पांच बड़े कारण क्यों भारतीय विमेंस टीम नहीं बन पाई एशिया कप 2024 की चैंपियन

एशिया कप 2024 के फाइनल में भारत को श्रीलंका के हाथों करारी शिकस्त मिली।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम का एशिया कप 2024 के खिताब को जीतने का सपना टूट गया। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में महिला एशिया कप में जबरदस्त प्रदर्शन कर रही टीम इंडिया फाइनल मैच में जीत हासिल करने से चुक गई। बता दें श्रीलंका ने भारतीय टीम को फाइनल में 8 विकेट से हराकर अपना पहला एशिया कप का खिताब जीता।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंकाई महिला टीम को जीत के लिए 166 रनों का टारगेट दिया, जिसे उन्होंने केवल 2 विकेट खोकर 18.4 ओवर में हासिल करते हुए एशिया कप टूर्नामेंट को जीत लिया। फाइनल में टीम इंडिया से कई जगहों पर बड़ी गलतियां हुई, जिसका खामियाजा उन्हें हार से चुकाना पड़ा। वहीं श्रीलंका ने इन सभी गलतियों का फायदा बहुत अच्छे से उठाया। तो चलिए इस आर्टिकल में हम आपको भारतीय महिला टीम के एशिया कप नहीं जीत पाने के पांच बड़े कारणों के बारे में बताते हैं।
1. शुरुआत रही खराब
भारतीय महिला टीम की एशिया कप फाइनल मैच हारने में सबसे बड़े कारण की बात करें तो बल्लेबाजी में अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी। भारतीय महिला टीम के लिए शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने पारी की शुरुआत की, लेकिन इस मैच में तूफानी बल्लेबाजी शैली की बल्लेबाज शेफाली खुलकर नहीं खेल सकी और मैच में 19 गेंद का सामना करते हुए सिर्फ 16 रन बना सकी। जिसकी वजह से टीम इंडिया के शुरुआती 5 ओवर में 30 रन ही बन सके। इस वजह से बड़ा स्कोर नहीं बन सका।
2. उमा छेत्री को बल्लेबाजी में प्रमोट करना
टीम इंडिया ने इस एशिया कप में काफी शानदार प्रदर्शन किया था। लेकिन फाइनल मैच में अपनी रणनीति को बरकरार नहीं रख सके। खिताबी जंग में टीम मैनेजमेंट ने बल्लेबाजी ऑर्डर में गलती कर दी, जहां पहला विकेट गिरने के बाद उमा छेत्री को बल्लेबाजी में प्रमोट कर दिया। उमा कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सकी और 9 रन ही बना सकी। उन्हें ऐसे बड़े मैच का कोई अनुभव नहीं है। इस क्रम पर जेमिमा रोड्रिग्स बल्लेबाजी करती तो टीम को फायदा हो सकता था।
3. हरमनप्रीत की कप्तानी रही फ्लॉप
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत की कप्तानी में इस पूरे एशिया कप के दौरान काफी प्रभाव देखने को मिला। हरमन ने कमाल की कप्तानी की, लेकिन यहां पर हरमनप्रीत कप्तानी में कोई भी दम नहीं दिखा। वो कप्तानी के दौरान बल्लेबाजी ऑर्डर से लेकर गेंदबाजी के इस्तेमाल हर मामले में फ्लॉप रही। गेंदबाजी में उनके पास 5 विकल्प के अलावा छठे गेंदबाज की काफी कमी रही। और यही कमी बाद में जाकर टीम के लिए भारी साबित हुई।
4. चमारी अट्टापट्टू की जबरदस्त बल्लेबाजी
श्रीलंका की टीम को भारतीय टीम ने एक बढ़िया टारगेट दिया था।ऐसे में उम्मीद तो थी, लेकिन श्रीलंका की अनुभवी बल्लेबाज चमारी अट्टापट्टू ने जबरदस्त बल्लेबाजी की। चमारी ने भारतीय टीम की गेंदबाजों को एकतरफा अंदाज में खेला और मैच को भारत से दूर कर दिया। चमारी अट्टापट्टू ने इस मैच में आक्रमक अंदाज में 43 गेंद में 9 चौके और 2 छक्कों से 61 रन की पारी खेलकर मैच को भारत से पूरी तरह छिन लिया।
5. हर्षिता समराविक्रमा ने नहीं दिखाया दम
166 रन के लक्ष्य के सामने उतरी श्रीलंका महिला टीम का पहला विकेट सिर्फ 7 रन के स्कोर पर गिर गया। इसके बाद उम्मीदें थी, लेकिन हर्षिता समराविक्रमा ने चमारी अट्टापट्टू का काफी अच्छा साथ दिया। हर्षिता ने चमारी के साथ मिलकर 85 रन की साझेदारी कर टीम के स्कोर को 94 रन तक पहुंचा दिया। जिससे श्रीलंका की राह आसान हो गई। चमारी आउट हो गई लेकिन हर्षिता ने 51 गेंद में 6 चौके और 2 छक्को से 69 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिलाकर ही दम लिया।
For more updates, follow Khel Now Cricket for IPL 2024 Live Score & IPL Points Table, on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- सुरजीत सिंह और पूजा काजला को कबड्डी में शानदार प्रदर्शन का मिलेगा इनाम, दोनों सितारों का अर्जुन अवार्ड से किया जाएगा सम्मान
- साल 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल
- WWE के तीन मौजूदा सबसे बढ़िया बेबीफेस सुपरस्टार्स
- साल 2025 में भारतीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल
- भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, ईशान किशन और रिंकू सिंह को मिला इनाम