IND vs IRE टी20 सीरीज: बिलकुल मुफ्त में कब, कहां और कैसे देखें
IND vs IRE के बीच 18 अगस्त से डबलिन में तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।
भारत (India) के आयरलैंड (Ireland) दौरे 2023 के लिए Viacom18 ने आज यानी शनिवार, 12 जुलाई को JioCinema पर तीन मैचों की टी20 श्रृंखला को लाइव-स्ट्रीम करने के लिए विशेष डिजिटल अधिकारों के अधिग्रहण की घोषणा की है। यह दौरा स्पोर्ट्स 18 – 1, स्पोर्ट्स 18 – 1 एचडी और स्पोर्ट्स 18 चैनलों पर भी लाइव प्रसारित किया जाएगा, जिसमें जसप्रीत बुमराह की अगुवाई वाली भारतीय टीम 18, 20 और 23 अगस्त को मालाहाइड क्रिकेट क्लब, डबलिन में तीन टी20 मैच खेलेगी।
JioCinema पर चल रहे वेस्टइंडीज के 2023 के भारत दौरे ने टीवी की तुलना में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भारतीयों दर्शकों की संख्या को पीछे छोड़ दिया। दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला ने JioCinema पर 2.2 मिलियन से अधिक की उच्चतम संख्या दर्ज की, जो भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच की तुलना में बहुत अधिक है। बता दें 7 करोड़ से अधिक दर्शकों ने JioCinema पर भारत बनाम वेस्टइंडीज दौरे के सभी मैचों का लाइव एक्शन देखा है।
वायकॉम18 प्रमुख हर्ष श्रीवास्तव ने दिया बयान:
वायकॉम18 स्पोर्ट्स के रणनीतिक, साझेदारी और अधिग्रहण प्रमुख हर्ष श्रीवास्तव ने कहा, “अपने पसंदीदा खेलों को देखने के लिए पहुंच और वैयक्तिकरण की सुविधा को अपनाने में दर्शकों की निरंतर वृद्धि से प्रेरित होकर, हमारा प्रयास एक मजबूत बहु-खेल प्रस्ताव बनाना है। भारत के आयरलैंड दौरे के साथ भारत को सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की पेशकश करना उसी दिशा में हमारा प्रयास है।” “तीन मैचों की T20I श्रृंखला भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के लिए बहुत महत्व रखती है, क्योंकि यह भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी का प्रतीक है और भारतीय क्रिकेट प्रतिभा की अगली पीढ़ी की झलक देती है।”
लाइव-व्यूइंग अनुभव को बढ़ाने के लिए, JioCinema पंजाबी और भोजपुरी जैसी लोकप्रिय भाषाओं सहित कई भाषाओं में श्रृंखला प्रस्तुत करेगा। इसके साथ ही अपनी लोकप्रिय भविष्यवाणी और प्रशंसक सहभागिता प्रतियोगिता जीतो धन धना धन की पेशकश जारी रखेगा।
2023 टाटा आईपीएल के दौरान पहली बार पेश किया गया, जीतो धन धना धन बेहद सफल रहा, क्योंकि हजारों लोगों ने रोमांचक पुरस्कार जीते, जिनमें 60 से अधिक प्रतियोगी एक प्रीमियम हैचबैक लेकर भाग रहे थे। प्रतियोगिता में यह प्रेरक कहानियां भी सामने आई कि कैसे कार जीतने से भारत के कई इलाकों के लोगों की किस्मत बदल गई।
भारत 18 अगस्त को पहले टी20 मैच में आयरलैंड से भिड़ेगा और कवरेज शाम 7:15 बजे से JioCinema, Sports18 – 1, Sports18 – 1 HD और Sports18 चैनल पर शुरू होगी। वहीं दर्शक JioCinema पर ऑनलाइन माध्यम के जरिए इस दौरे का लाइव एक्शन देख सकते हैं।
भारत बनाम आयरलैंड टी20 दौरा:
पहला टी20 मैच- आयरलैंड बनाम भारत, 18 अगस्त, मालाहाइड क्रिकेट क्लब, डबलिन (7:15 PM IST)
दूसरा टी20 मैच- आयरलैंड बनाम भारत, 20 अगस्त, मालाहाइड क्रिकेट क्लब, डबलिन (7:15 PM IST)
तीसरा टी20 मैच- आयरलैंड बनाम भारत, 23 अगस्त, मालाहाइड क्रिकेट क्लब, डबलिन (7:15 PM IST)
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube and join our community on Whatsapp & Telegram.
- UP vs BEN Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 108, PKL 11
- DEL vs TEL Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 107, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 106 तक
- PKL 11: यूपी योद्धा vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs तेलुगु टाइटंस मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 94 तक
- PKL 11: मनिंदर सिंह बंगाल वॉरियर्स के रीढ़ की हड्डी हैं, शानदार जीत के बाद फजल अत्राचली ने कही बड़ी बात