IND vs ENG 2024: सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची तीसरे टेस्ट के बाद

भारत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा है।
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट में खेला गया, जिसमें भारतीय टीम को 434 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल हुई। यह टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की रनों के मामले में सबसे बड़ी जीत है और इंग्लैंड की किसी भी देश के खिलाफ मिली दूसरी सबसे बड़ी हार भी है। इसके अलावा, यह दूसरी बार हुआ है जब बतौर टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स को लगातार दो मैचों में हार झेलनी पड़ी है। भारत ने इस जीत के साथ 5 मैचों की इस सीरीज में 2-1 की बढ़त भी बना ली है।
इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा, रविंद्र जडेजा, यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान और मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ियों ने भारत के लिए काफी शानदार प्रदर्शन किया और अपनी टीम को एक बड़ी जीत दिलाई। रविंद्र जडेजा ने इस मुकाबले में बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में शानदार शतक जड़ा और साथ ही साथ दोनों पारियों में कुल मिलाकर 7 विकेट भी चटकाए।
दूसरी ओर, पहली पारी में मात्र 10 रन पर आउट होने वाले युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने दूसरी पारी में शानदार 214* रन बनाए। उनकी, शुभमन गिल (91) और सरफराज खान (68*) की बदौलत भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 434/4 पर पारी घोषित की और इंग्लैंड कर सामने 557 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा। जवाब में उतरी इंग्लैंड अंतिम पारी में मात्र 122 रनों पर सिमट गई और उन्हें 434 रनों के बड़े अंतर से हार झेलनी पड़ी।
IND vs ENG 2024: सबसे ज्यादा रन
भारत के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जाययसवाल ने तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में 214* रनों की नाबाद पारी खेली। उन्होंने दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में भी दोहरा शतक जड़ा था। जायसवाल 3 मैचों की 6 पारियों में 545 रनों के साथ इस सीरीज में अब तक सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इसके अलावा, इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट 6 पारियों में 243 रन के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
इंग्लैंड के नंबर 3 बल्लेबाज ओली पोप 6 पारियों में 285 रन के साथ तीसरे स्थान पर हैं। दूसरे टेस्ट मैच में भारत के लिए नंबर 3 पर अपना पहला टेस्ट शतक बनाने वाले शुभमन गिल 252 रनों के साथ चौथे स्थान पर हैं। इसके अलावा, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 240 रनों के साथ इस सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पांचवें स्थान पर हैं।
IND vs ENG 2024: 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज
यशस्वी जायसवाल (भारत) – 545 रन
बेन डकेट (इंग्लैंड) – 288 रन
ओली पोप (इंग्लैंड) – 285 रन
शुभमन गिल (भारत) – 252 रन
रोहित शर्मा (भारत) – 240 रन
IND vs ENG 2024: सबसे ज्यादा विकेट
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इस सीरीज में अब तक काफी शानदार प्रदर्शन किया है और भारत की वापसी कराने में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने 3 मैचों में अब तक 17 विकेट लिए हैं और भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में पहले स्थान पर हैं।
इंग्लैंड के बाएं हाथ के स्पिनर टॉम हार्टले 3 मैचों में 16 विकेट के साथ इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं। तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में 5 विकेट लेने वाले भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा 12 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर हैं। इसके अलावा, इंग्लैंड के युवा स्पिनर रेहान अहमद और भारतीय अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के नाम मौजूदा टेस्ट सीरीज में अब तक 11-11 विकेट दर्ज हैं।
IND vs ENG 2024: 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज
जसप्रीत बुमराह (भारत) – 17 विकेट
टॉम हार्टले (इंग्लैंड) – 16 विकेट
रविंद्र जडेजा (भारत) – 12 विकेट
रेहान अहमद (इंग्लैंड )- 11 विकेट
रविचंद्रन अश्विन (भारत) – 11 विकेट
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- LSG vs DC Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 40, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL में विराट कोहली की पांच सबसे बड़ी पारियां
- KKR vs GT Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 39, IPL 2025 (Indian T20 League)
- WWE WrestleMania 41 Night 2: भारत में कब, कहां और कैसे देखें?
- MI vs CSK Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 38, IPL 2025 (Indian T20 League)