भारत में WWE Saturday Night's Main Event 2025 कब, कहां और कैसे देखें?

चार चैंपियनशिप मैचों के साथ WWE Saturday Night’s Main Event 2025 में धमाकेदार एक्शन होने का वादा है।
WWE इस वीकेंड अपने प्रतिष्ठित शो Saturday Night’s Main Event का 41वां एडिशन लेकर आ रहा है, जिसे लेकर दुनियाभर के फैंस में खासा उत्साह है। यह इवेंट भारतीय समयानुसार 2 नवंबर 2025 को अमेरिका के यूटा राज्य स्थित डेल्टा सेंटर, सॉल्ट लेक सिटी में आयोजित किया जाएगा। WWE ने इस बार ऐसा मैच कार्ड तैयार किया है जिसमें रोमांच, ड्रामा और बड़े सुपरस्टार्स की प्रतिद्वंद्विताओं का जबरदस्त मिश्रण देखने को मिलेगा।
RAW और SmackDown के टॉप सुपरस्टार इस स्पेशल इवेंट में रिंग पर उतरेंगे, जहां कई स्टोरीलाइंस अपने निर्णायक मोड़ पर पहुंचने वाली हैं। खास बात यह है कि इस शो में चार चैंपियनशिप मुकाबले तय किए गए हैं, जिससे फैंस में एक्साइटमेंट और बढ़ गया है। बता दें भारत में इसका लाइव टेलीकास्ट रविवार सुबह 5:30 बजे से उपलब्ध होगा।
WWE Saturday Night’s Main Event 2025 में होने वाले मैच-
वर्ल्ड हेवीवेट चैंपियनशिप: CM Punk बनाम Jey Uso
यह मुकाबला बेहद खास है, क्योंकि WWE RAW का वर्ल्ड हेवीवेट टाइटल इस समय खाली है। ऐसे में CM Punk और Jey Uso के बीच यह मैच दोनों के करियर के लिए निर्णायक साबित हो सकता है। Punk अपने अनुभव और करिश्माई रिंग प्रेजेंस के साथ उतरेंगे, जबकि Jey Uso अपनी नई पहचान को मजबूत करने के इरादे से मैदान में होंगे। यह मैच RAW के भविष्य का रुख बदल सकता है।
अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप: Cody Rhodes (c) बनाम Drew McIntyre
Cody Rhodes अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप बचाने उतरेंगे और उनके सामने रहेंगे Drew McIntyre, जो मजबूत एथलेटिसिज्म और अटैकिंग रेसलिंग के लिए जाने जाते हैं। दोनों सुपरस्टार्स के बीच यह क्लैश पावर, रणनीति और दृढ़ता की बड़ी परीक्षा बन सकता है। इसीलिए, फैंस इस टाइटल मैच में कड़े मुकाबले की उम्मीद कर रहे हैं।
WWE वीमेंस चैंपियनशिप: Tiffany Stratton (c) बनाम Jade Cargill
महिला डिवीजन की यह चैंपियनशिप बाउट काफी दिलचस्प मानी जा रही है। Tiffany Stratton अपनी स्मार्ट इन-रिंग अप्रोच और चैंपियनशिप रन को आगे बढ़ाने की कोशिश में होंगी, जबकि Jade Cargill अपनी रिंग पावर और डॉमिनेंट पर्सनैलिटी के दम पर टाइटल जीतने के इरादे से उतरेंगी। दोनों की स्टाइल अलग होने के कारण मैच काफी मनोरंजक रहने वाला है।
इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप ट्रिपल थ्रेट मैच: Dominik Mysterio (c) बनाम Penta बनाम Rusev
RAW में हाल ही में हुए हंगामे के बाद जनरल मैनेजर Adam Pearce ने घोषणा की कि इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल अब ट्रिपल थ्रेट में डिफेंड होगा। Dominik Mysterio को अब सिर्फ एक नहीं, बल्कि दो सुपरस्टार्स से भिड़ना होगा।
Penta अपनी रिंग स्पीड और अनोखी रेसलिंग स्टाइल के लिए फेमस हैं, जबकि Rusev की ताकत और एग्रेसन उन्हें खतरनाक चैलेंजर बनाते हैं। Dominik का आत्मविश्वास अगर अहंकार में बदल गया तो टाइटल हाथ से जा सकता है।
भारत में WWE Saturday Night’s Main Event कहां स्ट्रीम कर सकते हैं?
भारतीय दर्शक WWE Saturday Night’s Main Event 2025 की लाइव स्ट्रीमिंग सुबह 5:30 बजे से Sony LIV ऐप पर कर सकेंगे। यह स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म मोबाइल, लैपटॉप, स्मार्ट टीवी और टैबलेट पर उपलब्ध है। लेकिन इस शो देखने के लिए Sony LIV का एक्टिव सब्सक्रिप्शन होना जरूरी है।
भारत में WWE Saturday Night’s Main Event टीवी पर कहां देख सकते हैं?
भारत में इस इवेंट का लाइव प्रसारण Sony Sports Network के चैनलों पर किया जाएगा, जहां दर्शक अपनी पसंदीदा भाषा में इस एक्शन से भरपूर शो का आनंद ले सकते हैं।
इस इवेंट का लाइव टेलीकास्ट Sony Sports Ten 1 (English), Sony Sports Ten 3 (Hindi) और Sony Sports Ten 4 (Tamil & Telugu) पर उपलब्ध होगा।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- IND vs SA 2025: सबसे ज्यादा रन और विकेट, तीसरे वनडे के बाद
- IND vs SA Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, तीसरा वनडे मैच
- John Cena को सबसे ज्यादा बार हराने वाले टॉप 10 WWE सुपरस्टार्स
- IPL 2026 के ऑक्शन से बाहर होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट
- IND vs SA Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, दूसरा वनडे मैच
- John Cena को सबसे ज्यादा बार हराने वाले टॉप 10 WWE सुपरस्टार्स
- IPL 2026 के ऑक्शन से बाहर होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट
- WPL 2026 के ऑक्शन में अनसोल्ड हुए पांच चौंकाने वाले नाम
- WPL 2026 के ऑक्शन में बिके पांच सबसे महंगे खिलाड़ी
- महिला कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट