IPL 2023: फैंस ने LSG vs GT मुकाबले को बताया Fixing, ट्विटर पर मिली ऐसी प्रतिक्रियाएँ

आखरी 6 ओवरों में लखनऊ को सिर्फ 31 रन चाहिए थे इसके बावजूद वो मैच हारे।
IPL 2023 का 30वाँ मुकाबला Lucknow Super Giants और Gujarat Titans के बीच (LSG vs GT) चेन्नई में खेला गया। इस मैच में 136 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही मेजबान टीम GT को 7 रनों से हार मिली। अंतिम ओवरों में LSG के अचानक कई विकेट गिरने और मैच हारने के बाद फैंस ने इस मुकाबले को फिक्स बताया है, जिसके चलते ट्विटर पर Fixing ट्रेंड होने लगा है।
मैच के बारे में अधिक बात करें तो Lucknow Super Giants ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करती हुई Gujarat Titans ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 135 रन बनाए। 136 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी Lucknow Super Giants 7 विकेट खोकर सिर्फ 128 रन ही बना सकी और उन्हें 7 रनों से हार झेलनी पड़ी।
लखनऊ ने इस मैच में शुरुआत से ही अपनी पकड़ बना रखी थी। रन चेज के दौरान भी उन्होंने पॉवरप्ले में बिना कोई विकेट खोए 53 रन बना लिए थे। इसके अलावा 14 ओवरों तक उन्होंने मात्र 1 विकेट खोकर 105 रन बना लिए थे। इसके बाद उन्हें उन्हें अंतिम 6 ओवरों यानी 36 गेंदों में जीत के लिए मात्र 31 रनों की आवश्यकता थी और उनके पास 9 विकेट बचे हुए थे।
लेकिन 15वें ओवर में लखनऊ सुपर जायंट्स मात्र 1 रन ही बना सकी और एक विकेट भी गँवाया। इसके बाद उन्होंने 16वें ओवर में 3 रन, 17वें ओवर में 4 रन, 18वें ओवर में 6 रन और 19वें ओवर में 5 रन ही बनाए। 16 से 19 ओवरों के बीच उन्होंने सिर्फ निकोलस पूरन के रूप में एक विकेट ही गँवाया और मात्र 18 रन ही बनाए।
LSG ने अंतिम ओवर में गँवाए 4 विकेट और बनाए मात्र 4 रन:
लखनऊ सुपर जायंट्स को अंतिम ओवर में जीत के लिए 12 रन चाहिए थे और उनके पास 7 विकेट बचे हुए थे। गुजरात टाइटंस की ओर से Mohit Sharma 11 रन डिफेंड करने आए थे और LSG के सलामी बल्लेबाज और कप्तान KL Rahul 61गेंदों पर 68 रन बनाकर शुरू से ही क्रीज पर टिके हुए थे।
पहली गेंद पर KL Rahul ने दौड़कर 2 रन लिए और दूसरी गेंद पर डीप स्क्वायर लेग में जयंत यादव के हाथों कैच आउट होकर पवेलियन लौट गए। अब LSG को अंतिम 4 गेंदों पर 10 रनों की आवश्यकता थी। लेकिन ओवर की तीसरी गेंद पर मार्कस स्टोइनिस भी बिना खाता खोले ही मिलर के हाथों कैच आउट हो गए। इसके बाद चौथी और 5वीं गेंद पर क्रमशः आयुष बडोनी और दीपक हुड्डा दो-दो रन लेने के चक्कर में रन आउट हो गए। फिर अंतिम गेंद डॉट रही।
Mohit Sharma ने अंतिम ओवर में मात्र 4 रन खर्च करते हुए 2 सफलता अपने नाम की, जबकि 2 रन आउट के चलते LSG ने कुल 4 विकेट गँवाए। अंतिम 36 गेंदों पर केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम सिर्फ 23 रन ही बना सकी और 6 विकेट गँवा दिए।
फैंस ने LSG vs GT मुकाबले को बताया Fixing:
दूसरी पारी में 14 ओवरों तक के मैच को देखते हुए किसी भी क्रिकेट फैन ने यह नहीं सोचा होगा कि LSG इस मुकाबले को हार जाएगी, क्योंकि तब चेज करने वाली टीम को जीत हासिल करने के लिए 5 रन प्रति ओवर से मात्र थोड़ा सा ऊपर का रनरेट चाहिए था। लेकिन अंतिम ओवरों में खराब बल्लेबाजी पर फैंस ने सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं।
मुकाबला समाप्त होने के बाद ट्विटर पर Fixing शब्द ट्रेंड करने लगा है। खबर लिखे जाने तक इस शब्द का इस्तेमाल करके 22 हजार से भी अधिक ट्वीट्स किए जा चुके हैं। इसके अलावा भारत में Last 5, KL Rahul, Hooda, Pooran, Badoni और Gambhir जैसे वर्ड्स भी ट्रेंड हो रहे हैं।

फैंस ने LSG vs GT मुकाबले को Fixing बताते हुए ट्विटर पर दी ऐसी प्रतिक्रियाएँ:
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube and join our community on Telegram.
- IND vs SA Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, तीसरा टी20 मैच
- टी20 वर्ल्ड कप 2026 जीतने के लिए भारत को करने होंगे ये तीन बड़े बदलाव
- ICC और JioStar का रिश्ता कायम, चार साल के लिए क्रिकेट फैंस की टेंशन हुई खत्म
- IPL 2026: टॉप पांच सबसे उम्रदराज खिलाड़ी जो ऑक्शन का होंगे हिस्सा
- IND vs SA Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, दूसरा टी20 मैच
- John Cena को सबसे ज्यादा बार हराने वाले टॉप 10 WWE सुपरस्टार्स
- IPL 2026 के ऑक्शन से बाहर होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट
- WPL 2026 के ऑक्शन में अनसोल्ड हुए पांच चौंकाने वाले नाम
- WPL 2026 के ऑक्शन में बिके पांच सबसे महंगे खिलाड़ी
- महिला कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट