Khel Now logo
HomeSportsT20 WC 2024Live Score

क्रिकेट न्यूज

तीन भारतीय खिलाड़ी जो T20 World Cup 2024 के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लेंगे संन्यास

Published at :June 29, 2024 at 8:44 PM
Modified at :June 29, 2024 at 8:44 PM
Post Featured Image

Subhajit Chakraborty


Advertisement

T20 World Cup 2024 के बाद राहुल द्रविड़ का भी इस टीम के साथ बतौर हेड कोच कार्यकाल समाप्त हो जाएगा।

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है। जैसा की आप जानते ही होंगे टीम इंडिया ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल में दक्षिण अफ्रीका से खिताबी मुकाबले में भिड़ेगी। बता दें एक साल के अंदर ये तीसरी बार है जब रोहित ब्रिगेड ने फाइनल तक का सफर तय किया है। हालांकि, पिछले दो फाइनल में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार हाथ लगी।

बता दें भारत के हेड कोच के तौर पर ये राहुल द्रविड़ का भी आखिरी मैच है। आप जानते ही होंगे फाइनल के बाद उनका कार्यकाल समाप्त हो जाएगा। इसलिए भारतीय टीम फाइनल जीतकर द्रविड़ को एक यादगार विदाई देने की पूरी कोशिश करती हुई नजर आएगी। लेकिन इन सबके विपरीत टीम इंडिया के कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जिनका ये आखिरी टी20 विश्व कप हो सकता है। बता दें संभावना है कि आज के फाइनल मैच के बाद कुछ खिलाड़ी टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। तो चलिए इस आर्टिकल में हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं।

3. रविंद्र जडेजा

India vs England Test 2024, IND vs ENG, Ravindra Jadeja, Cricket,
Ravindra Jadeja Nets. (Image source: Twitter)

रविंद्र जडेजा फरवरी 2009 से भारतीय टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम का हिस्सा हैं। बता दें अब तक के इन 15 सालों के करियर में उन्होंने 73 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 513 रन और 54 विकेट हैं। ये आंकड़े जडेजा के कौशल से जरा भी मेल नहीं खाते। वहीं उनका हालिया फॉर्म भी टी20 में कुछ खास नहीं है और उनकी उम्र भी अब टी20 क्रिकेट खेलने की नहीं रही है। ऐसे में उम्मीद है कि टी20 विश्व कप 2024 का फाइनल इस फॉर्मेट में उनका आखिरी मैच होगा।

2. रोहित शर्मा

Indian captain Rohit Sharma at ICC T20 World Cup 2024
Indian captain Rohit Sharma at ICC T20 World Cup 2024. (Image Source: Getty Images)

यह भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच होने की पूरी संभावना है। रोहित इस समय 37 साल के हैं, और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी और 2025 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप पर ध्यान केंद्रित करने के लिए, वह सबसे छोटे प्रारूप से संन्यास लेने का फैसला कर सकते हैं।

इसके अलावा आप जानते ही होंगे अगला टी20 विश्व कप 2026 में है और तब तक रोहित शर्मा टी20 खेलने के लिए पूरी तरह फिट नहीं होंगे। ऐसे में संभावना है कि फाइनल का नतीजा चाहे जो भी हो, रोहित के लिए ये आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच होगा।

1. विराट कोहली

Virat Kohli
Virat Kohli. (Image Source: ICC)

विराट कोहली इस समय दुनिया के सबसे फिट क्रिकेटरों में से एक हैं और कई लोग यह तर्क देंगे कि उनमें खेलने और प्रदर्शन करने के लिए पर्याप्त क्रिकेट बचा है। हालांकि, इतना ज्यादा क्रिकेट खेले जाने के कारण, जब आप 30 साल से ज्यादा के हो जाते हैं, तो तीनों प्रारूपों पर एक साथ ध्यान केंद्रित करना कठिन हो जाता है।

यही एक प्रमुख कारण है कि कोहली, आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 फाइनल के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर होने का फैसला कर सकते हैं। उनके टी20 आंकड़े अभी भी कमाल के हैं, लेकिन टी20 क्रिकेट अब युवाओं का खेल बन गया है और ऐसे में वह खुद को इससे दूर कर सकते हैं।

For more updates, follow Khel Now Cricket for IPL 2024 Live Score & IPL Points Table,  on FacebookTwitterInstagramYoutube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on WhatsappTelegram.

Latest News
Advertisement
Advertisement