Khel Now logo
HomeSportsICC Women's World CupLive Cricket Score
Advertisement

क्रिकेट न्यूज

IND vs SL वनडे सीरीज के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11

Kalpesh Kalal has been with Khel Now since 2024, covering cricket news and feature articles.
Published at :August 1, 2024 at 12:41 PM
Modified at :August 1, 2024 at 12:41 PM
IND vs SL वनडे सीरीज के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11

IND vs SL के बीच 2 अगस्त को पहला वनडे मैच खेला जाएगा।

श्रीलंका के दौरे पर भारतीय टीम (IND vs SL) ने टी20 सीरीज में जीत के साथ शुरुआत की है। मेजबान श्रीलंका को 3 मैचों की टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद अब भारतीय टीम श्रीलंका से ही 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने को तैयार है। इस वनडे सीरीज की कमान रोहित शर्मा के हाथों में रहेगी।

टी20 वर्ल्ड कप के खिताबी जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा के साथ ही कुछ और सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया था, जो इस सीरीज में वापसी कर रहे हैं। टीम में विराट कोहली, कुलदीप यादव जैसे मुख्य खिलाड़ी वापस लौट रहे हैं, तो कुछ ऐसे नाम हैं जो लंबे समय के बाद वापसी कर रहे हैं। तो चलिए श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत होने से पहले, इस आर्टिकल में हम आपको टीम इंडिया की प्रेडिक्टेड प्लेइंग 11 के बारे में बताते हैं।

1. रोहित शर्मा (कप्तान)

Rohit Sharma
Rohit Sharma. (Image Source: BCCI)

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा एक ब्रेक के बाद लौट रहे हैं और सीधे टीम की कमान संभालेंगे। पिछले टी20 वर्ल्ड कप के दौरान शानदार फॉर्म दिखाने वाले रोहित शर्मा अब लंबे समय के बाद वनडे सीरीज खेलने को तैयार हैं। रोहित शर्मा करीब 7 साल के बाद श्रीलंका में कोई बाइलेट्रल सीरीज खेलने के लिए उतरेंगे।

2. शुभमन गिल

Shubman Gill India T20I
Shubman Gill. (Image Source: Twitter)

भारतीय टीम के लिए इस श्रीलंका दौरे पर उपकप्तान बनाए गए शुभमन गिल अब वनडे सीरीज के लिए तैयार हैं। वो इस सीरीज में रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करेंगे। गिल का बल्ला श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में ठीक-ठाक प्रदर्शन करने में कामयाब रहा, जहां उन्होंने 2 मैच में 137.73 की स्ट्राइक रेट और 36.50 की औसत से 73 रन बनाए।

3. विराट कोहली

Virat Kohli vs afg
Virat Kohli. Image-Twitter

कप्तान रोहित शर्मा की तरह भारतीय क्रिकेट टीम में इस वनडे सीरीज के दौरान स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी वापसी कर रहे हैं। विराट कोहली इस वनडे सीरीज में टीम इंडिया के लिए नंबर-3 की भूमिका निभाएंगे। जहां उनसे यादगार प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। किंग कोहली वनडे में अब तक 292 मैच में 50 शतकों की मदद से 13848 रन बना चुके हैं।

4. श्रेयस अय्यर

Shreyas Iyer ODI World Cup 2023
Shreyas Iyer. (Photo by Gareth Copley/Getty Images)

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की लंबे समय के बाद मैन इन ब्ल्यू में वापसी होने जा रही है। श्रेयस अय्यर को श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में मौका मिला है। पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप में 500 से ज्यादा रन बनाने वाले श्रेयस अय्यर से इस बार टीम को कमबैक पर उम्मीदें होंगी।

5. केएल राहुल

KL Rahul
KL Rahul. (Image Source: AP)

भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज केएल राहुल को भी पिछले काफी समय से टीम इंडिया में मौका नहीं मिल रहा थी। केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ इसी साल की शुरुआत में हुई टेस्ट सीरीज के बाद से नहीं खेल पाए थे। वो अब श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए दिखेंगे। केएल राहुल पर इस सीरीज के दौरान मध्यक्रम की बड़ी जिम्मेदारी होने वाली है।

6. ऋषभ पंत (विकेटकीपर)

Rishabh Pant Indian wicket-keeper

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए वनडे फॉर्मेट में करीब 18 महीनों के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कदम रखेंगे। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान 2 मैच खेले, जिसमें 145 की स्ट्राइक रेट से 51 की औसत से 51 रन बनाए थे। पंत अब वनडे सीरीज में भी उसी फॉर्म को जारी रख सकते हैं।

7. अक्षर पटेल

Axar Patel, Suryakumar Yadav, India
Axar Patel, Suryakumar Yadav. (Image Source: BCCI)

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा को बाहर कर अक्षर पटेल को टी20 सीरीज में मौका दिया गया है। अक्षर पटेल पिछले कुछ समय से काफी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इस स्टार युवा ऑलराउंडर ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में 2 मैच में 1 पारी में 10 रन नाबाद बनाए थे, तो वहीं 2 मैच में 4 विकेट झटके थे।

8. वॉशिंगटन सुंदर

Washington Sundar.
Washington Sundar. (Image Source: AP)

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में युवा स्पिन गेंदबाज वॉशिंगटन सुंदर का कमाल का प्रदर्शन रहा था, वो अब वनडे सीरीज में भी नजर आएंगे। वॉशिंगटन सुंदर श्रीलंका के खिलाफ आखिरी टी20 मैच में तो बल्ले और गेंद दोनों से कमाल दिखाने में कामयाब रहे, जिन्होंने 26 रन की पारी खेलने के बाद 2 विकेट झटके। फिर सुपर ओवर में भी उन्होंने दोनों विकेट हासिल कर लिए थे।

9. कुलदीप यादव

Kuldeep Yadav
Kuldeep Yadav. (Photo by Gareth Copley/Getty Images)

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव टी20 वर्ल्ड कप के बाद से नहीं खेल पाए थे। कुलदीप यादव एक छोटे से ब्रेक के बाद टीम इंडिया में लौट रहे हैं। कुलदीप यादव को श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में रेस्ट दिया गया था, जो अब वनडे सीरीज में टीम की स्पिन गेंदबाजी अटैक को संभालते हुए नजर आने वाले हैं।

10. मोहम्मद सिराज

Mohammed Siraj
Mohammed Siraj. (Image Source: AFP)

भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज टी20 सीरीज के बाद अब वनडे सीरीज में दम दिखाने को तैयार हैं। मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन टी20 सीरीज के दौरान इतना ज्यादा अच्छा नहीं रहा था, लेकिन इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में उनसे काफी आस है और वो यहां कुछ बड़ा करने के इरादें से उतरेंगे।

11. अर्शदीप सिंह

Arshdeep Singh
Arshdeep Singh. (Image Source: Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम की इस श्रीलंका दौरे पर तेज गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी स्टार युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के कंधों पर रही है। अब अर्शदीप अपनी इसी जिम्मेदारी को वनडे सीरीज में भी जारी रखेंगे। श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में अर्शदीप सिंह ने 2 मैच खेले जिसमें उन्होंने 4 विकेट झटके।

For more updates, follow Khel Now Cricket for IPL 2024 Live Score & IPL Points Table,  on FacebookTwitterInstagramYoutube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on WhatsappTelegram.

Kalpesh Kalal
Kalpesh Kalal

A cricket player and fan turned writer, Kalpesh Kalal has been writing about cricket since 2017. He belongs to Banswara, Rajasthan, and has been writing articles on cricket since the beginning. He has occasionally covered articles on other sports.

Latest News
Advertisement