Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

SL vs IND: सबसे ज्यादा रन और विकेट, तीसरे वनडे मैच के बाद

Published at :August 7, 2024 at 9:56 PM
Modified at :August 7, 2024 at 9:56 PM
Post Featured Image

kalp kalal


तीसरा मैच जीतकर श्रीलंका ने तीन मैचों की सीरीज को 2-0 से जीत लिया।

भारत और श्रीलंका (SL vs IND) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज में वो हो गया जो किसी ने सपने में नहीं सोचा था। यहां मेजबान श्रीलंका ने भारत जैसी मजबूत टीम को 2-0 से हराकर सीरीज पर कब्जा कर लिया। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए तीसरे मैच को श्रीलंका ने भारत को 110 रन से बड़े अंतर से हराकर जीत लिया। श्रीलंका की जीत में सलामी बल्लेबाज आविष्का फर्नांडो ( 96 रन) और दुनिथ वेलालागे (5/27) का बड़ा योगदान रहा।  

3 मैचों की इस वनडे सीरीज में मेजबान श्रीलंका एक बार फिर से पहले बल्लेबाजी करने उतरी। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट पर 248 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसमें आविष्का फर्नांडो ने 96 रन की शानदार पारी खेली। भारत को 249 रनों का लक्ष्य मिला। जिसके जवाब में भारतीय टीम के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके और पूरी टीम 26.1 ओवर में 138 के स्कोर पर ढ़ेर हो गई। एक बार फिर रोहित शर्मा मोस्ट स्कोरर रहे, जिन्होंने 35 रन बनाए।

SL vs IND तीसरे वनडे के बाद सबसे ज्यादा रन

भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की इस वनडे सीरीज के खत्म होने के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा 3 मैच में 157 रन बनाकर सबसे आगे रहे। रोहित के बाद श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज आविष्का फर्नांडो 3 मैच में 137 रन बनाकर दूसरे स्थान पर रहे।

वहीं तीसरे सबसे ज्यादा रन श्रीलंका के ही ऑलराउंडर दुनिथ वेल्लालगे ने बनाए, उन्होंने 3 मैच में 108 रन बना। इसके बाद चौथे स्थान पर श्रीलंका के बल्लेबाज कुसल मेंडिस रहे जिन्होंने 3 मैच में 103 रन बनाए। इसके बाद नंबर-5 पर श्रीलंका के पाथुम निसंका रहे, उन्होंने 3 मैच में 101 रन बनाए।

SL vs IND: तीसरे मुकाबले के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज:

रोहित शर्मा (IND) – 157 रन

आविष्का फर्नांडो (SL) – 137

दुनिथ वेलालागे (SL) – 108 रन

कुसल मेंडिस (SL) – 103

पाथुम निसंका (SL) – 101 रन

SL vs IND तीसरे वनडे के बाद सबसे ज्यादा विकेट

भारत और श्रीलंका खेली गई इस वनडे सीरीज के 1 मैच के बाद टीम में लौटे स्पिन गेंदबाज जेफरी वांडरसे ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 2 मैच खेलकर सबसे ज्यादा 8 विकेट अपने नाम किए। इसके बाद दूसरे नंबर पर श्रीलंका के ऑलराउंडर खिलाड़ी दुनिथ वेलालागे रहे, उन्होंने 3 मैच में 7 विकेट चटकाए। वहीं तीसरे नंबर पर भी श्रीलंकाई गेंदबाज रहा, जहां कप्तान चरिथ असालंका ने 3 मैच में 6 विकेट झटके। इसके बाद चौथे नंबर पर वॉशिंगटन सुंदर ने 3 मैच में 5 विकेट लिए तो वहीं कुलदीप यादव के नाम 3 मैच में 4 विकेट रहे और वो 5वें नंबर पर रहे।

SL vs IND: तीसरे मुकाबले के बाद सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले टॉप 5 गेंदबाज

जेफरी वांडरसे(SL) – 8 विकेट

दुनिथ वेलालागे (SL) – 7 विकेट

चरिथ असालंका (SL) – 6 विकेट

वॉशिंगटन सुंदर (IND) – 5 विकेट

कुलदीप यादव (IND) – 4  विकेट

For more updates, follow Khel Now Cricket for IPL 2024 Live Score & IPL Points Table,  on FacebookTwitterInstagramYoutube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on WhatsappTelegram.

Latest News
Advertisement