Khel Now logo
HomeSportsIPL 2025Live Score
Advertisement

ओलंपिक्स न्यूज

पेरिस ओलंपिक 2024 का पूरा शेड्यूल, तारीख, टाइमिंग और टेलीकास्ट डिटेल्स

Neetish has been part of Khel Now since March 2023, covering Hindi Sports articles on the Cricket desk.
Published at :July 24, 2024 at 3:49 PM
Modified at :July 24, 2024 at 3:49 PM
Post Featured

भारतीय टीम अपने अभियान की शुरूआत 25 जुलाई से करेगी।

पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) की शुरूआत 26 जुलाई से फ्रांस की मेजबानी में होने वाली है, जबकि इसका समापन 11 अगस्त को होगा। हालांकि, कुछ इवेंट्स उद्घाटन समारोह से एक दिन पहले यानी 25 जुलाई से ही शुरू हो जाएंगे। भारत को अपना पहला इवेंट इसी दिन खेलना है। इस दिन तीरंदाजी में पुरुषों और महिलाओं का इंडिविजुअल रैंकिंग राउंड इवेंट आयोजित होगा।

हालांकि, पेरिस ओलंपिक 2024 के मेन इवेंट्स 27 जुलाई से शुरू होंगे। इस दिन भारत को हॉकी, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, शूटिंग और टेबल टेनिस के इवेंट खेलने हैं। 117 सदस्यों के दल के साथ भारत को इस ओलंपिक में पिछली बार के मुकाबले अधिक मेडल जीतने की उम्मीद होगी। बहरहाल, यहां हम आपको पेरिस ओलंपिक 2024 के सभी गेम्स का पूरा शेड्यूल, तारीख, टाइमिंग और टेलीकास्ट डिटेल्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024: भारत का पूरा शेड्यूल, तारीख, टाइमिंग और टेलीकास्ट डिटेल्स

पेरिस ओलंपिक 2024 का पूरा शेड्यूल:

