IND vs ENG: पहले दो टेस्ट मैचों के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11

इन दोनों टीमों के बीच 25 जनवरी से टेस्ट सीरीज का आगाज होगा।
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 25 जनवरी से होने वाली है। इस सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में और दूसरा मैच विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 25 के लिए यह सीरीज बेहद ही हम होने वाली है। इसी को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई ने शुरुआती 2 टेस्ट मैचों के लिए भारत की 16 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है।
हालांकि, शुरुआती 2 टेस्ट मैचों के लिए घोषित की गई भारतीय टीम में चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली है, जबकि शार्दुल ठाकुर और ईशान किशन को भी बाहर रखा गया है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती 2 मैचों में मजबूत प्लेइंग 11 के साथ उतरकर जीत हासिल करना चाहेगी।
IND vs ENG: भारत की संभावित प्लेइंग 11:
1. रोहित शर्मा (कप्तान):

विश्व कप 2023 में बतौर कप्तान एवं बतौर सलामी बल्लेबाज शानदार प्रदर्शन करने के बाद अब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का लक्ष्य इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज को जीतकर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में दबदबा कायम करने पर होगी। कप्तान होने के चलते उनका प्लेइंग इलेवन में रहना पूरी तरह से तय है।
2. यशस्वी जायसवाल:

भारत के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले साल टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करते हुए एक बड़ी शतकीय पारी खेली थी। तब से लेकर अब तक वह सभी टेस्ट मैचों में भारत की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे हैं। हालांकि, दक्षिण अफ्रीका दौरे पर फ्लॉप साबित होने के बावजूद भी कप्तान रोहित शर्मा उन्हें घरेलू सरजमीं पर खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में पारी की शुरुआत करने का मौका देंगे।
3. शुभमन गिल:

यशस्वी जायसवाल के सलामी बल्लेबाज के रूप में जगह मिलने के बाद शुभमन गिल लगातार तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं। हालांकि, इस स्थान पर उनका प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा है, लेकिन चेतेश्वर पुजारा जैसे अनुभवी खिलाड़ी की अनुपस्थिति में उन्हें एक बार फिर से प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है और उन्हें इसी स्थान पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा जा सकता है।
4. विराट कोहली:

वर्तमान समय में टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबसे अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली का प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना बिल्कुल तय है। वह लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट में कोई भी शक नहीं लगा सके हैं। इस टेस्ट सीरीज में कोहली इस सूखे को समाप्त करने और भारतीय टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान देने के उद्देश्य से उतरेंगे।
5. केएल राहुल (विकेटकीपर):

केएल राहुल लंबे समय से भारतीय टीम के लिए सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाते थे, लेकिन मध्य क्रम में उनके अच्छे प्रदर्शन के चलते और दक्षिण अफ्रीका दौरे पर विकेटकीपिंग करने के बाद ऐसा लग रहा है कि कप्तान रोहित शर्मा उन्हें बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज प्लेइंग इलेवन में शामिल करेंगे। इसके साथ ही साथ वह मध्य क्रम में बल्लेबाजी करते हुए भी नजर आएंगे।
6. श्रेयस अय्यर:

घरेलू सरजमीं पर इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले शुरुआती 2 टेस्ट मैचों में श्रेयस अय्यर का भी प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना लगभग तय है। हालांकि, टेस्ट क्रिकेट में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है, क्योंकि वह छोटी गेंद के खिलाफ कमजोर नजर आते हैं। लेकिन भारतीय पिचें स्पिन गेंदबाजी के लिए मददगार होती है और ऐसी स्थिति में श्रेयस अय्यर स्पिन के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी करके टेस्ट टीम में अपनी जगह बरकरार रखना चाहेंगे।
7. रविंद्र जडेजा:

वर्तमान समय में लंबे प्रारूप में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर माने जाने वाले रविंद्र जडेजा को भी प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना पूरी तरह से तय है। वह हैदराबाद एवं राजकोट में होने वाले शुरुआती 2 टेस्ट मैचों में अपनी शानदार फील्डिंग, बॉलिंग एवं बैटिंग से भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।
8. रविचंद्रन अश्विन:

लंबे प्रारूप में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिन गेंदबाजों में शुमार रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है। वह अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से एवं निचले क्रम में कुछ महत्वपूर्ण रन जोड़कर भारत की जीत में अहम भूमिका निभा सकते हैं। कप्तान रोहित शर्मा उन्हें अवश्य ही प्लेइंग 11 में जगह देना चाहेंगे ताकि निचले क्रम की बल्लेबाजी मजबूत हो सके और साथ ही साथ उनकी गेंदबाजी की अनुभव का भी टीम को पूरा फायदा मिल सके।
9. जसप्रीत बुमराह:

वर्तमान समय में जसप्रीत बुमराह भारत की तेज गेंदबाजी विभाग का नेतृत्व करते हैं। वह घरेलू परिस्थितियों में अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत की जीत में अहम भूमिका निभा सकते हैं। मुख्य तेज गेंदबाज होने के चलते उनका प्लेइंग 11 में जगह बनाना पूरी तरह से तय है।
10. मोहम्मद सिराज:

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारत को दूसरे टेस्ट मैच में जीत दिलाने में मोहम्मद सिराज ने अहम भूमिका निभाई थी। इसके साथ ही साथ मोहम्मद शमी की अनुपस्थिति में मोहम्मद सिराज भारतीय टीम की तेज गेंदबाजी विभाग के दूसरे मुख्य तेज गेंदबाज रहेंगे। इसीलिए उनका प्लेइंग इलेवन में रहना पूरी तरह से तय है।
11. मुकेश कुमार:

युवा तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर खेली गई 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में अपनी गेंदबाजी से सभी को काफी प्रभावित किया था। हालांकि, दूसरे टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी के चलते उन पर क्रिकेट प्रेमियों का अधिक ध्यान नहीं गया था। इसीलिए कप्तान रोहित शर्मा उन्हें एक बार फिर प्लेइंग इलेवन में जगह देकर उनके अनुभव को और मजबूती देना चाहेंगे।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.