Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

IND vs SL: पांच भारतीय खिलाड़ी जिन्हें Dream11 टीम में जरूर करे शामिल

Published at :July 24, 2024 at 8:16 PM
Modified at :July 24, 2024 at 8:16 PM
Post Featured Image

kalp kalal


IND vs SL टी20 सीरीज में इन भारतीय खिलाड़ियों को अपनी फैंटसी टीम में शामिल करके आप बन सकते हैं Dream11 के विजेता।

भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका के दौरे पर पहुंच चुकी है और अब भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। दोनों ही टीमों के बीच 27 जुलाई को सीरीज का पहला टी20 मैच खेला जाएगा। इसके बाद सीरीज का दूसरा मैच 28 जुलाई और तीसरा मैच 30 जुलाई को होगा। सभी मैच पल्लेकेले में खेले जाएंगे।

टी20 वर्ल्ड कप की चैंपियन टीम इंडिया को इस टी20 सीरीज का फेवरेट माना जा रहा है। जहां उनके जीतने की संभावना प्रबल हैं। भारतीय टीम सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेलेगी। जहां स्टार खिलाड़ी हार्दिक, अक्षर और अर्शदीप जैसे वापसी करने जा रहे हैं। यहां टीम इंडिया के ड्रीम-11 के लिए कुछ खिलाड़ियों पर खास नजरें रहने वाली हैं। तो चलिए यहां हम आपको उन पांच भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जो IND vs SL टी20 सीरीज के दौरान आपकी Dream11 टीम का हिस्सा जरूर होने चाहिए।

5. यशस्वी जायसवाल

Yashasvi Jaiswal
Yashasvi Jaiswal. (Image Source: BCCI)

टीम इंडिया के युवा सनसनी बन चुके यशस्वी जायसवाल के लिए पिछले कुछ महीनें काफी शानदार रहे हैं। भारतीय टीम के लिए तीनों ही फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन कर रहे यशस्वी जायसवाल श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया की पारी की शुरुआत करेंगे।

जायसवाल को भले ही टी20 वर्ल्ड कप में तो प्लेइंग-11 में मौका नहीं मिल सका, लेकिन हाल ही में जिम्बाब्वे के दौरे पर उन्होंने 93* रनों की तूफानी पारी से अपनी फॉर्म के संकेत दिए हैं। ऐसे में भारत-श्रीलंका टी20 सीरीज में वो Dream11 में सबसे प्रभावशाली खिलाड़ी हो सकते हैं और इसलिए आप उन्हें जरूर अपनी टीम में रखिए।

4. शुभमन गिल

Shubman Gill India T20I
Shubman Gill. (Image Source: Twitter)

जिम्बाब्वे के दौरे पर अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को 4-1 से जीत दिलाने के बाद युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल अब श्रीलंका के दौरे पर टीम के उपकप्तान होंगे। शुभमन गिल के लिए जिम्बाब्वे की सीरीज काफी शानदार रही थी, जहां उन्होंने सबसे ज्यादा 170 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द सीरीज पर कब्जा किया था। अब गिल यहां नई भूमिका में होंगे, जहां उनसे काफी उम्मीदें हैं। ऐसे में आप उन्हें जरूर अपनी ड्रीम11 टीम का हिस्सा बनाए।

3. अक्षर पटेल

Axar Patel with the ICC T20 World Cup 2024 trophy
Axar Patel with the ICC T20 World Cup 2024 trophy. (Image Source: Axar Patel/Instagram)

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा के टी20 से रिटायरमेंट के बाद अब टीम के स्टार खिलाड़ी अक्षर पटेल की भूमिका बढ़ गई है। अक्षर पटेल ने हाल ही में टी20 की चैंपियन टीम में अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से जिस तरह का प्रदर्शन किया, उसे देखते हुए अब श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में उनसे बहुत आस है। अक्षर अपनी स्पिन गेंदबाजी के साथ ही उपयोगी बल्लेबाजी से भी दम रखते हैं। ऐसे में अक्षर पटेल को आप इस सीरीज में अपनी ड्रीम11 टीम का हिस्सा जरूर बनाएं।

2. सूर्यकुमार यादव

Suryakumar Yadav, Indian Cricket Team T20I
Suryakumar Yadav. (Image Source: ICC)

भारतीय क्रिकेट टीम के नए टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव इस फॉर्मेट में मौजूदा वक्त के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं। श्रीलंका के खिलाफ ये सीरीज सूर्यकुमार यादव के लिए काफी अहम होने जा रही है, क्योंकि वो टीम इंडिया के फुल-टाइम कप्तान बनने के सफर की शुरुआत कर रहे हैं।

भारत का ये दाएं हाथ का बल्लेबाज इस फॉर्मेट में एक अलग ही लेवल रखता है, ऐसे में उनका जलवा इस टी20 सीरीज में भी देखने को मिल सकता है। टी20 रैंकिंग में नंबर-2 बल्लेबाज सूर्या ने टी20 वर्ल्ड कप में भी कमाल किया था। ऐसे में आप उन्हें न सिर्फ अपनी टीम में रखे, बल्कि अपनी ड्रीम11 टीम का कप्तान बनाने से भी पीछे नहीं हटे।

1. हार्दिक पांड्या

Hardik Pandya
Hardik Pandya. (Image Source: ICC)

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या इस श्रीलंका दौरे की टी20 स्क्वॉड में सबसे अहम खिलाड़ी हैं। हार्दिक पांड्या के पास जबरदस्त अनुभव होने के साथ ही उनमें गेंद और बल्ले दोनों से अपना दम दिखाने की क्षमता है। हाल ही में हार्दिक, ने टी20 वर्ल्ड कप में अपने हरफनमौला प्रदर्शन से टीम इंडिया की जीत में खास योगदान दिया था। ऐसे में हार्दिक को आप ना सिर्फ अपनी ड्रीम11 टीम का हिस्सा बनाएं। बल्कि आप उन्हें कप्तान की पसंद भी रख सकते हैं।

For more updates, follow Khel Now Cricket for IPL 2024 Live Score & IPL Points Table,  on FacebookTwitterInstagramYoutube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on WhatsappTelegram.

Latest News
Advertisement