Khel Now logo
HomeSportsICC Women's World CupLive Cricket Score
Advertisement

WWE न्यूज

WWE इतिहास के 10 सबसे बड़े विवाद

Neeraj has been part of Khel Now Since November 2023 covering WWE and Kabaddi.
Published at :November 16, 2023 at 2:56 AM
Modified at :November 16, 2023 at 2:56 AM
WWE इतिहास के 10 सबसे बड़े विवाद

कई विवादों ने इस कंपनी को सवालों के घेरे में खड़ा किया है।

WWE का इतिहास बहुत पुराना रहा है और ये आज के जीवन का एक परम सत्य है कि जहां फेम पहुंच जाए वहां विवादों का पहुंचना भी निश्चित है। इसी कारण WWE और इस कंपनी में काम करने वाले सुपरस्टार्स भी समय-समय पर विवादों से घिरे रहे हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में आइए WWE इतिहास के 10 सबसे बड़े विवादों के बारे में जानते हैं।

10. मॉन्ट्रियाल स्क्रूजॉब

मॉन्ट्रियाल में हुए Survivor Series 1997 में ब्रेट हार्ट को शॉन माइकल्स के खिलाफ अपनी WWE चैंपियनशिप को डिफेंड करना था। असल में इस मैच को डिसक्वालिफिकेशन से समाप्त किया जाना था, जिससे चैंपियनशिप बेल्ट हार्ट के पास रहने वाली थी। मगर कहा जाता है कि विंस मैकमैहन ने मैच का परिणाम बदल दिया था और हार्ट इस बात से अनजान थे। इसलिए जब शॉन माइकल्स ने उन्हें पिन किया तो हार्ट चौंक उठे थे। इस चौंकाने वाली घटना को मॉन्ट्रियाल स्क्रूजॉब नाम दिया गया था। यही कारण है कि हार्ट आज भी अक्सर माइकल्स और मैकमैहन की आलोचना करते हुए दिखाई देते हैं।

9. हल्क होगन ने की थी नस्लीय टिप्पणी

हल्क होगन उन सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं जो नियमित रूप से विवादों में घिरे रहे हैं। 2015 में होगन का एक एडल्ट वीडियो लीक हुआ था, इसके अलावा उन्होंने अपनी बेटी ब्रूक होगन के रिलेशनशिप को लेकर नस्लीय टिप्पणी भी की थी। कुछ समय बाद हालांकि उन्होंने नस्लवादी होने को लेकर हामी भरी, लेकिन WWE ने इस घटना के बाद उनसे दूरी बना ली थी।

8. ओवेन हार्ट की मौत

औवेन हार्ट ने Over the Edge 1999 पीपीवी में 78 फुट की ऊंचाई से मूव लगाने के चक्कर में अपनी जान गंवा दी थी। उस समय कई मिनट तक हार्ट को स्क्रीन पर नहीं दिखाया गया था, वहीं शो के दौरान उनके स्वास्थ्य पर कोई जानकारी भी नहीं दी गई थी। कुछ समय बाद ही ओवेन की पत्नी, मार्था ने WWE पर मुकदमा दायर किया था कि उनके पति की मौत कंपनी की गलती के कारण हुई है। इस मुकदमे में जीतने के बाद मार्था को 18 मिलियन डॉलर्स की राशि मिली थी।

7. द कर्टेन कॉल

1990 के दशक में द क्लिक नाम की टीम काफी लोकप्रिय हुआ करती थी, जिसमें केविन नैश, ट्रिपल एच, स्कॉट हॉल, शॉन वॉल्टमैन और शॉन माइकल्स शामिल थे। मई 1996 में मैडिसन स्क्वायर गार्डन में हुए एक लाइव इवेंट में माइकल्स, ट्रिपल एच, केविन नैश और स्कॉट हॉल ने कैरेक्टर से बाहर आकर रिंग में एक-दूसरे को गले लगाया था। कहा जाता है कि विंस मैकमैहन इस घटना से बहुत गुस्से में थे और यहां तक कि ट्रिपल एच को खराब तरीके से भी बुक किया जाने लगा था।

6. ऐज, लीटा और मैट हार्डी का लव ट्रायंगल

WWE में साल 2005 में ऐज, लीटा और मैट हार्डी की लव ट्रायंगल स्टोरीलाइन बहुत बड़े आकर्षण का केंद्र बनी थी, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि उनका असली में भी लव ट्रायंगल चल रहा था। लीटा उस समय मैट हार्डी के साथ रिलेशन में थीं, वहीं ऐज शादीशुदा थे। रिलेशन में होने के बावजूद ऐज और लीटा ने अपने-अपने पार्टनर्स को धोखा देकर डेट करना शुरू किया था। वहीं जानकारी मिलने के बाद हार्डी ने इस खबर को पब्लिक कर दिया था।

