IND vs SL: पांच बड़े रिकॉर्ड जो भारतीय बल्लेबाज वनडे के दौरान करेंगे अपने नाम
IND vs SL के बीच 2 से 7 अगस्त तक कोलंबो में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी।
भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खत्म हो चुकी है। इस टी20 सीरीज में टीम इंडिया ने 3-0 से जीत का परचम लहराया। इस सीरीज के खत्म होने के बाद अब दोनों ही टीमों के बीच शुक्रवार से 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। इस वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की कप्तानी एक बार फिर से रोहित शर्मा करने जा रहे हैं, जबकि शुभमन गिल टीम के उपकप्तान होंगे।
भारत और श्रीलंका के बीच 2 अगस्त से शुरू हो रही इस वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में कुछ सीनियर खिलाड़ियों की वापसी होने वाली है। जो यहां अपना दम दिखाने के लिए तैयार है। वनडे सीरीज के दौरान भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ियों के पर्सनल माइल स्टोन भी निशाने पर होंगे। तो चलिए इस आर्टिकल में हम आपको उन सभी रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं, जो श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान भारतीय बल्लेबाज अपने नाम करेंगे।
5. रोहित शर्मा- 6 चौके लगाते ही हासिल करेंगे बड़ी उपलब्धि
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा एक जबरदस्त लिमिटेड ओवर्स के फॉर्मेट के बल्लेबाज हैं। रोहित शर्मा का नाम फिलहाल सबसे बेहतरीन वनडे बल्लेबाजों में शुमार होता है। हिटमैन अपने वनडे करियर में अब तक 994 चौके लगा चुके हैं। इस वनडे सीरीज के 3 मैच में वो सिर्फ 6 चौके लगाते हैं, तो वो वनडे करियर में 1000 चौके पूरे कर लेंगे। रोहित शर्मा अगर ऐसा करने में कामयाब होते हैं, तो वो वनडे क्रिकेट इतिहास में 1 हजार चौके लगाने वाले 13वें बल्लेबाज बन जाएंगे।
4. रोहित शर्मा- 65 रन बनाते ही इस मामले में धोनी को छोड़ देंगे पीछे
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा भारत को टी20 वर्ल्ड कप में जीत दिलाने के बाद फिर से वापसी कर रहे हैं। रोहित शर्मा के लिए श्रीलंका के खिलाफ ये वनडे सीरीज बहुत ही खास होने जा रही है, क्योंकि वो यहां पर एक और बड़ी उपलब्धि हासिल करने के कगार पर खड़े हैं। रोहित शर्मा इस सीरीज में अगर भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने के मामले में पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी को पीछे कर देंगे।
रोहित शर्मा के नाम इस वक्त 10709 रन हैं, वहीं महेन्द्र सिंह धोनी के नाम 10773 रन हैं। ऐसे में रोहित को धोनी के वनडे रन को पार करने के लिए 65 रन की जरूरत है। इस वक्त रोहित शर्मा वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में 12वें नंबर पर हैं।
3. रोहित शर्मा- 9 छक्कें लगाते ही छोड़ देंगे क्रिस गेल को पीछे
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा के लिए इस सीरीज में 1 नहीं बल्कि 3-3 रिकॉर्ड को हासिल करने का मौका है। रोहित शर्मा के पास सबसे खतरनाक बल्लेबाज में से एक रहे क्रिस गेल को पीछे करने का मौका रहेगा। रोहित शर्मा के नाम वनडे फॉर्मेट में अब तक 323 छक्के हैं, तो वहीं क्रिस गेल के नाम 331 छक्के हैं। वो इस सीरीज में 9 छक्के लगाते हैं तो गेल को पीछे कर वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले शाहीद अफरीदी के बाद दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे।
2. केएल राहुल- 180 रन बनाते ही 3 हजार रन पूरे कर लेंगे राहुल
भारतीय क्रिकेट टीम से पिछले कुछ महीनों से दूर स्टार बल्लेबाज केएल राहुल वापसी कर रहे हैं। केएल राहुल को श्रीलंका के खिलाफ इस वनडे सीरीज में ना सिर्फ मौका मिला है, बल्कि इस मौके पर उनके पास अपने नाम एक व्यक्तिगत उपलब्धि हासिल करने का भी मौका होगा। केएल राहुल अगर इस वनडे सीरीज के दौरान 180 रन बना लेते हैं, तो वो अपने वनडे करियर में 3 हजार रन को पूरे कर लेंगे। राहुल के नाम अब तक 2820 वनडे रन हैं।
1. विराट कोहली- 152 रन बनाते ही रन मशीन के नाम जुड़ेगा एक और कीर्तिमान
किंग कोहली, ये वो बल्लेबाज है, जो किसी भी सीरीज में खेलने उतरे या किसी भी मैच में खेलने उतरे, उनके निशानें पर कोई ना कोई रिकॉर्ड जरूर होता है। विराट कोहली कईं महीनों बाद एक बार फिर से वनडे फॉर्मेट में उतरने जा रहे हैं। किंग कोहली अगर श्रीलंका के खिलाफ इस वनडे सीरीज के दौरान 152 रन बना लेते हैं, तो वो वनडे करियर में अपने 14 हजार रन को पूरा कर लेंगे।
कोहली ने अब तक 292 मैच में 13848 रन बनाए हैं। वहीं कोहली ने अब तक 280 वनडे पारी खेली हैं। वो सचिन तेंदुलकर (350 पारी) के सबसे तेज 14 हजार रन के रिकॉर्ड को भी तोड़ सकते हैं।
For more updates, follow Khel Now Cricket for IPL 2024 Live Score & IPL Points Table, on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- PKL 11: पुनेरी पलटन vs बेंगलुरु बुल्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs पटना पाइरेट्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- UP vs BEN Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 108, PKL 11
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार