखूंगा। मैं साथ ही अगर सिलेक्ट होता हूं तो ऑस्ट्रेलिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए भी तैयार हूं।” यानी की उनकी वापसी पूरी तरह से ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं पर निर्भर करती है।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऑस्ट्रेलिया की सफलता में डेविड वार्नर का बड़ा हाथ है। हालांकि, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में उनके चयन पर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट क्या फैसला लेती है। गौरतलब है कि पाकिस्तान में उनके शानदार रिकॉर्ड हैं। यही नहीं वनडे में भी उनके रिकॉर्ड काफी शानदार हैं। उन्होंने 161 एकदिवसीय मैच खेले हैं और 45.30 की औसत और 97.26 की स्ट्राइक रेट के साथ 6932 रन बनाए हैं। ऐसे में अगर उनका चयन नहीं होता, तो यह साफ है कि ऑस्ट्रेलिया को उनकी कमी जरूर खलेगी।
For more updates, follow Khel Now Cricket for IPL 2024 Live Score & IPL Points Table, on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, ईशान किशन और रिंकू सिंह को मिला इनाम
- क्या WWE से होने वाली है Triple H की छुट्टी? John Cena के रिटायरमेंट मैच के बाद कंपनी में चल रही है गर्मा गर्मी
- टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी