Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

RR vs CSK Dream11 predictions, fantasy predictions, कप्तान किसे चुने, प्लेइंग 11

Published at :April 26, 2023 at 11:18 PM
Modified at :April 27, 2023 at 3:45 AM
Post Featured Image

Subhajit Chakraborty


इस मैच के लिए इन खिलाड़ियों को करें शामिल अपने ड्रीम 11 टीम में। 

IPL 2023 के 37वें मैच में Rajasthan Royals और Chennai Super Kings के बीच में भिड़ंत देखने को मिलेगी. यह मैच राजस्थान के सवाई मान सिंह क्रिकेट स्टेडियम में, शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. RR ने इस सीजन 7 मैच खेले है, जिसमें से उन्हें 4 मैचों में जीत और 3 मैच में हार मिली है. वहीं CSK की बात करें तो उन्होंने भी अब तक 7 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्हें 5 मैचों में जीत और 2 मैच में हार का सामना करना पड़ा है.

RR vs CSK फैंटसी टिप्स

चेन्नई के सलामी बल्लेबाज Devon Conway हाल ही में कुछ मैचों में शानदार लय में नजर आए है. इस मैच में भी यह अपने लय को बरकरार रखना चाहेंगे. इसलिए इनके जैसे इन फॉर्म बल्लेबाज को आप अपनी टीम में शामिल कर सकते हो. इनके साथ Ajinkya Rahane जैसे इन फॉर्म बल्लेबाज को भी आप अपनी टीम में जगह दे सकते हो इस मैच में भी यह तूफानी पारी खेल सकते है जिसके चलते आप फायदे में रहोगे.

Ravindra Jadeja, Trent Boult और Yuzvendra Chahal जैसे इन फॉर्म गेंदबाजों को भी आप अपनी टीम में ले सकते हो क्योंकि यह अपनी बढ़िया गेंदबाजी से आपको विकेट दिला सकते है, इसलिए इन तीनों को आप अपनी फैंटेसी टीम में चुन कर फायदे में रह सकते है.

Shimron Hetmyer और Dhruv Jurel जैसे बढ़िया मैच फिनिशर को भी टीम में शामिल करना चाहिए. इस सीजन यह अच्छी लय में नजर आ रहे है. 

Dream11 में किन खिलाड़ियों का करें चयन?

Ruturaj Gaikwad- Ruturaj से अच्छा ओपनिंग बल्लेबाज और कोई नहीं हो सकता. CSK के लिए इन्होंने अभी तक बहुत अच्छी बल्लेबाजी की है और टीम को बेहतर शुरुआत दी है. इसके साथ ही ऑरेंज कैप की लिस्ट में यह छठे स्थान पर मौजूद है. इसलिए यह अपनी बेहतरीन पारी से आपको फायदा करा सकते है, जिसे देखते हुए आप इन्हें अपनी टीम में जगह दे सकते हो.

Devon Conway- Devon Conway हाल ही में कुछ मैचों में शानदार लय में नजर आए है. वहीं दो मैचों में इनके बल्ले से लगातार अर्धशतक भी निकले है. यह अपने बल्ले से इस समय रनों की बारिश हो रही है जिसके चलते यह ऑरेंज कैप की लिस्ट में भी छलांग लगाकर दूसरे नंबर पर पहुंच गए है. इसलिए इनके जैसे बल्लेबाज को पिक करना आपके लिए सही होगा.

Ajinkya Rahane- KKR के खिलाफ पिछले मैच में इन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 29 गेंदों में इनके बल्ले से 71 रनों की आतिशी पारी खेली. इससे इनकी काबिलियत का पता चल गया. इस सीजन यह अलग ही अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे है. इनका मौजूदा फॉर्म हर बल्लेबाज पर भारी पड़ेगा इसलिए आप अपनी टीम में इन्हें शामिल कर सकते हो. इनके टीम में होने से आपको अच्छे मैच विनिंग प्वाइंट्स मिल सकते है.

Shivam Dube- Shivam ने RCB और KKR के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी खेलकर अपने फॉर्म में होने के संकेत दे दिए है. जिसे देखते हुए आप अपनी टीम में इन्हें जगह दे सकते है.

Shimron Hetmyer- इस सीजन इनका एक अलग रूप दिखाई दिया है. ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए यह मैच को अच्छे से फिनिश कर रहे है. DC के खिलाफ भी इन्होंने नाबाद 21 गेंदों में 39 रनों की पारी खेली और टीम को एक बढ़िया टोटल तक पहुंचाया. RCB के खिलाफ भले ही यह कुछ खास नहीं कर पाए पर इनके जैसे फिनिशर को टीम में पिक करना आपके लिए सही साबित होगा.

https://www.youtube.com/watch?v=sz5fE7SiIT4
Watch the video to know best fantasy 11 picks.