5. सीएम पंक का पाइपबॉम्ब प्रोमो

साल 2011 में सीएम पंक WWE में चल रही राजनीति से तंग आ चुके थे। उनका कॉन्ट्रैक्ट 17 जुलाई, 2011 को समाप्त हो रहा था और उसी दिन Money in the Bank पीपीवी में उन्होंने जॉन सीना को हराकर चैंपियनशिप जीती थी। उसके कुछ ही दिनों बाद एक Raw एपिसोड में पंक ने एंट्रेंस रैम्प पर बैठकर बैकस्टेज चल रही राजनीति को लेकर कई बड़े खुलासे किए थे। वो स्पष्ट शब्दों में ये कहना चाहते थे कि कंपनी में बदलाव होना चाहिए। उन्होंने अपने पाइपबॉम्ब प्रोमो के दौरान विंस मैकमैहन और कई अन्य ऑफिशियल्स पर भी तंज कसे थे।

4. 2005 Royal Rumble मैच में हुई बहुत बड़ी गलती

2005 Royal Rumble मैच की बात करें तो जॉन सीना और बतिस्ता रिंग में बचे आखिरी 2 सुपरस्टार्स थे। मैच के दौरान गलती से बतिस्ता और जॉन एकसाथ टॉप रोप के ऊपर से नीचे गिर गए थे। कई बार फुटेज को देखकर फैसला लिया गया कि बतिस्ता विजेता होंगे, लेकिन वीडियो में साफ देखा जा सकता था कि उन्हीं के पैर पहले जमीन को छू रहे थे। स्थिति को संभालने खुद विंस मैकमैहन बाहर आए और मैच को दोबारा शुरू करवाया था और इस बार बतिस्ता ने जॉन को एलिमिनेट कर बड़ी जीत दर्ज की थी।

3. ब्रॉक लैसनर की पत्नी सेबल ने WWE पर लगाया आरोप

मौजूदा समय में सेबल को ब्रॉक लैसनर की पत्नी के रूप में पहचाना जाता है, लेकिन वो एक समय पर कंपनी की टॉप विमेंस सुपरस्टार्स में से एक हुआ करती थीं। आपको याद दिला दें कि 1999 में उन्होंने WWE छोड़ने के बाद कंपनी पर 110 मिलियन डॉलर्स का मुकदमा किया था। उनके आरोप थे कि WWE में काम करने का तरीका सही नहीं था और उन्होंने यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप भी लगाए थे।

2. स्टेरॉइड्स का सेवन

विंस मैकमैहन भी उन लोगों में से एक हैं जो बड़े विवादों से घिरे रहे हैं। ऐसा कहा जाता है कि 1990 के दशक में विंस मैकमैहन रेसलर्स को स्टेरॉइड्स ऐसे बांटते थे जैसे कोई टॉफी बांट रहे हों। WWE के तत्कालीन चेयरमैन पर आरोप लगा था कि उन्होंने ना केवल रेसलर्स को ड्रग्स लेने के लिए कहा बल्कि उन्हें स्टेरॉइड्स उपलब्ध भी कराए थे। इस विवाद में हल्क होगन, द अल्टीमेट वॉरियर और रिक रूड का नाम भी सामने आया था।

1. रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर का स्टील केज मैच

ब्रॉक लैसनर को Greatest Royal Rumble 2018 में रोमन रेंस के खिलाफ स्टील केज मैच में WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को डिफेंड करना था। ये मैच बहुत बोरिंग साबित हुआ था, वहीं इसका अंत उससे भी अधिक निराशाजनक रहा। मैच का अंत तब हुआ जब रोमन रेंस ने ब्रॉक लैसनर को स्पीयर लगाया, लेकिन केज के टूट जाने से दोनों रेसलर्स बाहर आ गए थे। असल में लैसनर का पैर पहले जमीन पर टिका था, इसके बावजूद रेंस को विजेता घोषित किया जाना बड़े विवाद का कारण बना था।

Neeraj Sharma
Neeraj Sharma

Enjoy playing different kind of sports but never got a chance to thrive, Neeraj has been writing about sports since 2018. Last 7 years have been full of ups and downs but passion of sports is still in the veins and would remain forever.

Latest News
Advertisement