Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

ये चार टीमें टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में पहुंचने की हैं प्रबल दावेदार

Published at :June 21, 2024 at 5:14 PM
Modified at :June 21, 2024 at 5:14 PM
Post Featured Image

kalp kalal


टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल 26 और 27 जून को खेले जाएंगे।

वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेले जा रहे आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) के ग्रुप दौर का रोमांच खत्म होने के बाद अब सुपर-8 का कारवां शुरू हो चुका है। टूर्नामेंट में 20 टीमों ने हिस्सा लिया था, जिसमें से टॉप-8 टीमों ने जबरदस्त प्रदर्शन के दम पर दूसरे राउंड में जगह बनायी। अब इन 8 टीमों के बीच अगले कुछ दिनों में कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी।

जैसा की आप जानते होंगे टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 राउंड के लिए टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है, जिसमें ग्रुप-1 में भारत, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीमें हैं, तो वहीं ग्रुप-2 की बात करें तो इसमें यूएसए, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका ने जगह बनायी। तो चलिए इस आर्टिकल में हम आपको, इन 8 टीमों में से उन 4 संभावित टीमों के बारे में बताते हैं जो सेमीफाइनल में जगह बनाने की रेस में सबसे आगे है।

1. भारत

Indian Cricket Team at ICC T20 World Cup 2024

भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में 17 साल से खिताब जीतने का सपना देख रही। साल 2007 के बाद से टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप में कामयाबी नहीं मिल सकी है, लेकिन इस बार रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम का जोरदार प्रदर्शन देखने को मिला है। भारत ने अपने ग्रुप में जहां 3 मैच जीते तो वहीं एक मैच बारिश की वजह से रद्द हुआ। भारतीय टीम बहुत ही आसानी से सुपर-8 में तो पहुंच गई, लेकिन अब यहां से उनके लिए सेमीफाइनल की राह आसान नहीं होगी।

इसके पीछे की वजह ये है कि भारत को ग्रुप राउंड में भले ही आयरलैंड से अच्छी जीत मिली, लेकिन पाकिस्तान से वो हारी बाजी को 6 रन से जीत सके, तो वहीं यूएसए से जीतने में भी संघर्ष करना पड़ा। भारतीय टीम के पास वैसे तो काफी अच्छी संतुलित टीम है, जिसमें विराट, रोहित, सूर्या, पंत और हार्दिक जैसे बल्लेबाज हैं, तो वहीं बुमराह, अर्शदीप के साथ ही जडेजा, अक्षर, कुलदीप और चहल जैसे स्पिन गेंदबाज हैं। भारत को सुपर-8 में अफगानिस्तान, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया से खेलना है वो इतना भी आसान नहीं होगा। लेकिन फिर भी टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंचने की फेवरेट मानी जा रही है।

2. ऑस्ट्रेलिया

Josh Hazlewood, Australia Cricket Team

वनडे वर्ल्ड कप 2023 का खिताब अपने नाम करने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम इस वक्त वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे बेहतरीन टीमों में से एक है। इस टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में अपने इसी अंदाज से दिखाया है कि वो चैंपियन टीम है। ऑस्ट्रेलिया ने सुपर-8 में बहुत ही आसानी से जगह बना ली, जहां उन्होंने अपने ग्रुप में मौजूद इंग्लैंड, स्कॉटलैंड और नामीबिया तीनों को पटखनी दी।

सुपर-8 की राह आसानी से पाने के बाद अब इस टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने का सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा है। कंगारू टीम दावेदार इसलिए है कि इनकी टीम के पास जबरदस्त बैलेंस है। इनकी गेंदबाजी यूनिट में पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड की वर्ल्ड की बेस्ट तिकड़ी है, तो साथ ही एडम जाम्पा और ग्लेन मैक्सवेल जैसे स्पिन गेंदबाज हैं। साथ ही टीम के पास मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस और कैमरन ग्रीन जैसे ऑलराउंडर हैं। वहीं बैटिंग में डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड टीम को बहुत ही खतरनाक बनाते हैं।

3. वेस्टइंडीज

West Indies
West Indies. (Image Source: ICC)

टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में अब तक 2 बार चैंपियन बनने वाली मेजबान वेस्टइंडीज को इस बार नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। खासकर इसलिए कि मेजबान होने के नाते वो अपने घर में खेल रहे हैं। इस कंडीशन में वेस्टइंडीज की टीम बहुत ही खतरनाक साबित हो सकती है, जिससे उन्हें टॉप-4 में आने का दावेदार तो आसानी से मान सकते हैं।

विंडीज की बात करें तो इस टीम में टी20 फॉर्मेट के खूंखार खिलाड़ी मौजूद हैं। जिसमें आन्द्रे रसेल, निकोलस पूरन, रोवमैन पॉवेल, शेरफन रदरफोर्ड, शिमरन हेटमायर, जोनाथन चार्ल्स जैसे खतरनाक बल्लेबाज हैं, तो गेंदबाजी में भी इनकी टीम में अल्जारी जोसेफ, ओबेड मेकॉय, अकील हुसैन, गुडाकेश मोती जैसे बेहतरीन गेंदबाज हैं। वेस्टइंडीज अपने पूर्व कप्तान डैरेन सेमी से प्रेरित होकर इस बार चौंका सकती है।

4. दक्षिण अफ्रीका

South Africa
South Africa. (Image Source: ICC)

आईसीसी टूर्नामेंट्स में चोकर्स के ठप्पे को अब तक हटा नहीं पाने वाली दक्षिण अफ्रीका की टीम इस बार उस ठप्पे को मिटाना चाहेगी। एडेन मार्करम की कप्तानी में इस टी20 वर्ल्ड कप में खेल रही दक्षिण अफ्रीका वो टीम रही है, जिसने ऑस्ट्रेलिया के बाद ग्रुप दौर में अपने सभी चारों मैच जीते हैं। दक्षिण अफ्रीका की टीम को सेमीफाइनल की रेस में सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

वैसे प्रोटियाज टीम के लिए ये राह इतनी आसान नहीं होने वाली हैं। भले ही दक्षिण अफ्रीका ने सभी ग्रुप मैच जीते हैं। लेकिन उन्होंने सभी मैचों में बहुत ही गिरते-पड़ते जीत हासिल की है। दक्षिण अफ्रीका की टीम सेमीफाइनल की दावेदार अपने बल्लेबाजों नहीं बल्कि गेंदबाजों के बूते माने जा रहे हैं। उनकी गेंदबाजी में एनरिच नॉर्किया, मार्को यानसेन, कगिसो रबाडा, ओटेनेल बार्टमैन के साथ ही केशव महाराज और तबरेज शम्सी जैसे गेंदबाज हैं, जो अपुनी टीम को किसी भी स्थिति से बाहर निकालने का माद्दा रखते हैं।

For more updates, follow Khel Now Cricket for IPL 2024 Live Score & IPL Points Table,  on FacebookTwitterInstagramYoutube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on WhatsappTelegram.

Latest News
Advertisement