महिला कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 फ्री में कहां और कैसे देखें?

महिला कबड्डी वर्ल्ड कप का आयोजन पहली बार भारत के बाहर हो रहा है।
महिला कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 को लेकर दुनियाभर के कबड्डी फैंस में उत्साह लगातार बढ़ता जा रहा है। यह टूर्नामेंट ना सिर्फ महिला कबड्डी के विकास की पहचान बन चुका है, बल्कि पहली बार भारत से बाहर आयोजित होने जा रहा है, जिस वजह से इसका महत्व और भी ज्यादा बढ़ गया है।
महिला कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 टूर्नामेंट की तारीख, जगह और टीमें
महिला कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 का आयोजन 17 से 24 नवंबर तक ढाका, बांग्लादेश में किया जाएगा। यह पहली बार है जब किसी महिला कबड्डी वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत के बाहर हो रही है। इस टूर्नामेंट में दुनिया के 12 देशों की टीमें में हिस्सा लेंगी, जिनमें भारत, ईरान, बांग्लादेश, चीनी ताइपे, नेपाल, केन्या, युगांडा, थाईलैंड, अर्जेंटीना, पोलैंड, यूएसए और जंजीबार शामिल हैं।
भारत की दावेदारी मानी जा रही है मजबूत

भारतीय महिला कबड्डी टीम इस टूर्नामेंट की डिफेंडिंग चैंपियन है। पिछला महिला कबड्डी वर्ल्ड कप साल 2012 में पटना में खेला गया था, जिसमें भारत ने ईरान को 25-19 से हराकर खिताब अपने नाम किया था।
13 साल बाद इस टूर्नामेंट की वापसी हो रही है और एक बार फिर भारत को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। हालांकि, ईरान की टीम इस बार पिछली हार का बदला लेने के इरादे से उतरेगी, जिससे फाइनल मुकाबलों का रोमांच और बढ़ सकता है।
तीन बार बदली टूर्नामेंट की मेजबानी
इंटरनेशनल कबड्डी फेडरेशन (IKF) ने शुरू में इस टूर्नामेंट को बिहार के राजगीर में 1 से 10 जून के बीच कराने की योजना बनाई थी। लेकिन राज्य सरकार के पीछे हटने के चलते आयोजन की जगह बदली गई और टूर्नामेंट को हैदराबाद के गाचीबोली स्टेडियम में 3 से 10 अगस्त तक कराने का फैसला हुआ। इसके बाद तीसरी बार बदलाव करते हुए इसे भारत से बाहर ढाका में शिफ्ट किया गया, जहां अब यह टूर्नामेंट आयोजित होगा।
महिला कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 को कहां और कैसे देखें?
महिला कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 को लेकर फैंस के मन में सबसे बड़ा सवाल यही घूम रहा है कि इसे फ्री में कहां और कैसे देखा जा सकेगा। फिलहाल, आयोजकों की ओर से इस टूर्नामेंट के टीवी टेलीकास्ट और लाइव स्ट्रीमिंग को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
बता दें कि, अब तक भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के किसी भी देश में ब्रॉडकास्टिंग की पुष्टि नहीं हुई है, इसलिए फैंस को थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है। जब तक आधिकारिक ब्रॉडकास्ट विवरण जारी नहीं होते, तब तक आप Khel Now Kabaddi के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हर जरूरी अपडेट पा सकते हैं।
अगर आप टूर्नामेंट के दौरान लाइव स्कोर, मैच अपडेट, शेड्यूल, नतीजे और हाइलाइट्स लगातार पाना चाहते हैं, तो आप फेसबुक, ट्विटर (X) और इंस्टाग्राम पर Khel Now Kabaddi को फॉलो कर सकते हैं और रियल टाइम जानकारी पा सकते हैं।
महिला कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 कहां आयोजित होगा?
यह टूर्नामेंट अब बांग्लादेश के ढाका में आयोजित किया जाएगा।
महिला कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 कब शुरू होगा?
यह टूर्नामेंट 17 से 24 नवंबर तक चलेगा।
महिला कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 में कौन से देश भाग लेंगे?
कुल 12 टीमें इस टूर्नामेंट में भाग लेंगी: भारत, ईरान, बांग्लादेश, चीनी ताइपे, नेपाल, थाईलैंड, केन्या, युगांडा, जांजीबार, अर्जेंटीना, पोलैंड और जर्मनी।
For more updates, follow Khel Now Kabaddi on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- IPL 2026 ऑक्शन में अनसोल्ड हुए पांच चौंकाने वाले नाम
- IPL 2026 ऑक्शन में सबसे महंगे बिकने वाले पांच खिलाड़ी
- IPL 2026 Auction: फ्री में कब, कहां और कैसे देंखे?
- IND vs SA Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, तीसरा टी20 मैच
- टी20 वर्ल्ड कप 2026 जीतने के लिए भारत को करने होंगे ये तीन बड़े बदलाव