क्रिस गेल का ये बड़ा रिकॉर्ड तोड़ना चाहते हैं Rohit Sharma, डोला दिखाकर पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले दिया बड़ा बयान

रोहित शर्मा ने अब तक अपने करियर में 539 अंतरराष्ट्रीय छक्के लगाए हैं।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस समय विश्व क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइकरों में से एक हैं, इसलिए उन्हें ‘हिटमैन’ के नाम से भी जाना जाता है। रोहित शर्मा जिस तरह टाइमिंग के साथ गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाते हैं, उससे अच्छे-अच्छे गेंदबाजों के पसीने छूट जाते हैं। बता दें मौजूदा समय में भारतीय कप्तान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं, और उनसे आगे इकलौते बल्लेबाज जो हैं वो है वेस्टइंडीज के पूर्व सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल।
क्रिस गेल (Chris Gayle) ने जहां अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 553 छक्के लगाए हैं, तो वहीं रोहित के नाम 539 अंतरराष्ट्रीय छक्के हैं और रोहित उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ने से अब केवल 15 हिट्स पीछे हैं। रोहित वैसे तो रिकॉर्ड्स के पीछे भागने वाले खिलाड़ियों में से नहीं है, लेकिन वो यूनिवर्स बॉस का यह रिकॉर्ड तोड़कर इस लिस्ट में नंबर वन बनना चाहते हैं।
Rohit Sharma ने दिया खास बयान
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट विमल कुमार से बात करते हुए कहा, ''मैं क्रिस गेल के छक्के मारने का रिकॉर्ड तोड़ना चाहता हूं। मैंने अपने जीवन में कभी नहीं सोचा था कि मैं क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ूंगा।' यह मजेदार है (अपने बाइसेप्स दिखाते हुए रोहित ने कहा), मैं वैसे मसल्स वाला खिलाड़ी नहीं हूं, लेकिन मुझे गेंद को जोर से मारना पसंद है। जब मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया, तो मुझसे कहा गया कि टाइमिंग महत्वपूर्ण है, हवाई शॉट ज्यादा मायने नहीं रखते।” एशिया कप 2023 में रोहित के पास क्रिस गेल से आगे निकलने का मौका होगा क्योंकि भारत सुपर 4 राउंड में पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा।
इस इंटरव्यू के दौरान रोहित शर्मा ने ऋषभ पंत को लेकर भी बात की और कहा, मैं चाहता हूं कि पंत जब भी फिट होकर वापस आए तो वो अपने पुराने अंदाज में ही खेले। क्योंकि उसने अपने गेम को बैक किया है।
छक्कों के मामले में किसी से पीछे नहीं रोहित
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाम 539 अंतरराष्ट्रीय छक्के हैं, उन्होंने वनडे में 280 छक्के लगाए हैं और वर्तमान में शाहिद अफरीदी (351) और क्रिस गेल (331) के बाद तीसरे स्थान पर हैं। टेस्ट क्रिकेट में रोहित ने 88 टेस्ट पारियों में 77 बार गेंद को सीमा पार भेजा है। इस फॉर्मेट में 124 छक्कों के साथ बेन स्टोक्स सबसे आगे हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा छोटे प्रारूप में शीर्ष पर हैं क्योंकि उन्होंने अपनी 140 टी20 पारियों में 182 छक्के लगाए हैं। इस सूची में क्रिस गेल 124 छक्कों के साथ चौथे, मार्टिन गुप्टिल 173 छक्कों के साथ दूसरे, एरोन फिंच 125 छक्कों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 40वें मैच के बाद, LSG vs DC
- SRH vs MI Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 41, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 39वें मैच के बाद, KKR vs GT
- LSG vs DC Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 40, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL में विराट कोहली की पांच सबसे बड़ी पारियां