इवेंटशुरुआत की तिथिअंतिम तिथि स्थान
आर्टिस्टिक स्विमिंग5 अगस्त10 अगस्तपेरिस एक्वेटिक सेंटर
डाइविंग27 जुलाई10 अगस्तपेरिस एक्वेटिक सेंटर
मैराथन स्विमिंग8 अगस्त9 अगस्तपोंट एलेक्जेंडर थर्ड
स्विमिंग27 जुलाई4 अगस्तपेरिस ला डिफेंस एरिना
वाटर पोलो27 जुलाई11 अगस्तपेरिस एक्वाटिक सेंटर (प्रीलिमिनरी फेज) पेरिस ला डिफेंस एरेना (फाइनल फेज) 
तीरंदाजी25 जुलाई4 अगस्तलेस इनवैलिड्स 
एथलेटिक्स1 अगस्त11 अगस्तस्टेड डी फ़्रांस (ट्रैक और फ़ील्ड इवेंट) पोंट डी’एना (रेस वॉक) होटल डी विले और लेस इनवैलिड्स (मैराथन) 
बैडमिंटन27 जुलाई5 अगस्तपोर्टे डे ला चैपल एरिना 
बास्केटबॉल 3×330 जुलाई5 अगस्तप्लेस डे ला कॉनकॉर्ड
बास्केटबाल27 जुलाई11 अगस्तपियरे मौरॉय स्टेडियम (5×5 प्रीलिमनरी फेज) बर्सी एरिना (5×5 फाइनल फेज)
बॉक्सिंग27 जुलाई10 अगस्तएरिना पेरिस नॉर्ड (प्रीलिमनरी फेज) रोलैंड गैरोस स्टेडियम (फाइनल फेज)
ब्रेकिंग9 अगस्त10 अगस्त प्लेस डे ला कॉनकॉर्ड
कैनोइंग27 जुलाई10 अगस्तइले-डी-फ़्रांस का राष्ट्रीय ओलंपिक नॉटिकल स्टेडियम, वैरेस-सुर-मार्ने
साइकिलिंग (BMX रेसिंग) 30 जुलाई 2 अगस्त प्लेस डे ला कॉनकॉर्ड
साइकिलिंग(माउंटेन बाइक)28 जुलाई29 जुलाईएलनकोर्ट हिल
साइकिलिंग (रोड)27 जुलाई4 अगस्त पोंट डी’आइना
साइकिलिंग (ट्रैक)5 अगस्त11 अगस्तवेलोड्रोम डी सेंट-क्वेंटिन-एन-यवेलिन्स
घुड़सवारी27 जुलाई6 अगस्तपैलेस ऑफ़ वर्सेलिस
फेंसिंग27 जुलाई4 अगस्तग्रैंड पैलेस
फ़ुटबॉल24 जुलाई10 अगस्त स्टेड डी मार्सिले, स्टेड डी ल्योन, पार्स डेस प्रिंसेस, स्टेड डी बोर्डो, स्टेड डे ला ब्यूजॉयर, स्टेड डी नाइस, स्टेड जियोफ्रॉय-गुइचार्ड
गोल्फ़ 1 अगस्त10 अगस्त ले गोल्फ नेशनल
आर्टिस्टिक जिमनास्टिक27 जुलाई5 अगस्तबर्सी एरिना
रिदमिक जिमनास्टिक 8 अगस्त10 अगस्तपोर्टे डे ला चैपल एरिना
ट्रैम्पोलिन जिमनास्टिक्स 2 अगस्त 2 अगस्त बर्सी एरिना
हेन्डबोल 27 जुलाई 11 अगस्तसाउथ पेरिस एरिना 6 पियरे मौरॉय स्टेडियम
हॉकी 27 जुलाई 9 अगस्तस्टेड यवेस-डू-मानोइर
जूडो27 जुलाई3 अगस्तग्रैंड पैलेस एफेमेरे
मॉडर्न पेंटाथलान 8 अगस्त11 अगस्तपैलेस ऑफ वर्सेल्स नॉर्थ पेरिस एरिना (तलवारबाजी रैंकिंग राउंड)
रोइंग27 जुलाई 11 अगस्तइले-डी-फ़्रांस का राष्ट्रीय ओलंपिक नॉटिकल स्टेडियम, वैरेस-सुर-मार्ने
रग्बी सेवेंस24 जुलाई30 जुलाईस्टेड डी फ्रांस
सैलिंग28 जुलाई8 अगस्त मार्सिले मरीना
शूटिंग 27 जुलाई5 अगस्तनेशनल शूटिंग सेंटर, शैटॉरौक्स
स्केटबोर्डिंग27 जुलाई7 अगस्तप्लेस डे ला कॉनकॉर्ड
स्पोर्ट्स क्लाइम्बिंग 5 अगस्त10 अगस्त ले बॉर्गेट स्पोर्ट क्लाइंबिंग स्थल
सर्फ़िंग27 जुलाई31 जुलाईतेहुपो’ओ रीफ पास, ताहिती, फ्रेंच पोलिनेशिया
टेबल टेनिस 27 जुलाई10 अगस्तपेरिस एक्सपो पोर्टे डी वर्सेल्स
तायक्वोंडो 7 अगस्त10 अगस्तग्रैंड पैलेस
टेनिस 27 जुलाई 4 अगस्त स्टेड रोलैंड गैरोस
ट्राइथलॉन 30 जुलाई5 अगस्त पोंट एलेक्जेंडर थर्ड
बीच वॉलीबॉल 27 जुलाई10 अगस्तएफिल टॉवर स्टेडियम 
वॉलीबॉल 27 जुलाई11 अगस्त पेरिस एक्सपो पोर्टे डी वर्सेल्स
भारोत्तोलन (वेटलिफ्टिंग)7 अगस्त11 अगस्त पेरिस एक्सपो पोर्टे डी वर्सेल्स
कुश्ती (रेसलिंग)5 अगस्त11 अगस्तग्रैंड पैलेस एफेमेरे

पेरिस ओलंपिक 2024 को भारत में लाइव कब, कहां और कैस देखें?

जियो सिनेमा और स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर आप पेरिस ओलंपिक 2024 में होने वाले भारत के सभी खेलों को लाइव देख सकते हैं। वहीं लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप/वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।

For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.

Neetish Kumar Mishra
Neetish Kumar Mishra

Neetish Kumar Mishra started content writing in 2018 due to his interest in cricket. He has experience writing and editing work for more than 10 sports websites to date.

Latest News
Advertisement