Khel Now logo
HomeSportsIPL 2025Live Score

क्रिकेट न्यूज

WTC Final में Shardul Thakur ने अपने नाम दर्ज किया एक बड़ा रिकॉर्ड, क्रिकेट के दो दिग्गजों की बराबरी की

Published at :June 10, 2023 at 3:21 AM
Modified at :June 10, 2023 at 3:22 AM
Post Featured

Subhajit Chakraborty


Shardul ने 2021 में द ओवल के मैदान पर ही इंग्लैंड के खिलाफ दोनों पारियों में अर्द्धशतक जड़ा था।

WTC फाइनल में चौथे सीमर और Ravichandran Ashwin की जगह टीम में खेलते हुए, Shardul Thakur ने द ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ World Test Championship (WTC) फाइनल में शानदार प्रदर्शन किया था। Shardul ने पहली पारी में दो शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों, Steve Smith और David Warner के महत्वपूर्ण विकेट लेने के बाद। भारत की बल्लेबाजी के दौरान भी अपने बल्ले से योगदान दिया उन्होंने न सिर्फ एक मुश्किल वक्त में महत्वपूर्ण अर्धशतक जड़ा, बल्कि Ajinkya Rahane के साथ शतकीय साझेदारी करते हुए 7वें विकेट के लिए 109 रनों की अहम साझेदारी करते हुए भारत को संकट से निकाला और फॉलोऑन के खतरे को टाला।

Shardul Thakur ने अपनी पारी में 109 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 51 रन बनाए। इस अर्धशतक के साथ, ठाकुर ने एक विशेष उपलब्धि की बराबरी की है और एक विशिष्ट सूची में प्रवेश किया है जिसमें Sir Don Bradman, और Allan Border जैसे दिग्गज शामिल हैं।

Shardul Thakur के नाम एक खास रिकॉर्ड

ओवल के मैदान पर Shardul Thakur का यह लगातार तीसरा 50 से अधिक का स्कोर था। अब तक, केवल तीन मेहमान बल्लेबाजों ने इस मैदान पर लगातार तीन बार 50 से अधिक का स्कोर बनाया है। Thakur ने ऑस्ट्रेलिया के दो पूर्व महान खिलाड़ियों Sir Don Bradman, और Allan Border के रिकॉर्ड की बराबरी की है। Bradman और Border दोनों ने द ओवल में लगातार तीन बार 50 से अधिक का स्कोर बनाया था।

Thakur ने 2021 में भारत के इंग्लैंड दौरे के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ दोनों पारियों में अर्धशतक बनाया था। उन्होंने पहली पारी में 57 और दूसरी पारी में 60 रन बनाए थे। अब इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 51 रन बनाते ही उन्होंने इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया। Shardul तीनों प्रारूपों में भारत के लिए एक अच्छे ऑलराउंडर विकल्प के रूप में उभरे हैं।

द ओवल में सबसे ज्यादा लगातार 50 से ज्यादा का स्कोर बनाने वाले मेहमान बल्लेबाज

Sir Donald Bradman– 3 (1930-34)

Allan Border– 3 (1985-89)

Shardul Thakur– 3 (2021-23)

भारतीय शीर्ष क्रम ने ऑस्ट्रेलियाई तेज आक्रमण के खिलाफ बुरी तरह से आत्मसमर्पण कर दिया और दूसरे दिन 150 के अंदर 5 विकेट खो दिए थे। केएस भरत ने तीसरे दिन के शुरुआती ओवर में ही स्कॉट बोलैंड के खिलाफ अपना विकेट गंवा दिया। वहां से, Shardul Thakur और Ajinkya Rahane ने एक शानदार साझेदारी की और भारत को संकट से बाहर निकाला उन दोनों की अच्छी साझेदारी के कारण ही भारत 296 के स्कोर तक पहुंच पाया।

इन दो बल्लेबाजों के अलावा बाकी पूरी टीम ने ऑस्ट्रेलियाई तेज आक्रमण के आगे घुटने टेक दिए। हालांकि इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया के पास दूसरी पारी में 173 रनों की बढ़त है जिस वजह से वो चौथे और पांचवें दिन भारत के खिलाफ अपना पहला विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब हासिल करने के लिए एक बड़ा लक्ष्य निर्धारित करना चाहेग।

Latest News
Advertisement