पीकेएल इतिहास के अब तक के पांच सबसे महंगे खिलाड़ी

(Courtesy : PKL)
इन खिलाड़ियों के लिए लग चुकी है अभी तक सबसे महंगी बोली।
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के ऑक्शन ने हर साल नए रिकॉर्ड तोड़े हैं। जैसे-जैसे पीकेएल का कारवां आगे बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे टीमें अब जमकर अपने पसंदीदा प्लेयर्स के लिए बोली लगा रही हैं। यही वजह है कि हर सीजन सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ियों में भी इजाफा हुआ है। पीकेएल के 9वें सीजन के ऑक्शन के दौरान भी कई दिग्गज प्लेयर्स के लिए काफी महंगी बोली लग चुकी है। साथ-साथ किसी भी खिलाडी का सबसे महंगा बिकने का पिछला रिकॉर्ड भी टूट चूका है।
ऑक्शन के बाद सभी फैंस ये जरूर जानने को उत्सुक होंगे कि पीकेएल इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा बोली किन खिलाड़ियों के लिए लगी है। हम आपको बताते हैं कि प्रो कबड्डी लीग में अभी तक सबसे ज्यादा महंगे बिकने वाले वो टॉप-5 प्लेयर कौन - कौन से हैं। इस लिस्ट में कई दिग्गज नाम शामिल हैं।
5.सिद्धार्थ देसाई
सिद्धार्थ देसाई पीकेएल इतिहास के तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। सातवें सीजन की नीलामी में तेलुगु टाइटंस ने उन्हें एक करोड़ 45 लाख रूपए की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया था। उस सीजन के वो सबसे महंगे प्लेयर बने थे। सिद्धार्थ ने अपना डेब्यू छठे सीजन में यू-मुम्बा के लिए किया था और उनका परफॉर्मेंस काफी जबरदस्त रहा था। उन्होंने 21 मैचों में 221 रेड प्वॉइंट हासिल किए थे। इसी वजह से तेलुगु टाइटंस ने सातवें सीजन में उनके लिए सबसे महंगी बोली लगाई थी और उन्हें अपनी टीम में शामिल किया था।
4.मोनू गोयत
अनुभवी रेडर मोनू गोयत ने पांचवें सीजन में पटना पाइरेट्स के लिए बेहतरीन खेल दिखाया था। उन्होंने उस सीजन 191 प्वॉइंट हासिल किए थे। अपने इस दमदार प्रदर्शन की वजह से वो पीकेएल का एक काफी बड़ा नाम बन गए थे। ऐसे में जब छठे सीजन का ऑक्शन हुआ तो हरियाणा स्टीलर्स ने मोनू गोयत के लिए लिए भारी-भरकम बोली लगाई और एक करोड़ 51 लाख की रकम में खरीदा।
3.परदीप नरवाल
पीकेएल इतिहास के सबसे मंहगे प्लेयर परदीप नरवा हैं। उन्हें आठवें सीजन की नीलामी के दौरान यूपी योद्धा ने एक करोड़ 65 लाख की रकम में खरीदा था। परदीप नरवाल के पिछले कुछ सीजन के परफॉर्मेंस को देखते हुए इस रकम से किसी को हैरानी नहीं हुई। परदीप नरवाल अपने पीकेएल करियर में अभी तक कुल मिलाकर 1357 प्वॉइंट हासिल कर चुके हैं और इस मामले में टॉप पर हैं। 9वें सीजन में भी वो ऑक्शन का हिस्सा हैं और देखने वाली बात होगी कि इस बार उनके लिए कितनी महंगी बोली लगती है।
2. विकाश कंडोला
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 9वें सीजन के ऑक्शन में विकाश कंडोला के लिए काफी महंगी बोली लगी और अब वो पीकेएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। बेंगलुरू बुल्स ने उन्हें एक करोड़ 70 लाख की रकम में अपनी टीम में शामिल किया। जैसे ही बिडिंग की शुरूआत हुई तमिल थलाइवाज और बेंगलुरू बुल्स के बीच विकाश कंडोला को खरीदने के लिए होड़ देखने को मिली। दोनों ही टीमों ने कंडोला के लिए जमकर बिडिंग की और आखिर में बेंगलुरू बुल्स ने बाजी मारी।
1. पवन सहरावत
तमिल थलाइवाज ने यू मुंबा, हरियाणा स्टीलर्स, और बुल्स सबको पछाड़ते हुए पवन सहरावत को 2.26 करोड़ की मोटी रकम अदा कर खरीद लिया। यह पीकेएल की सबसे रिकार्ड बोली है। सांसे थाम देने वाले ऑक्शन में एक से बढ़कर एक रिकार्ड बने। विदेशी खिलाड़ियों की कैटेगरी में फजल अत्राचली को पुनेरी पलटन ने उनके लिए रिकार्ड 1.38 करोड़ में खरीदा तो नरवाल को 90 लाख में यूपी योद्धा ने अपने साथ मिलाया।
For more updates, follow Khel Now Kabaddi on Facebook, Twitter, Instagram and join our community on Telegram.
- चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- PKL: पांच मौजूदा खिलाड़ी जिनके नाम दर्ज है सबसे ज्यादा ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड
- अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले टॉप पांच बल्लेबाज
- IPL इतिहास में RCB के कप्तान बने सभी खिलाड़ियों की लिस्ट
- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम में हुए पांच बड़े फेरबदल
- चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- PKL: पांच मौजूदा खिलाड़ी जिनके नाम दर्ज है सबसे ज्यादा ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड
- अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले टॉप पांच बल्लेबाज
- IPL इतिहास में RCB के कप्तान बने सभी खिलाड़ियों की लिस्ट
- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम में हुए पांच बड़े फेरबदल