AFG vs IND मैच के बाद पॉइंट्स टेबल अपडेट, सबसे ज्यादा रन और विकेट, T20 World Cup 2024
अफगानिस्तान को हराकर भारत ने सुपर-8 का आगाज जीत के साथ किया।
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के सुपर-8 राउंड में गुरुवार को भारत और अफगानिस्तान (AFG vs IND)के बीच आमना-सामना हुआ। इस मैच में भारत ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अफगानिस्तान को 47 रन से हराकर इस दूसरे राउंड में शानदार शुरुआत की है। जिसमें सूर्यकुमार यादव (28 गेंद, 53 रन) प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।
सुपर-8 राउंड में भारत और अफगानिस्तान की टीमें अपना पहला मैच खेलने उतरी। जहां भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 181 रन का स्कोर खड़ा किया। भारत के लिए सूर्यकुमार यादव ने 28 गेंद में 53 और हार्दिक पंड्या ने 24 गेंद में 32 रन बनाए। अफगानिस्तान ने 182 रन के टारगेट के जवाब में भारत की बेहतरीन गेंदबाजी के सामने कुछ खास नहीं कर सकी और पूरी अफगान टीम 20 ओवर में 134 रन के स्कोर पर ढेर हो गई। उनकी टीम के लिए अजमतुल्लाह ओमरजई ने 20 गेंद में 26 रन बनाए। भारत के लिए बुमराह और अर्शदीप ने 3-3 विकेट हासिल किए।
ICC T20 World Cup 2024: AFG vs IND मैच के बाद पॉइंट्स टेबल अपडेट
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले गए 43वें मैच के बाद ग्रुप-1 के पॉइंट्स टेबल में खाता खुल गया है। इस पॉइंट्स टेबल में भारत ने अफगानिस्तान को हराकर 2 अंक के साथ 2.350 की नेट रनरेट से पहला स्थान हासिल किया, तो वहीं अफगानिस्तान ग्रुप-1 में दूसरे स्थान पर है। वहीं ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच शुक्रवार को इस राउंड का अपना पहला मैच खेला जाएगा।
वहीं सुपर-8 के ग्रुप-2 की बात करें इसकी पॉइंट्स टेबल में इंग्लैंड की टीम 1 मैच में 2 अंक के साथ सबसे आगे हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर 1 मैच में 2 अंक के साथ ही दक्षिण अफ्रीका दूसरे स्थान पर हैं। यूएसए की टीम पहला मैच हारकर तीसरे पर है, तो वहीं वेस्टइंडीज भी अपना मैच हारकर चौथे स्थान पर है।
ICC T20 World Cup 2024: AFG vs IND मुकाबले के बाद सबसे ज्यादा रन
वर्ल्ड कप के सुपर-8 राउंड के भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले गए मैच के बाद रनों की रेस में वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन सबसे आगे दिख रहे हैं। उन्होंने 5 मैच में 200 रन बना लिए हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर यूएसए के एन्ड्रीज गौस हैं, उन्होंने 5 मैच में 182 रन बनाए हैं। तीसरे नंबर पर अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज 178 रन के साथ हैं, तो वहीं अफगान के ही उनके साथी इब्राहिम जादरान 160 रन बनाकर चौथे पर हैं, लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस 156 रन बनाकर 5वें नंबर पर हैं।
AFG vs IND मैच के बाद गोल्डन बैट लिस्ट:
निकोलस पूरन (WI) – 200 रन
एन्ड्रीज गौस (USA)- 182 रन
रहमानुल्लाह गुरबाज (AFG) – 178 रन
इब्राहिम जादरान (AFG)- 160
मार्कस स्टोइनिस (AUS)- 156 रन
ICC T20 World Cup 2024: AFG vs IND मुकाबले के बाद सबसे ज्यादा विकेट
भारत और अफगानिस्तान के बीच सुपर-8 के इस मैच के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फजल हक फारूकी और ज्यादा मजबूत हो गए हैं। उन्होंने 5 मैच में 15 विकेट अपने नाम कर लिए हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के एनरिच नॉर्किया हैं, उन्होंने 5 मैच में 10 विकेट झटके हैं।
AFG vs IND मैच के बाद गोल्डन बॉल लिस्ट:
फजल हक फारूकी (AFG) – 15 विकेट
एनरिक नॉर्किया (SA) – 10 विकेट
ट्रेंट बोल्ट (NZ)- 9 विकेट
तंजीद तमीम (BAN) – 9 विकेट
एडम जाम्पा(AUS)- 9 विकेट
For more updates, follow Khel Now Cricket for IPL 2024 Live Score & IPL Points Table, on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: यू मुम्बा vs यूपी योद्धा मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs जयपुर पिंक पैंथर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- DEL vs HAR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 112, PKL 11
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन