WWE में शुरु हुआ रिलेशनशिप का नया ड्रामा, Tiffany Stratton और Ludwig Kaiser के ब्रेकअप की चर्चा हुई तेज

सोशल मीडिया पर WWE सुपरस्टार Tiffany Stratton और Ludwig Kaiser के ब्रेकअप की खबरें तेज हो गई हैं।
WWE में रिंग के बाहर भी ड्रामा कभी कम नहीं होता। इस बार चर्चा किसी मैच या टाइटल रन की नहीं, बल्कि Tiffany Stratton और Ludwig Kaiser के रिश्ते पर हो रही है।
दोनों को लंबे समय से साथ देखा जाता रहा और 2025 की शुरुआत में जब उन्होंने पब्लिक में आना शुरू किया, तो फैंस ने इस रिश्ते को सीरियस माना। लेकिन अब हालात बदलते दिख रहे हैं और सोशल मीडिया पर सवाल उठ रहे हैं कि क्या दोनों अलग हो चुके हैं।
वायरल वीडियो के बाद शुरू हुई अटकलें
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया, जिसमें कैसर अपने El Grande Americano कैरेक्टर में दिखाई दिए और Andrea Bazarte भी उनके साथ दिखीं। इस वीडियो में दोनों को हाथ पकड़कर डांस करते हुए देखा गया। इसके बाद टिफनी के सोशल अकाउंट्स से कैसर की मौजूदगी कम होने की बातें सामने आईं।
हालांकि, दोनों अब भी एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर फॉलो कर रहे हैं, इसलिए तस्वीर अभी साफ नहीं है। फैंस का कहना है कि अगर उनके बीच सब कुछ ठीक होता तो ऐसी अफवाहें इतनी तेजी से नहीं फैलतीं।
मेक्सिको में दिखी नई केमिस्ट्री?
Andrea Bazarte और कैसर को हाल ही में मेक्सिको में फुटबॉल मैच देखते हुए भी कैमरे में कैद किया गया। दोनों हाथ में हाथ डाले दिखाई दिए और यह वीडियो फैंस के बीच और तेजी से वायरल हुआ।
इससे पहले भी एक बार दोनों को एक रेसलिंग शो के बाद साथ बाहर जाते और डिनर करते देखा गया था। इन झलकियों ने फैंस के मन में यह शक मजबूत कर दिया कि शायद टिफनी और कैसर के बीच कुछ बदल चुका है।
कौन हैं Andrea Bazarte?
लुडविग कैसर के साथ दिखने के बाद अब कई WWE फैंस Andrea Bazarte के बारे में पूछ रहे हैं। बता दें कि, बाजार्टे टेक्सास से हैं और Mexico की Reina Mexicana Universal 2020 सहित कई टाइटल जीत चुकी हैं। उन्होंने 2023 में WWE में स्पेनिश होस्ट और एंबेसडर के रूप में कदम रखा। इसी के चलते वह लैटिन दर्शकों के लिए कंटेंट का चेहरा बनीं। ब्रांड्स के साथ काम और WWE प्रोजेक्ट्स ने उन्हें तेजी से पहचान दिलाई।
अभी सिर्फ बातें, ऑफिशियल कुछ नहीं
सच्चाई यह है कि, अब तक टिफनी या कैसर में से इस बारे में किसी ने कुछ नहीं कहा है। अब फैंस की नजरें दोनों सुपरस्टार्स के बयान पर हैं और फिलहाल सब कुछ सिर्फ सोशल मीडिया हाइप है। जब तक दोनों में से कोई कुछ स्पष्ट नहीं कहता, यह मामला WWE के उन कई इमोशनल मोमेंट्स जैसा बना रहेगा, जहां आगे क्या होना है, कोई नहीं जानता।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- IND vs SA 2025: सबसे ज्यादा रन और विकेट, तीसरे वनडे के बाद
- IND vs SA Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, तीसरा वनडे मैच
- John Cena को सबसे ज्यादा बार हराने वाले टॉप 10 WWE सुपरस्टार्स
- IPL 2026 के ऑक्शन से बाहर होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट
- IND vs SA Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, दूसरा वनडे मैच
- John Cena को सबसे ज्यादा बार हराने वाले टॉप 10 WWE सुपरस्टार्स
- IPL 2026 के ऑक्शन से बाहर होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट
- WPL 2026 के ऑक्शन में अनसोल्ड हुए पांच चौंकाने वाले नाम
- WPL 2026 के ऑक्शन में बिके पांच सबसे महंगे खिलाड़ी
- महिला कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट