Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

Lucknow Super Giants के खिलाफ मैच जीतने के बाद भी गेंदबाजों पर भड़के MS Dhoni

Published at :April 4, 2023 at 8:18 AM
Modified at :April 4, 2023 at 8:19 PM
Post Featured Image

Neetish Kumar Mishra


पहले पारी में 217 रन बनाने के बाद भी चेन्नई ने महज 12 रनों से जीता मैच।

IPL 2023 का छठा मुकाबला Chennai Super Kings और Lucknow Super Giants के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया, जिसमें मेजबान टीम को 12 रनों के अंतर से जीत हासिल हुई। ऑलराउंडर Moeen Ali को उनके शानदार प्रदर्शन (13 गेंदों पर 19 रन और 4/26) के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

मैच के बारे में अधिक बात करें तो Lucknow ने टॉस जीतकर Chennai Super Kings को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए CSK की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 217 रन बनाए थे। जवाब में उतरी Lucknow की टीम 7 विकेट खोकर मात्र 205 रन ही बना सकी और उन्हें 12 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

Chennai की ओर से ऋतुराज गायकवाड़ 31 गेंदों पर 57 रनों के साथ सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। इसके अलावा Lucknow Super Giants की ओर से Kyle Mayers ने सबसे अधिक रन बनाए। उन्होंने 22 गेंदों 8 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 53 रनों की पारी खेली। हालांकि, उनकी यह पारी उनकी टीम को जीत नहीं दिला सकी। मैच हारने के बाद कप्तान KL Rahul ने अपने टीम के प्रदर्शन पर कई बातें कही।

Lucknow Super Giants के कप्तान KL Rahul ने कहा, "टॉस जीतकर शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले कुछ ओवर थोड़े सही थे और थोड़ी गति थी, लेकिन हमने सही क्षेत्रों में गेंदबाजी नहीं की। और उन्हें वह उड़ते चले गए। जब आपके पास विपक्षी टीम में अच्छे बल्लेबाज होते हैं तो वे इसका (गलतियों) भुगतान कराते हैं। हमारे लिए बहुत कुछ सीखने को मिला लेकिन जिस तरह से ऋतु और कॉनवे ने खेला वह शानदार था। यह सीखने में समय लगता है कि सतह पर कितनी लेंथ पर गेंदबाजी करनी है, लेकिन छह ओवर में 70 के आसपास जाना सही नहीं है। हमने अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन हमने छोटी गति का फायदा नहीं उठाया।"

राहुल ने Kyle Mayers के बारे में बात करते हुए कहा, "काइल (मेयर्स) अच्छी फॉर्म से आ रहा है, वह वेस्ट इंडीज के लिए उनकी (दक्षिण अफ्रीका की) धुनाई कर रहा था और उसी फॉर्म और इरादे के साथ यहां आया है। उसने इस मौके पर जो किया वह देखकर अच्छा लगा।"

Lucknow Super Giants की ओर से युवा स्पिनर Ravi Bishnoi के अलावा अन्य कोई भी गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी नहीं कर सका। बिश्नोई ने इस मैच में 4 ओवरों में 28 रन खर्च करते हुए तीन महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए। कप्तान KL Rahul ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में उनकी काफी तारीफ की।

केएल राहुल ने मैच के बाद क्या कहा

राहुल ने कहा, "बिश्नोई उनमें से हैं जिनके साथ मैंने कुछ समय खेला है, जब चीजें ठीक नहीं चल रही होती हैं तो वह विकेट लेते हैं, अपना हाथ ऊपर करते हैं और रन रोकते हैं। (इस में) अलग-अलग लोगों (मेयर्स और बिश्नोई) को हाथ ऊपर करते हुए देखकर अच्छा लगा।

