जानिए कब से शुरु होगा IPL 2024 का धूम धड़ाका और किस देश में खेला जाएगा ये प्रतिष्ठित लीग?

आईपीएल के आगामी संस्करण को लेकर फैंस के मन में कई सवाल है।
आईपीएल (IPL 2024) की शुरुआत को लेकर अब तक बीसीसीआई की ओर से कुछ खास खबर नहीं आई है। हालांकि, इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि यह संस्करण भारत में आयोजित होगा। आईपीएल के चेयरमैन अरूण धूमल ने इस खबर की पुष्टि की है। इसके साथ ही साथ यह भी खबर आई है कि पूरा शेड्यूल अलग-अलग हिस्सों में बांटा जा सकता है।
शुरुआत में यह रिपोर्ट आई थी कि 2024 के आम चुनावों के चलते आयोजन स्थल में बदलाव होगा, जिसके लिए यूएई का विकल्प रखा गया था। हालांकि, अब बीसीसीआई और आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल आम चुनाव को ध्यान में रखते हुए स्थानों एवं मैचों के शेड्यूल जारी करेगी।
IPL 2024 कब से शुरू होगा?
आईपीएल 2024 के शुरुआत को लेकर अब तक बीसीसीआई की तरफ से कुछ खास खबर नहीं आई है, लेकिन यह लगभग तय है कि यह मार्च के अंतिम सप्ताह से शुरू होगा। पिछले साल आईपीएल की शुरुआत 31 मार्च से हुई थी और शुक्रवार का दिन था। इस साल भी मार्च के अंतिम शुक्रवार से सीजन शुरू होने की संभावना है। यदि ऐसा होता है तो आईपीएल 2024 का सीजन 29 मार्च से शुरू होगा।
25 जनवरी से 11 मार्च तक घरेलू सरजमीं पर इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के बाद इंग्लैंड और भारतीय टीम के खिलाड़ी आराम करेंगे और फिर अपनी अपनी टीम के कैंप से जुड़ेंगे। यदि 29 मार्च से आईपीएल 2024 शुरू होता है तो फिर उन खिलाड़ियों के पास तैयारी के लिए 17 से 18 दिन का समय रहेगा।
IPL 2024 किस देश में खेला जाएगा?
हाल ही में आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन अरुण धूमल ने इसकी पुष्टि की है कि आईपीएल 2024 सीजन के सभी मैच भारत के अलग-अलग स्थानों में खेले जाएंगे। हालांकि, यह नहीं बताया गया है कि मैच होम-अवे फॉर्मेट में खेले जाएंगे या नहीं! लेकिन फरवरी के दूसरे सप्ताह तक आईपीएल 2024 के मैचों का शेड्यूल जारी होने की संभावना है।
लोकसभा चुनाव के बीच आईपीएल 2024 का शेड्यूल कैसे मैनेज होगा?
साल 2024 का लोकसभा चुनाव अलग-अलग चरणों में संपन्न होगा, जिसके चलते बीसीसीआई और आईपीएल के गवर्निंग काउंसिल के पास उसके अनुसार अलग-अलग मैचों के लिए आयोजन स्थल चुनने का अच्छा विकल्प होगा। उसी के अनुसार आईपीएल 2024 का शेड्यूल भी तय किया जाएगा, ताकि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा सके और खिलाड़ियों एवं टीम मैनेजमेंट को किसी भी प्रकार की समस्या ना उत्पन्न हो सके।
हालांकि, अभी तक चुनाव आयोग की ओर से लोकसभा चुनाव 2024 के आयोजनों की सूची नहीं आई है, लेकिन फिर भी यदि पिछले लोकसभा चुनाव से तुलना करें तो अप्रैल महीने में आम चुनाव शुरू हो सकते हैं और उस समय आईपीएल 2024 की भी शुरुआत हो चुकी रहेगी। यह संभावना जताई जा रही है कि लोकसभा चुनाव की सूची आने के बाद ही बीसीसीआई एवं आईपीएल गवर्निंग काउंसिल आईपीएल 2024 का शेड्यूल जारी करेगी।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.