Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

WI vs SA Dream11 Prediction, कप्तान किसे चुनें, Dream11 प्लेइंग 11, मैच 50, ICC T20 World Cup 2024

Published at :June 23, 2024 at 7:50 PM
Modified at :June 23, 2024 at 7:50 PM
Post Featured Image

Neetish Kumar Mishra


WI vs SA के मैच में इन खिलाडियों को अपनी फैंटसी टीम में शामिल करके आप बन सकते हैं Dream11 के विजेता।

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) में सुपर 8 स्टेज का एक मुकाबला वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच (WI vs SA) 23 जून को भारतीय समयानुसार सुबह 06:00 बजे से एंटीगा के नॉर्थ साउंड स्थित सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा।

यदि आप WI vs SA मुकाबले में Dream11 पर टीम बनाकर बड़ी रकम जीतना चाहते हैं तो यहां दिए गए सुझाव आपके लिए बहुत ही काम आएंगे।

WI vs SA: मैच डिटेल्स

मैच: वेस्टइंडीज बनाम दक्षिण अफ्रीका, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 50वां मैच (सुपर 8)

मैच की तारीख: 24 जून 2024 (सोमवार)

समय: भारतीय समयानुसार सुबह 06:00 बजे से

स्थान: सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, नॉर्थ साउंड, एंटीगा

WI vs SA पिच रिपोर्ट

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इस मैदान पर खेले गए 7 में से 4 मैचों में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीत हासिल की है। ऐसा देखा गया है कि सुबह के समय सामने की तरफ गेंदबाजी की अनुकूल परिस्थितियों के कारण पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम सस्ते में आउट हो जाती है। इसके बाद पिच बल्लेबाजी के लिए आसान हो जाती है, जिससे बल्लेबाजी करने वाली टीम को लक्ष्य का पीछा करने में मदद मिलती है।

WI vs SA फैंटेसी टिप्स

वेस्टइंडीज की ओर से कप्तान रोवमैन पॉवेल, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन और आंद्रे रसेल किसी भी Dream11 टीम के लिए सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित होंगे। इसके अलावा, आप अपनी टीम में अकील हुसैन, शेरफन रदरफोर्ड और रोस्टन चेस जैसे खिलाड़ियों को अपनी फैंटेसी टीम में शामिल कर सकते हैं।

दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका की ओर से कप्तान ऐडन मार्करम, एनरिक नॉर्किया, हेनरिक क्लासेन और मार्को यांसिन किसी भी Dream11 टीम के लिए सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित होंगे। इसके अलावा, आप अपनी टीम में डेविड मिलर, कगिसो रबाडा और तबरेज शम्सी जैसे खिलाड़ियों को अपनी फैंटेसी टीम में शामिल कर सकते हैं।

WI vs SA: संभावित प्लेइंग इलेवन

वेस्टइंडीज संभावित प्लेइंग 11: शाई होप, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोस्टन चेस, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शेरफेन रदरफोर्ड, आंद्रे रसेल, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोटी, ओबेड मैकॉय।

दक्षिण अफ्रीका संभावित प्लेइंग 11: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को यांसिन, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्किया, ओटनील बार्टमैन, तबरेज शम्सी।

WI vs SA मैच की Dream11 (Team 1):

विकेटकीपर – Quinton de Kock, Heinrich Klaasen, Nicholas Pooran, Johnson Charles

बल्लेबाज – David Miller

ऑलराउंडर – Aiden Markram, Roston Chase, Andre Russell

गेंदबाज – Keshav Maharaj, Akeal Hosein, Alzarri Joseph

कप्तान की पहली पसंद: Andre Russell || कप्तान की दूसरी पसंद: Roston Chase

उप-कप्तान पहली पसंद: Aiden Markram || उप-कप्तान दूसरी पसंद: Quinton De Kock

WI vs SA मैच की Dream11 (Team 2):

विकेटकीपर – Quinton de Kock, Heinrich Klaasen, Nicholas Pooran, Shai Hope

बल्लेबाज – David Miller

ऑलराउंडर – Aiden Markram, Roston Chase, Andre Russell

गेंदबाज – Kagiso Rabada, Akeal Hosein, Anrich Nortje

कप्तान की पहली पसंद: Quinton de Kock || कप्तान की दूसरी पसंद: Shai Hope

उप-कप्तान पहली पसंद: Nicholas Pooran || उप-कप्तान दूसरी पसंद: Heinrich Klaasen

For more updates, follow Khel Now Cricket for IPL 2024 Live Score & IPL Points Table,  on FacebookTwitterInstagramYoutube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on WhatsappTelegram.

Latest News
Advertisement