राहुल ने आगे मैच में हार पर बात करते हुए कहा, "टॉस के निर्णय को नहीं बदलूंगा। हम इसलिए नहीं जीत पाए क्योंकि हमने छोटे-छोटे मौकों को नहीं भुनाया। हमने अच्छी शुरुआत की लेकिन दबाव नहीं बना सके। हम 4-5 खिलाड़ियों के कैच को बाउंड्री रोप पर नहीं पकड़ पाए, जबकि आगे जाकर उन्हें पकड़ने की जरूरत थी और वे अगली बार ऐसा करेंगे। आज खेल हमारे पक्ष में नहीं रहा लेकिन हम इसी तरह खेलते रहना चाहते हैं।"

गौरतलब हो कि, Chennai Super Kings को गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन अब उन्होंने अपने घरेलू मैदान पर शानदार वापसी की है और अपनी पहली जीत भी दर्ज की है। कप्तान MS Dhoni अपने खिलाड़ियों के प्रदर्शन से काफी खुश हैं और उन्होंने मैच जीतने के बाद उनके लिए बड़ी बात कही।

MS Dhoni ने मैच के बाद क्या कहा

मैच जीतने के बाद CSK के कप्तान ने कहा, "यह शानदार हाई स्कोरिंग गेम था। हम सभी सोच रहे थे कि विकेट कैसा होगा। यह एकदम सही पहला गेम था जो हो सकता था। मैंने सोचा कि यह बहुत धीमी होगी। लेकिन यह ऐसा विकेट था जहां आप रन बना सकते थे। मैं विकेट से काफी हैरान था। लेकिन हमें देखना होगा कि क्या हम मैच के बाद इस तरह का विकेट बना सकते हैं। तेज गेंदबाजी में हमें थोड़ा सुधार करने की जरूरत है। परिस्थितियों के अनुसार गेंदबाजी करने की जरूरत है।"

धोनी ने आगे कहा, "जरूरी यह है कि विपक्षी गेंदबाज क्या कर रहे हैं इस पर नजर रखी जाए। एक और बात कि उन्हें (गेंदबाजों को) नो-बॉल या अतिरिक्त वाइड नहीं फेंकना होगा या उन्हें नए कप्तान के अंडर में खेलना होगा। यह मेरी दूसरी चेतावनी होगी और फिर मैं उन्हें बाहर कर दूंगा। हमारे रन बनाने का एकमात्र कारण यह है कि सतह अच्छी है।"

बता दें कि, ऑलराउंडर Moeen Ali ने इस मैच में बल्लेबाजी करते हुए 13 गेंदों पर 19 रन बनाकर आउट हुए थे। लेकिन जब CSK के सभी गेंदबाज काफी महंगे साबित हो रहे थे तब उन्होंने छठे ओवर में आते ही तीसरी गेंद पर में खतरनाक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे Kyle Mayers का महत्वपूर्ण विकेट लेकर अपनी टीम को इस मैच में वापसी कराई। वह अपने सभी ओवरों में एक-एक विकेट लेते गए। अली ने 4 ओवरों में मात्र 26 रन खर्च करते हुए 4 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए।

प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने के बाद Moeen Ali ने कहा, "उनके (Lucknow के) पास बड़े हिटर हैं। मैंने लगभग टेस्ट क्रिकेट की तरह गेंदबाजी करने की कोशिश की। गेंद को स्पिन कराने की कोशिश की। (सैंटनर के साथ) हमारा संयोजन अच्छा था। इस साझेदारी ने अच्छा काम किया। एमएस जानते हैं कि वह क्या कर रहे हैं। उन्हें पता है कि कब खिलाड़ियों को गेंदबाजी करानी है। मेरा मानना है कि ऑफ स्पिनर दाएं हाथ के बल्लेबाजों को गेंदबाजी कर सकते हैं, खासतौर पर बड़ी लेग साइड की ओर से। मैं वहां जडेजा के साथ हर समय गेंदबाजी नहीं करने जा रहा हूँ।"

For more updates, follow Khel Now on FacebookTwitter, and Instagram and join our community on Telegram.

Latest News
Advertisement