भारत का सुपर-8 में इस चैंपियन टीम से होगा सामना, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया करने उतरेगी पुराना हिसाब चुकता
सुपर-8 स्टेज में भारत का एक चैंपियन टीम से भिड़ना तय हो चुका है।
भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में अब तक तीनों मैचों में जीत हासिल की है, जिसके चलते वह ग्रुप A की अंक तालिका में पहले स्थान पर हैं और सुपर-8 स्टेज के लिए क्वालीफाई भी कर चुके हैं। सुपर 8 स्टेज में क्वालीफाई करने वाली सभी 8 टीमों को 4-4 टीमों के अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है।
सुपर-8 स्टेज में भारतीय टीम को ग्रुप 1 में रखा गया है, जहां उनके साथ ग्रुप स्टेज के C ग्रुप की अंक तालिका में टॉप पर, D ग्रुप की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर और B ग्रुप की अंक तालिका में टॉप पर रहने वाली टीम उनके साथ होंगी। हालांकि, सुपर-8 स्टेज में भारतीय टीम के साथ ग्रुप 1 में रहने वाली एक टीम कन्फर्म हो चुकी है, जबकि अन्य दो टीमों का क्वालिफिकेशन होना अभी बाकी है।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में भारत का इस चैंपियन टीम से होगा सामना
भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अब तक अपने सभी तीनों मुकाबले जीत लिए हैं, जिसके चलते वह सुपर-8 स्टेज के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं। इसके अलावा, ग्रुप C में शामिल ऑस्ट्रेलिया ने भी अब तक अपने तीन मुकाबलों में जीत हासिल की है, जिसके चलते वह भी सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। इन दोनों ही टीमों को सुपर-8 स्टेज में ग्रुप 1 में रखा गया है।
सुपर-8 स्टेज के ग्रुप 1 में एक साथ होने के चलते भारतीय टीम का टी20 वर्ल्ड कप 2021 चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से आमना-सामना होगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 24 जून को सेंट लूसिया के ग्रॉस आइलेट में खेला जाएगा। इसके अलावा, भारतीय टीम को सुपर-8 स्टेज में दो मुकाबले और खेलने हैं, जिसके लिए शेड्यूल तो जारी हो चुका है, लेकिन अब तक विपक्षी टीमें कन्फर्म नहीं हो सकी हैं।
सुपर-8 स्टेज में ऑस्ट्रेलिया के अलावा इन टीमों से भी हो सकता है भारत का आमना-सामना
जैसा कि हमने आपको ऊपर ही बताया कि, सुपर-8 स्टेज के ग्रुप 1 में भारत और ऑस्ट्रेलिया पहले ही अपना जगह बना चुके हैं। इसके अलावा, ग्रुप स्टेज के C ग्रुप की अंक तालिका में टॉप पर, D ग्रुप की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीमें उनके साथ रहेंगी।
गौरतलब हो कि, भारत को सुपर-8 स्टेज में अपना पहला मैच 20 जून को ग्रुप C में टॉप पर रहने वाली टीम से खेलेगी। बारबाडोस में खेले जाने वाले इस मुकाबले में भारत का आमना-सामना अफगानिस्तान या वेस्टइंडीज से हो सकता है। क्योंकि उस ग्रुप में इन दोनों टीमों में से कोई एक टीम ही टॉप पर रहेगी।
इसके अलावा, भारत को सुपर-8 स्टेज में अपना दूसरा मैच ग्रुप D की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम के साथ 22 जून को एंटीगा के नॉर्थ साउंड में खेलना है। यहां पर भारत का सामना बांग्लादेश या नीदरलैंड्स से हो सकता है।
For more updates, follow Khel Now Cricket for IPL 2024 Live Score & IPL Points Table, on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- PKL 11 के प्लेऑफ का पूरा समीकरण, पांच स्पॉट के लिए इन टीमों के बीच लड़ाई
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: पटना पाइरेट्स vs पुनेरी पलटन मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- MUM vs UP Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 114, PKL 11
- PKL 11 के प्लेऑफ का पूरा समीकरण, पांच स्पॉट के लिए इन टीमों के बीच लड़ाई
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा