Khel Now logo
HomeSportsOLYMPICS 2024Live Score

क्रिकेट न्यूज

IND vs IRE मैच में Rohit Sharma ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, विराट कोहली के खास क्लब में मारी एंट्री

Published at :June 5, 2024 at 11:29 PM
Modified at :June 6, 2024 at 12:25 AM
Post Featured Image

Neetish Kumar Mishra


Advertisement

Rohit Sharma अब विराट कोहली के साथ कई एलीट लिस्ट में शामिल हो गए हैं।

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC टी20 World Cup 2024) का आठवां मुकाबला भारत और आयरलैंड के बीच (IND vs IRE) न्यूयॉर्क के नासाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया, जिसमें भारतीय टीम ने 8 विकेट से आसान जीत दर्ज की। इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया और कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।

न्यूयॉर्क में खेले गए भारत बनाम आयरलैंड (IND vs IRE) मुकाबले में आयरलैंड टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 16.0 ओवरों में सिर्फ 96 के स्कोर पर ही सिमट गई। 97 रनों के छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 12.2 ओवरों में 2 विकेट खोकर जीत हासिल की। इस दौरान कप्तान एवं सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 37 गेंदों पर 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 52* रनों की बेहतरीन पारी खेली और कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। आइए जानते हैं कि रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के भारत बनाम आयरलैंड मुकाबले में कौन-कौन से बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं।

1. टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 4000+ रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज

रोहित शर्मा ने आयरलैंड के खिलाफ इस मैच में 37 गेंदों पर 52* रनों की बेहतरीन पारी खेली और अपनी टीम को आसान जीत दिलाई। रोहित ने जैसे ही इस मैच में 26 रन बनाए वैसे ही उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 4000+ रनों का आंकड़ा पर कर लिया। अब वह इस फॉर्मेट में 4000+ रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन चुके हैं। उनसे पहले ये कारनामा उनके ही हमवतन विराट कोहली (4038 रन) और पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (4023 रन) ने किया है।

2. तीनों फॉर्मेट में 4000+ रन बनाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज

आयरलैंड के खिलाफ न्यूयॉर्क में खेले गए मुकाबले में टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 4000 रनों का आंकड़ा पार करने के बाद रोहित शर्मा अब तीनों फॉर्मेट में 4000 से ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले ये कारनामा उनके ही हमवतन विराट कोहली और बाबर आजम ने किया है।

जहां एक ओर रोहित ने टी20 अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 4,026 रन, वनडे क्रिकेट में 10,709 रन और टेस्ट क्रिकेट में 4,138 रन बनाए हैं, तो वहीं दूसरी ओर विराट कोहली ने टी20 अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 4038 रन, वनडे क्रिकेट में 13,848 रन और टेस्ट क्रिकेट में 8,848 रन बनाए हैं।

3. टी20 वर्ल्ड कप में 1000+ रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज

आयरलैंड के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप में 1000 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। अब वह टी20 वर्ल्ड कप में 1000 से ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले भारत के विराट कोहली (1142 रन) और श्रीलंका के महेला जयवर्धने (1016 रन) ने यह कारनामा किया है। यह भी बता दें कि, रोहित शर्मा (1015 रन) टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में जयवर्धने से मात्र 1 रन दूर हैं।

4. टी20 वर्ल्ड कप में 10 पचासे जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज

रोहित शर्मा ने इस मैच में अपने टी20 वर्ल्ड कप करियर का 10वां अर्धशतक जड़ा। इसी के साथ वह टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में 10 या उससे ज्यादा पचासे लगाने (50+ स्कोर बनाने) वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (9 बार 50+ स्कोर) को पीछे छोड़ दिया है।

5. टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 35 पचासे लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज

भारत के सलामी बल्लेबाज एवं कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 35वां पचासा जड़ा। अब वह ऐसा कारनामा करने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन चुके हैं। भारत के विराट कोहली और पाकिस्तान के बाबर आजम इस फॉर्मेट में क्रमशः 39 और 38 पचासे जड़ चुके हैं। बता दें कि, रोहित ने अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 30 अर्धशतक और 5 शतक लगाए हैं।

6. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 600 छक्के लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज

रोहित शर्मा ने आयरलैंड के खिलाफ अपनी 52* रनों की पारी के बीच 3 गगनचुंबी छक्के लगाए। इसी के साथ उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 600 छक्के पूरे कर लिए। रोहित अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 600 छक्के लगाने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं। भारतीय बल्लेबाज ने 473 मैचों की 499 पारियों में यह कारनामा किया है।

7. टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के सबसे सफल कप्तान

कप्तान रोहित शर्मा ने आयरलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में बतौर कप्तान टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 42वीं जीत दर्ज की। इसी के साथ अब वह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के सबसे सफल कप्तान बन गए हैं। उन्होंने इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा मैचों में जीत हासिल करने के मामले में एमएस धोनी (41 मैचों में जीत) को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने 72 मैचों में से 41 मैचों में जीत हासिल की थी। इसके अलावा, रोहित ने 55 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में ही 42 मैचों में जीत हासिल कर ली है।

For more updates, follow Khel Now Cricket for IPL 2024 Live Score & IPL Points Table,  on FacebookTwitterInstagramYoutube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on WhatsappTelegram.

Latest News
Advertisement
Advertisement