IND vs AFG: टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची

भारतीय खिलाड़ियों ने दोनों ही सूचियों में अपना दबदबा कायम रखा।
भारत बनाम अफगानिस्तान (IND vs AFG) टी20 सीरीज का तीसरा मैच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुआ, जिसका परिणाम एक नहीं बल्कि दो सुपर ओवर के बाद आया। दूसरे सुपर ओवर में भारत ने पहले खेलते हुए 11 रन बनाए, लेकिन अफगानिस्तान ने अपने दोनों विकेट केवल एक रन पर गंवा दिए।
इसी के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज में अफगानिस्तान का 3-0 से सूपड़ा साफ कर दिया है। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं कि IND vs AFG के बीच खेले गए टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी कौन-कौन से हैं।
सीरीज के तीनों मैचों में भारत ने दर्ज की जीत
भारत बनाम अफगानिस्तान टी20 सीरीज के पहले मैच में भारत ने 158 रन के स्कोर को आसानी से चेज़ करते हुए 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। दूसरे मैच में अफगानिस्तान ने 172 रन बनाए, लेकिन यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे की जबरदस्त अर्धशतकीय पारियों ने भारतीय टीम को इस बार भी 26 गेंद शेष रहते 6 विकेट से जीत दिलाई थी। आखिरी मैच रोमांच से भरा रहा, जिसमें दूसरे सुपर ओवर में आखिरकार भारत ने जीत प्राप्त करने में सफलता पाई।
IND vs AFG टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप पांच बल्लेबाज
भारत बनाम अफगानिस्तान टी20 सीरीज में खासतौर पर शिवम दुबे ने ऑल-राउंड प्रदर्शन कर सबसे ज्यादा प्रभावित किया है, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया। उन्होंने 2 अर्धशतकीय पारियां खेलते हुए सीरीज में सबसे ज्यादा 124 रन बनाए। इस सूची में दूसरे स्थान पर रोहित शर्मा रहे, जिन्होंने तीसरे मैच में तेजतर्रार 121 रनों की पारी खेली। अफगानिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी गुलबदीन नैब रहे, जिन्होंने सीरीज में कुल 112 रन बनाए।
1. शिवम दुबे (भारत) – 124 रन
2. रोहित शर्मा (भारत) – 121 रन (24 रन सुपर ओवर)
3. गुलबदीन नईब (अफगानिस्तान) – 112 रन
4. रिंकू सिंह (भारत) – 94 रन
5. मोहम्मद नबी (अफगानिस्तान) – 90 रन
सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप पांच गेंदबाज
भारत के अक्षर पटेल चाहे सीरीज के तीसरे मैच में खेलते हुए दिखाई नहीं दिए लेकिन उन्होंने सीरीज में 4 विकेट लिए, जो सबसे ज्यादा रहे। इस सूची में 3 विकेट के साथ अफगानिस्तान के फरीद अहमद हैं, जिन्होंने सीरीज में केवल एक मैच खेला। वहीं भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 2 मैचों में तीन विकेट लिए हैं।
1. अक्षर पटेल (भारत) – 4 विकेट
2. फरीद अहमद (अफगानिस्तान) – 3 विकेट
3. अर्शदीप सिंह (अफगानिस्तान) – 3 विकेट
4. वॉशिंग्टन सुंदर (भारत) – 3 विकेट
5. मुजीब-उर-रहमान (अफगानिस्तान) – 2 विकेट
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 13वें मैच के बाद, LSG vs PBKS
- RCB vs GT Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 14, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL इतिहास के टॉप पांच सबसे युवा कप्तान
- LSG vs PBKS Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 13, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 12वें मैच के बाद MI vs KKR
- IPL इतिहास के टॉप पांच सबसे युवा कप्तान
- IPL में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले टॉप पांच बल्लेबाज
- IPL में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले टॉप 10 गेंदबाज
- IPL में सबसे तेज शतक जड़ने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- PKL स्टार दीपक हुड्डा पर लगे गंभीर आरोप, बॉक्सर पत्नी स्वीटी बूरा ने प्रधानमंत्री मोदी से लगाई मदद की गुहार