Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score
Advertisement

कबड्डी न्यूज

PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 56 तक

Published at :November 15, 2024 at 11:53 PM
Modified at :November 15, 2024 at 11:53 PM
Post Featured Image

Nishant


पटना पाइरेट्स और जयपुर पिंक पैंथर्स की एकतरफा जीत।

प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन (PKL 11) में 15 नवंबर को दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में पटना पाइरेट्स ने बंगाल वॉरियर्स को 52-31 से बुरी तरह हराया और अपनी छठी जीत दर्ज की, वहीं दूसरे मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स ने गुजरात जायंट्स को 32-24 से हराया और अंक तालिका में सातवें से पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं।

पहले मैच में पटना पाइरेट्स की तरफ से देवांक और अयान ने सुपर 10 लगाया, वहीं संदीप ने भी रेडिंग में बढ़िया प्रदर्शन किया। देवांक ने मैच में 15 रेड पॉइंट लिए और अयान ने 10 रेड पॉइंट लेने के अलावा एक टैकल पॉइंट भी हासिल किया। संदीप ने 8 रेड पॉइंट लिए, वहीं डिफेंस में राइट कवर दीपक ने हाई 5 लगाते हुए 5 टैकल पॉइंट लिए। कप्तान अंकित ने 4 टैकल पॉइंट हासिल किये। बंगाल वॉरियर्स की तरफ से नितिन कुमार ही सिर्फ प्रभावित कर सके और उन्होंने 11 रेड पॉइंट लिए, लेकिन मनिंदर सिंह बुरी तरह फ्लॉप रहे और मैच में सिर्फ 2 रेड पॉइंट ले सके।

दूसरे मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स के कप्तान अर्जुन देशवाल ने रेडिंग में सबसे ज्यादा 9 पॉइंट लिए, वहीं नीरज नरवाल ने 5 और श्रीकांत जाधव ने 4 रेड पॉइंट लेकर उनका साथ दिया। डिफेंस में रेजा मीरबघेरी ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया और 4 टैकल पॉइंट लिए। गुजरात जायंट्स की तरफ से कप्तान गुमान सिंह ने सुपर 10 लगाते हुए 11 रेड पॉइंट लिए, लेकिन उनके अलावा बाकी सभी खिलाड़ी फ्लॉप रहे।

PKL 11 पॉइंट्स टेबल:

PKL 11 Points Table after Jaipur Pink Panthers vs Gujarat Giants
PKL 11 Points Table after match 56

पीकेएल 11 अंक तालिका में हरियाणा स्टीलर्स टॉप पर कायम है, वहीं जीत के बाद पटना पाइरेट्स ने चौथे पायदान पर अपनी स्थिति मजबूत कर दी है। जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम 9 मैच में 5 जीत के साथ अब पांचवें स्थान पर है, वहीं आज का मुकाबला गंवाने वाली बंगाल वॉरियर्स 9 मैच में सिर्फ 3 जीत के साथ नौवें स्थान पर है। गुजरात जायंट्स की टीम 10 मैच में सिर्फ 2 जीत के साथ आखिरी स्थान पर कायम है।

ग्रीन बैंड की रेस में आशु मलिक से आगे निकले देवांक

रेडर्स की लिस्ट में पटना पाइरेट्स के देवांक 10 मैच में 115 पॉइंट के साथ पहले स्थान पर पहुंच गए हैं, वहीं आशु मलिक अब 10 मैच में 114 पॉइंट के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं। आज के मैच में 9 पॉइंट की बदौलत अर्जुन देशवाल ने इस सीजन का शतक लगाया और 100 रेड पॉइंट के साथ अब वह तीसरे स्थान पर हैं। पवन सहरावत 9 मैच में 92 पॉइंट के साथ अब चौथे स्थान पर चले गए हैं, वहीं यू मुम्बा के अजीत चव्हाण 10 मैच में 91 पॉइंट के साथ पांचवें स्थान पर हैं।

1. देवांक (पटना पाइरेट्स) – 115 पॉइंट्स

2. आशु मलिक (दबंग दिल्ली) – 114 पॉइंट्स 

3. अर्जुन देशवाल (जयपुर पिंक पैंथर्स) – 100 पॉइंट्स

4. पवन सहरावत (तेलुगु टाइटंस) – 92 पॉइंट्स

5. अजीत चव्हाण (यू मुम्बा) – 91 पॉइंट्स

ऑरेंज बैंड की रेस में टॉप पर कौन?

टॉप डिफेंडर की रेस में पुनेरी पलटन के गौरव खत्री 9 मैच में 37 पॉइंट के साथ टॉप पर बने हुए हैं, वहीं यूपी योद्धा के सुमित 9 मैच में 32 पॉइंट के साथ दूसरे स्थान पर हैं। हरियाणा स्टीलर्स के मोहम्मदरजा शादलू 9 मैच में 31 पॉइंट के साथ तीसरे स्थान पर हैं, वहीं हरियाणा स्टीलर्स के ही एक और डिफेंडर राहुल सेतपाल 9 मैच में 29 पॉइंट के साथ पांचवें स्थान पर हैं। इन दोनों के बीच में चौथे स्थान पर पटना पाइरेट्स के अंकित पहुंच गए हैं, जिनके नाम 10 मैच में 30 पॉइंट है।

1. गौरव खत्री (पुनेरी पलटन) – 37 पॉइंट्स

2. सुमित (यूपी योद्धा) – 32 पॉइंट्स

3. मोहम्मदरजा शादलू (हरियाणा स्टीलर्स) – 31 पॉइंट्स

4. अंकित (पटना पाइरेट्स) – 30 पॉइंट्स

5. राहुल सेतपाल (हरियाणा स्टीलर्स) – 29 पॉइंट्स

For more updates, follow Khel Now Kabaddi on FacebookTwitterInstagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.

Latest News
Advertisement