Hardik Pandya के टी20 वर्ल्ड कप सिलेक्शन पर लटकी तलवार, BCCI ने सेट किया नया क्राइटेरिया
हार्दिक पांड्या का चयन उनके गेंदबाजी पर निर्भर करेगा।
टी20 वर्ल्ड कप के चयन को लेकर चयन समिति के अंदर चर्चाएं तेज हो गई हैं। अब कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, हेड कोच राहुल द्रविड़ और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर के बीच टीम के चयन को लेकर 2 घंटे की मुलाकात हुई। बताया जा रहा है कि इस मीटिंग का मुख्य उद्देश्य यह था कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को वर्ल्ड कप में मौका दिया जाए या नहीं। आपको बता दें कि आईसीसी ने टीमों के ऐलान के लिए आखिरी तारीख 1 मई तय की है, उससे पहले सभी टीमों को अपनी-अपनी टीम का ऐलान करना होगा।
रोहित, द्रविड़ और अगरकर के लिए सबसे बड़ी चिंता का विषय गेंदबाजी है। तीनों ने मीटिंग में गेंदबाजी विकल्पों पर काफी गहन चर्चा की है। एक बल्लेबाज के तौर पर कई खिलाड़ी हैं, जो हार्दिक की जगह ले सकते हैं मगर भारतीय टीम को उनकी तेज गेंदबाजी की जरूरत है। ऐसी रिपोर्ट्स सामने आई हैं कि हार्दिक की टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जगह पर तभी विचार किया जाएगा जब वो आईपीएल के मैचों में निरंतर गेंदबाजी करेंगे।
Hardik Pandya की बढ़ रही हैं मुश्किलें
हार्दिक पांड्या पहले ही काफी दबाव में हैं क्योंकि वो अभी तक मुंबई इंडियंस के कप्तान के रूप में बुरी तरह फेल हुए हैं। उनकी कप्तानी में MI अभी तक 6 मैचों में केवल 2 ही मैच जीत पाई है। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में आखिरी ओवर अन्य किसी बॉलर को ना देने और खुद गेंदबाजी के लिए आने के उनके फैसले की भी खूब आलोचना हुई थी।
हार्दिक अभी तक आईपीएल 2024 में बल्लेबाजी करते हुए केवल 131 रन बना पाए हैं और गेंदबाजी में केवल 3 विकेट लिए हैं। उनकी गेंदबाजी सवालों के घेरे में इसलिए भी है क्योंकि वो बहुत ज्यादा रन लुटा रहे हैं। उनका आईपीएल के मौजूदा सीजन में इकॉनमी रेट 12 का है, जो उन्हें सीजन के सबसे खराब गेंदबाजों में शामिल कर रहा है। हार्दिक चोट के कारण 2023 वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप में भी नहीं खेल पाए थे और अब उनकी खराब फॉर्म उन्हें टी20 वर्ल्ड कप से भी बाहर कर सकती है।
शिवम दुबे हो सकते हैं रिप्लेस्मेंट
CSK में आने के बाद शिवम दुबे एक अलग ही खिलाड़ी बनकर उभरे हैं। हालांकि CSK का हिस्सा रहते शिवम दुबे गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं, लेकिन उनके पास गेंदबाजी में वेरिएशन है। दुबे का बल्ला आईपीएल 2024 में खूब रनों की बरसात कर रहा है, इसलिए उन्हें हार्दिक के रिप्लेसमेंट के तौर पर देखा जा सकता है।
शिवम दुबे अभी तक मौजूदा सीजन में 60.5 के लाजवाब औसत से 242 रन बना चुके हैं. उनका स्ट्राइक रेट भी 163 से अधिक है, जिसे टी20 फॉर्मेट में काफी अच्छा माना जाता है। दुबे अगर अपनी लय को बरकरार रख पाए तो जरूर हार्दिक की जगह उन्हें टी20 वर्ल्ड कप में तेज गेंदबाज ऑल-राउंडर के रूप में स्थान मिल सकता है।
For more updates, follow Khel Now Cricket for IPL 2024 Live Score & IPL Points Table, on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11 के प्लेऑफ का पूरा समीकरण, पांच स्पॉट के लिए इन टीमों के बीच लड़ाई
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: पटना पाइरेट्स vs पुनेरी पलटन मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11 के प्लेऑफ का पूरा समीकरण, पांच स्पॉट के लिए इन टीमों के बीच लड़ाई
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा