Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

IND vs SL: Virat Kohli के निशाने पर तीसरे वनडे में होगा ये बड़ा रिकॉर्ड, इतने रन बनाते ही हासिल करेंगे खास उपलब्धि

Published at :August 6, 2024 at 7:06 PM
Modified at :August 6, 2024 at 7:06 PM
Post Featured

Subhajit Chakraborty


विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में सचिन तेंदुलकर का एक खास रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के सामने जब भी श्रीलंकाई टीम आती है, तब-तब उनका एक अलग ही रूप देखने को मिलता है। बता दें कोहली ने अब तक इस टीम के खिलाफ वनडे में 53 पारियों में 2632 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी औसत 61.2 की रही है और उनके नाम 10 शतक और 12 अर्धशतक शामिल हैं।

हालांकि, मौजूदा समय में खेली जा रही वनडे सीरीज में उनका बल्ला काफी शांत रहा है। बता दें श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले दो वनडे मैचों में उन्होंने सिर्फ 38 रन बनाए हैं। वहीं चौंकाने वाली बात तो ये है कि दोनों मैचों में उनका शिकार स्पिनर ने ही किया है। अब उनसे तीसरे और निर्णायक मुकाबले में काफी उम्मीदें होंगी की वो एक शानदार पारी खेले और टीम को अहम मैच में जीत दिलाए। बता दें इस मैच में उनकी नजरें महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के एक बड़े अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड पर भी होगी।

78 रन बनाते ही Virat Kohli अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पूरे कर लेंगे 27000 रन

आप जानते ही होंगे भारत और श्रीलंका के बीच 7 अगस्त को आखिरी वनडे मैच खेला जाएगा। इस मैच में विराट कोहली अगर 78 रन बना लेते हैं, तो वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 27,000 रन पूरे कर लेंगे।

बता दें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक ये कारनामा सिर्फ तीन ही बल्लेबाज कर सके हैं, जिसमें सचिन तेंदुलकर के अलावा श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी कुमार संगकारा और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग का नाम शामिल है। श्रीलंका के कुमार संगकारा और ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग का नाम शामिल हैं। वहीं, विराट कोहली की बात करें तो उन्होंने अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 26,922 रन बनाए हैं।

वनडे में 14,000 रन के आंकड़े को छुने से बस इतने रन हैं दूर

श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज के शुरुआती दो मैचों में विराट कोहली बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए हैं। लेग स्पिनर्स का कोहली शिकार बने और सस्ते में पवेलियन लौटे, लेकिन तीसरे वनडे मैच में 35 साल के विराट के ऊपर हर किसी की निगाहें रहेगी कि वो किस तरह का प्रदर्शन करते हैं।

इसके अलावा अगर कोहली इस मैच में शतक जड़ देते हैं, तो वह एक और उपलब्धि अपने नाम कर लेंगे। दरअसल, वह वनडे में 14,000 रन के आंकड़े तक पहुंचने से अब महज 114 रन दूर हैं और इस मैच में ये खास उपलब्धि भी वह अपने नाम कर सकते हैं। सचिन ने ये उपलब्धि 350 और संगकारा ने 378 मैचों में अपने नाम की थी। वहीं विराट ने अब तक वनडे में सिर्फ 282 पारियों ही खेली हैं, यानी की इस मैच में अगर वह इस खास आंकड़े को छु लेते हैं तो वह सचिन और संगकारा को इस मामले में पछाड़ देंगे। यही नहीं वह वनडे में सबसे तेज 14,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।

For more updates, follow Khel Now Cricket for IPL 2024 Live Score & IPL Points Table,  on FacebookTwitterInstagramYoutube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on WhatsappTelegram.

Latest News
Advertisement