Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

टी20 वर्ल्ड कप के 125 करोड़ की प्राइज मनी का ऐसे होगा बंटवारा, भारतीय क्रिकेट टीम के 42 लोगों में बटेंगे पैसे

Published at :July 8, 2024 at 3:26 PM
Modified at :July 8, 2024 at 3:26 PM
Post Featured Image

kalp kalal


वानखेड़े में हुए सम्मान समारोह के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम को BCCI की ओर से 125 करोड़ का चेक मिला।

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खिताबी जीत के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ियों को बीसीसीआई द्वारा जबरदस्त इनाम मिला है। वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा एंड कंपनी ने 11 साल के सूखे को खत्म करते हुए आईसीसी ट्रॉफी जीती।

भारतीय क्रिकेट टीम की इस बड़ी कामयाबी के बाद बीसीसीआई ने खुश होकर अपने चैंपियंस को 125 करोड़ रुपये की प्राइज मनी देकर उन्हें मालामाल कर दिया। हालांकि, अब तक ये साफ नहीं था कि इस प्राइज मनी को खिलाड़ियों के बीच कैसे बांटा जाएगा, साथ ही किसे मिलेगा और किसे नहीं। लेकिन अब इस बात की पुष्टि भी हो गई है।

कैसे बंटेगी बीसीसीआई द्वारा दी गई 125 करोड़ रुपये की प्राइज मनी?

भारतीय क्रिकेट टीम पिछले महीनें के आखिर में जैसे ही टी20 वर्ल्ड कप की चैंपियन बनी, वैसे ही बीसीसीआई ने अपने चैंपियंस को 125 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया। इस ऐलान के बाद जब ये चैंपियंस अपने वतन को लौटे तो वानखेड़े स्टेडियम में एक कार्यक्रम के दौरान 125 करोड़ रुपये का चैक सौंप दिया। अब फैंस के मन में ये सवाल उठ रहा होगा कि ये प्राइज मनी कितने लोगों के बीच बंटेगी और किस खिलाड़ी को कितना पैसा मिलेगा।

टीम इंडिया के स्क्वॉड में शामिल खिलाड़ियों और हेड कोच को मिलेंगे 5-5 करोड़ रुपये

प्राइज मनी का बंटवारा कैसे होगा, इसका अंदाजा फैंस को नहीं हो पा रहा है, लेकिन इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट की माने तो बोर्ड के द्वारा दी गई 125 करोड़ रुपये की प्राइज मनी टीम इंडिया के स्क्वॉड में चुने गए सभी खिलाड़ियों, बैकअप रिजर्व खिलाड़ियों के साथ ही सपोर्टिंग स्टाफ और सेलेक्टर्स के बीच बंटेगी।

जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के 15 सदस्यीय स्क्वॉड में रहने वाले खिलाड़ियों और हेड कोच रहे राहुल द्रविड़ को 5-5 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। इसके अलावा बैकअप रिजर्व में शामिल शुभमन गिल, आवेश खान, रिंकू सिंह और खलील अहमद को भी मोटी रकम मिलेगी।

टीम के साथ मौजूद पूरे सपोर्टिंग स्टाफ और सेलेक्टर्स में भी बंटेगी प्राइज मनी

इस रिपोर्ट की माने तो भारतीय टीम के इन खिलाड़ियों और हेड कोच के अलावा सपोर्टिंग स्टाफ में मौजूद सभी सदस्यों को ढ़ाई-ढ़ाई करोड़ रुपये दिए जाएंगे। वहीं टीम इंडिया का चयन करने वाले सेलेक्टर्स यानी अजीत आगरकर एंड कंपनी के साथ रहने वाले 5 सेलेक्टर्स को भी 1-1 करोड़ रुपये की राशि दी जाएगी। टीम के साथ रहने वाले बैकरूम स्टाफ के सदस्यों में 3 फिजियोथेरेपिस्ट, 3 थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट और 2 मालिश करने वालों के साथ ही स्ट्रैंथ और कंडीशनिंग कोच को 2-2 करोड़ रुपये मिलेंगे।

42 लोगों में बंटेंगे 125 करोड़ रुपये

तो वहीं टीम की यात्रा करने वाले बीसीसीआई के मेंबर, टीम के मीडिया अधिकारी और लॉजिस्टिक मैनेजकर को भी प्राइज मनी दी जाएगी। बताया जा रहा है कि सबको मिलाकर कुल 42 लोगों में 125 करोड़ रुपये की प्राइज मनी बांटी जाएगी। बीसीसीआई के सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि, “खिलाड़ियों और सपोर्टिंग स्टाफ को बीसीसीआई से मिलने वाली पुरस्कार राशि के बारे में बता दिया गया है। और हमने सभी से बिल जमा करने को कहा है।“

For more updates, follow Khel Now Cricket for IPL 2024 Live Score & IPL Points Table,  on FacebookTwitterInstagramYoutube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on WhatsappTelegram.

Latest News
Advertisement