Dhruv Jurel- Dhruv Jurel भले ही एक युवा अनकैप्ड खिलाड़ी हो. लेकिन इस सीजन इन्होंने अपने बल्लेबाजी से यह साबित कर दिया है कि इनके अंदर कितना टैलेंट भरा है. इनके जैसे ताबड़तोड़ बल्लेबाज जयपुर की पिच जहां बल्लेबाजों को उतनी मदद नहीं मिलती वहां भी बढ़िया खेल सकते है. ऐसे में इनके टीम में होने से आप अच्छे मैच प्वाइंट्स प्राप्त कर सकते है.

Ravindra Jadeja- Jadeja टीम को एक गहराई प्रदान कर सकते है. गेंद के साथ साथ, निचले क्रम में यह ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने का दम रखते है. MI के खिलाफ इन्होंने शानदार गेंदबाजी की. इसलिए टीम में इनका खेलना जरूरी है, बतौर ऑलराउंडर यह बल्ले और गेंद दोंने से आपको मैच विनिंग प्वाइंट्स दिला सकते है.

Trent Boult- Boult का टीम में रहना बहुत जरूरी है, क्योंकि जयपुर की पिच पर तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है और इनके फॉर्म को देखते हुए इनसे अच्छी गेंदबाजी की उम्मीद रहेगी. एक प्रमुख गेंदबाज की भूमिका यह शुरू से ही निभाते हुए आए है, शुरुआत में विकेट कैसे निकालना है इसके बारे इन्होंने पिछले मैच में ही बता दिया जब RCB के खिलाफ इन्होंने पहले ही गेंद में विराट का शिकार किया.

Tushar Deshpande- Tushar ने भी इस सीजन अच्छी गेंदबाजी की है, भले ही इन्हें थोड़े रन पड़े है. इसके बावजूद इन्होंने टीम को विकेट निकाल कर भी दिए है. पर्पल कैप कि लिस्' में भी यह कई अच्छे गेंदबाजो को पछाड़ कर पांचवें स्थान पर आ गए है. जिसे देखते हुए आप इन्हें टीम में ले सकते हो.

Sandeep Sharma- Sandeep ने इस सीजन अच्छी गेंदबाजी की है. साथ ही जरूरत के समय टीम को विकेट भी निकाल कर दिए है. जिसे देखते हुए आप अपनी टीम में इनका चयन कर सकते है.

Yuzvendra Chahal- इस समय 7 मैचों में 12 विकेट के साथ Chahal पर्पल कैप की लिस्ट में चौथे पायदान पर मौजूद है. इनके यह आंकड़े ही बताते है कि यह इस समय कितने अच्छे फॉर्म में है. इनके जैसे गेंदबाज को टीम में पिक करना ही चाहिए ताकि इनके बढ़िया प्रदर्शन का आप फायदा उठा सको.

किसे चुनना चाहिए कप्तान और उपकप्तान?

कप्तान 

वहीं अगर हम टीम के कप्तान की बात करें तो Ajinkya Rahane को टीम की अगुवाई की जिम्मेदारी देनी चाहिए.  इस सीजन यह बहुत ही अच्छी फॉर्म में मौजूद है और हर मैच में बढ़िया प्रदर्शन कर रहे है. पिछले मैच  में भी इन्होंने ताबड़तोड़ 71 रनों की पारी खेली. इनके मौजूदा फॉर्म को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि इस मैच में भी इनकी तरफ से अच्छी बल्लेबाजी देखने को मिलेगी. इसलिए यह अगर आपकी टीम में रहे तो आपको फायदा हो सकता है.

उपकप्तान

Devon Conway को इस टीम का उपकप्तान चुनना चाहिए क्योंकि बतौर ओपनिंग बल्लेबाज यह पिछले कुछ मैचों से बहुत बढ़िया बल्लेबाजी कर रहे है. जिसके चलते यह ऑरेंज कैप की लिस्ट में भी छलांग लगाकर दूसरे स्थान पर आ गए है. इनके प्रदर्शन को देखते हुए आप इन्हें टीम का उपकप्तान चुन सकते है. क्योंकि यह अपनी बढ़िया बल्लेबाजी के दम पर आपको मैच विनिंग प्वाइंट्स दिला सकते है.

मैच की Dream 11

कप्तान- Ajinkya Rahane

उपकप्तान- Devon Conway

बल्लेबाज: Ruturaj Gaikwad, Ajinkya Rahane, Shimron Hetmyer, Shivam Dube, Dhruv Jurel

विकेटकीपर: Devon Conway

ऑलराउंडर: Ravindra Jadeja

गेंदबाज: Trent Boult, Sandeep Sharma, Tushar Deshpande, Yuzvendra Chahal

इन खिलाड़ियों को आप कर सकते है टीम में शामिल.
Latest News
Advertisement