Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

NZ vs UGA Dream11 Prediction, कप्तान किसे चुनें, Dream11 प्लेइंग 11, मैच 32, ICC T20 World Cup 2024

Published at :June 14, 2024 at 6:50 PM
Modified at :June 14, 2024 at 6:50 PM
Post Featured Image

Neetish Kumar Mishra


NZ vs UGA के मैच में इन खिलाडियों को अपनी फैंटसी टीम में शामिल करके आप बन सकते हैं Dream11 के विजेता।

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) का 32वां मुकाबला न्यूजीलैंड और युगांडा (NZ vs UGA) के बीच 15 जून को भारतीय समयानुसार सुबह 05:00 बजे से त्रिनिदाद के टरौबा स्थित ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा। ग्रुप D में शामिल न्यूजीलैंड इस टूर्नामेंट में अपना चौथा और युगांडा अपना तीसरा मुकाबला खेलने जा रही है।

यदि आप NZ vs UGA मुकाबले में Dream11 पर टीम बनाकर बड़ी रकम जीतना चाहते हैं तो यहां दिए गए सुझाव आपके लिए बहुत ही काम आएंगे।

NZ vs UGA: मैच डिटेल्स

मैच: न्यूजीलैंड बनाम युगांडा, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 32वां मैच

मैच की तारीख: 15 जून 2024 (शनिवार)

समय: भारतीय समयानुसार सुबह 06:00 बजे से

स्थान: ब्रायन लारा स्टेडियम, टरौबा, त्रिनिदाद

NZ vs UGA पिच रिपोर्ट

जैसा कि इस मैदान पर खेले गए दो मैचों में देखा गया है कि गेंदबाजों को अच्छा उछाल और स्विंग मिलता है। इस पिच पर नई गेंद से मूवमेंट अच्छा होता है और स्पिनरों को भी कुछ मदद मिलेगी। यहाँ पर बल्लेबाजों को कुछ समय बिताने की ज़रूरत होगी और उसके बाद वे अपने शॉट खेल सकते हैं। इस मैदान पर लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम का पलड़ा भारी रहेगा।

NZ vs UGA फैंटेसी टिप्स

न्यूजीलैंड की ओर से कप्तान ऐडन मार्कराम, क्विंटन डी कॉक, कगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्किया किसी भी Dream11 टीम के लिए सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित होंगे। इसके अलावा, आप अपनी टीम में ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन और मार्को यांसिन जैसे खिलाड़ियों को अपनी फैंटेसी टीम में शामिल कर सकते हैं।

दूसरी ओर युगांडा की ओर से कप्तान ब्रायन मसाबा, रोजर मुकासा, रॉबिन्सन ओबुया और रियाजत अली शाह किसी भी Dream11 टीम के लिए सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित होंगे। इसके अलावा, आप अपनी फैंटेसी टीम में कॉसमास क्येवुटा, फ्रैंक एनसुबुगा और दिनेश नाकर्णी जैसे खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल कर सकते हैं।

NZ vs UGA: संभावित प्लेइंग इलेवन

न्यूजीलैंड संभावित प्लेइंग 11: फिन ऐलन, डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्युसन, ट्रेंट बोल्ट।

युगांडा संभावित प्लेइंग 11: रोजर मुकासा, साइमन सेसाज़ी (विकेट कीपर), रॉबिन्सन ओबुया, रियाज़त अली शाह, अल्पेश रामजानी, दिनेश नाकर्णी, ​​जुमा मियागी, केनेथ वैसवा, ब्रायन मसाबा (कप्तान), कॉसमास क्येवुटा, फ्रैंक एनसुबुगा।

NZ vs UGA मैच की Dream11 (Team 1):

विकेटकीपर –Devon Conway, Finn Allen

बल्लेबाज – Kane Williamson, Rachin Ravindra, Riazat Ali Shah

ऑलराउंडर – Mitchell Santner, Alpesh Ramjani, Brain Masaba, Dinesh Nakrani

गेंदबाज – Trent Boult, Tim Southee

कप्तान की पहली पसंद: Trent Boult || कप्तान की दूसरी पसंद: Rachin Ravindra

उप-कप्तान पहली पसंद: Tim Southee || उप-कप्तान दूसरी पसंद: Mitchell Santner

NZ vs UGA मैच की Dream11 (Team 2):

विकेटकीपर – Devon Conway, Finn Allen

बल्लेबाज – Kane Williamson, Rachin Ravindra, Riazat Ali Shah

ऑलराउंडर – Alpesh Ramjani, Brain Masaba, Dinesh Nakrani

गेंदबाज – Trent Boult, Tim Southee, Lockie Ferguson

कप्तान की पहली पसंद: Finn Allen || कप्तान की दूसरी पसंद: Kane Williamson

उप-कप्तान पहली पसंद: Devon Conway || उप-कप्तान दूसरी पसंद: Finn Allen

For more updates, follow Khel Now Cricket for IPL 2024 Live Score & IPL Points Table,  on FacebookTwitterInstagramYoutube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on WhatsappTelegram.

Latest News
Advertisement